Q(1).
‘विश्व जैव ईंधन दिवस’ कब मनाया गया है ?
(A)
08 अगस्त
(B)
10 अगस्त
(C)
09 अगस्त
(D)
12 अगस्त
Show Answer
Show Notes
Important Points:
यह दिवस 10 अगस्त को ईधन के अपरंपरागत स्रोतों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है जो जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में काम कर सकते हैं
Related Notes:
August 2024 Important Days
01 Aug- राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस, World Lung Cancer Day
02 Aug- दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस
03 Aug- भारतीय अंगदान दिवस
04 Aug- अमेरिकी तट रक्षक दिवस
05 Aug- अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस
06 Aug- हिरोशिमा दिवस दिवस
07 Aug- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, राष्ट्रीय भाला फेंक
09 Aug- नागासाकी दिवस, विश्व आदिवासी दिवस
10 Aug- विश्व शेर दिवस
Q(2).
किसे भारत का अगला कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है ?
(A)
टीवी सोमनाथन
(B)
उदित त्यागी
(C)
आशीष खा
(D)
प्रवीण तोगड़िया
Show Answer
Q(3).
किस राज्य के मुख्यमंत्री ने MSME के लिए IACC के उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया है ?
(A)
हरियाणा
(B)
राजस्थान
(C)
गुजरात
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Show Notes
Important Points:
CAG ग्रीश चन्द्र मुर्मू ने गुजरात के राजकोट में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑडिट ऑफ़ लोकल गवर्नेस का उद्घाटन किया है
‘भारत ओलंपिक अनुसंधान केंद्र’ का उद्घाटन गांधीनगर में किया गया है
गुजरात ने अधिकतम पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के लिए पुरस्कार जीता है
गुजरात में स्थित स्मृतिवन स्मारक संग्रहालय को UNESCO के प्रिक्स पुरस्कार के लिए चुना गया है
गुजरात सरकार ने शिखा रिफॉर्म ऑनलाइन शिक्षण मंच लांच किया है
राजकोट स्टेडियम का नाम निरंजन शाह के नाम पर रखा गया
गुजरात के फल ‘कच्छी खरेक’ को GI टैग मिला है
Q(4).
किसे लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में ‘पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड’ से नवाजा गया है ?
(A)
अक्षय कुमार
(B)
रणवीर कपूर
(C)
आमिर खान
(D)
शाहरुख़ खान
Show Answer
Q(5).
किस मंत्रालय के दिव्यांगजन अभियान दल ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया है ?
(A)
विदेश मंत्रालय
(B)
शिक्षा मंत्रालय
(C)
रक्षा मंत्रालय
(D)
ग्रह मंत्रालय
Show Answer
Q(6).
भारत के सहयोग से किस देश में तीन प्रमुख पेट्रोल परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा ?
(A)
नेपाल
(B)
बांग्लादेश
(C)
जापान
(D)
अमेरिका
Show Answer
Q(7).
किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘भारत के 75 महान क्रांतिकारी’ का विमोचा किया गया है ?
(A)
मेघना अहलावत
(B)
कल्पना किलवाला
(C)
डॉ भीम सिंह
(D)
अनीश सिंह
Show Answer
Show Notes
Important Points:
डॉ आर बालसुब्रमन्यम के द्वारा लिखित पुस्तक ‘पॉवर विदिनः द लीडरशिप लिगेसी ऑफ़ नरेंद्र मोदी’ का विमोचन हुआ है
दुव्वुरी सुब्बाराव ने ‘जस्ट ए मार्सिनरी’ नाम से अपना संस्मरण लांच किया है
गोटवाया राजपक्षे ने ‘द कॉन्सपिरेंसी’ नामक पुस्तक का अनावरण किया है
आर आश्विन की आत्मकथा ‘आई हैव द स्ट्रीट्सः ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी’ लांच हुयी है
आलिया भट्ट ने बच्चों की किताब ‘द एडवेंचर्स ऑफ़ एड-ए-मम्माः एड फाइंड्स ए होम’ का विमोचन किया है
अल्पना किलावाला के द्वारा लिखित किताब ‘ए फ्लाई ऑन द आरबीआई वॉल’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ
Q(8).
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहाँ ‘द होर्ता शो’ में भागीदारी की है ?
(A)
अफगानिस्तान
(B)
तिमोर लेस्ते
(C)
इंडोनेशिया
(D)
साउथ अफ्रीका
Show Answer
Q(9).
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने किसे ओलंपिक आर्डर से सम्मानित किया है ?
(A)
पीटी ऊषा
(B)
अनिल संघवी
(C)
अभिनव बिंद्रा
(D)
सानिया मिर्जा
Show Answer
Q(10).
किसे बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरून इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस रिपोर्ट में शीर्ष स्थान मिला है ?
(A)
दिलीप अवस्थी
(B)
रौशनी नादर मल्होत्रा
(C)
मेघना अहलावत
(D)
दिशा अग्नोत्री
Show Answer
Ans: (B)
रौशनी नादर मल्होत्रा
Q(11).
किस देश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने इस्तीफा दिया है ?
(A)
भूटान
(B)
ऑस्ट्रेलिया
(C)
बांग्लादेश
(D)
सिंगापुर
Show Answer
Q(12).
किस कंपनी के पूर्व CEO ‘सुसान वोज्सकी’ का निधन हुआ है ?
(A)
Youtube
(B)
TCS
(C)
फेसबुक
(D)
विप्रो
Show Answer
Q(13).
भारत और किस देश ने UPI से भुगतान के लिए MoU साइन किया है ?
(A)
इस्राइल
(B)
मालदीव
(C)
बांग्लादेश
(D)
कनाडा
Show Answer
Q(14).
पेरिस ओलंपिक में पदक तालिका में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?
(A)
67वें
(B)
27वें
(C)
71वें
(D)
48 वें
Show Answer
Q(15).
विदेश सचिव विक्रम मिस्री किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं ?
(A)
जापान
(B)
नेपाल
(C)
सिंगापुर
(D)
श्रीलंका
Show Answer
Existing Comments
No comments yet.