Ad Blocker Detected!
हमारी वेबसाइट को चलाने के लिए विज्ञापन महत्वपूर्ण हैं। कृपया अपने Ad Blocker को Disable करके हमारा Support करें।
इससे हमें और भी बेहतर Content प्रदान करने में मदद मिलेगी।
कृपया Ad Blocker को बंद करें और पेज को रिफ्रेश करें।
By Vikas
नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट GKTodayHindi.com पर। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 08, 09, 10 अगस्त 2024 के करंट अफेयर्स के 35+ प्रश्न। ये प्रश्न आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। हर एक प्रश्न के साथ आपको इसका प्रैक्टिस सेट भी दिया गया है, जिससे आप अपनी तैयारी और मजबूत कर सकते हैं। आइए, शुरू करते हैं!
केंद्र सरकार ने कहाँ नए ‘मोर अभ्यारण्य’ की घोषणा की है ?
(A). असम
(B). कर्नाटक
(C). राजस्थान
(D). मध्य प्रदेश
Ans:- कर्नाटक
किस देश की प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है ?
(A). अफगानिस्तान
(B). पाकिस्तान
(C). बांग्लादेश
(D). श्रीलंका
Ans:- बांग्लादेश
किसे SA20 लीग का एम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?
(A). एमएस धोनी
(B). दिनेश कार्तिक
(C). युवराज सिंह
(D). विराट कोहली
Ans:- दिनेश कार्तिक
कौनसी राज्य सरकार सभी फसलों की खरीद ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ पर करेगी ?
(A). हरियाणा
(B). पश्चिम बंगाल
(C). हरियाणा
(D). केरल
Ans:- हरियाणा
किस राज्य को ‘जीवनदान पुरस्कार’ मिला है ?
(A). असम
(B). पंजाब
(C). आंध्र प्रदेश
(D). दिल्ली
Ans:- आंध्र प्रदेश
कौन तीसरे ‘वॉयस ऑफ़ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा ?
(A). साउथ अफ्रीका
(B). भारत
(C). भूटान
(D). इजरायल
Ans:- भारत
कहाँ सबसे अधिक लोगों द्वारा डमरू बजाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है ?
(A). मुंबई
(B). लखनऊ
(C). उज्जैन
(D). भोपाल
Ans:- उज्जैन
आपदा प्रबंधन बीमा कराने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है ?
(A). हिमाचल प्रदेश
(B). नागालैंड
(C). आंध्र प्रदेश
(D). पश्चिम बंगाल
Ans:- नागालैंड
मिस नेपाल वर्ल्ड 2024 का खिताब किसने जीता है ?
(A). मेघना नायडू
(B). अर्पिता सोवते
(C). आशमा कुमारी केसी
(D). दीपा मेहता
Ans:- आशमा कुमारी केसी
भारत ने किस देश की जल विद्युत परियोजना के लिए 5000 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं?
(A). नेपाल
(B). मालदीव
(C). रूस
(D). बांग्लादेश
Ans:- नेपाल
पेरिस ओलंपिक में किसने टेनिस में पहला गोल्ड मैडल जीता है ?
(A). सात्विक साईराज
(B). रोजर सैंज
(C). नोवाक जोकोविच
(D). एगा स्वातिक
Ans:- नोवाक जोकोविच
कहाँ ‘विरासत’ प्रदर्शनी शुरू हुयी है ?
(A). नागपुर
(B). अमृतसर
(C). कोलकाता
(D). नई दिल्ली
Ans:- नई दिल्ली
कौन दक्षिण कोरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाली संयुक्त राष्ट्र कमान में शामिल हुआ है ?
(A). साउथ अफ्रीका
(B). ब्राजील
(C). जर्मनी
(D). इटली
Ans:- जर्मनी
किस हाईकोर्ट ने धरा 77-A को असंवैधानिक घोषित किया है?
(A). मद्रास हाईकोर्ट
(B). कोलकाता हाईकोर्ट
(C). दिल्ली हाईकोर्ट
(D). मुंबई हाईकोर्ट
Ans:- मद्रास हाईकोर्ट
‘अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस’ कब मनाया गया है ?
(A). 03 अगस्त
(B). 05 अगस्त
(C). 04 अगस्त
(D). 06 अगस्त
Ans:- 05 अगस्त
वहुपक्षीय वायु अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ कहाँ शुरू हुआ?
(A). महाराष्ट्र
(B). तमिलनाडु
(C). गुजरात
(D). पश्चिम बंगाल
Ans:- तमिलनाडु
BIMSTEC बिजनेस शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौनसा देश कर रहा है?
(A). अफगानिस्तान
(B). मालदीव
(C). भारत
(D). सिंगापुर
Ans:- भारत
किसने ई-साक्ष्य, न्याय सेतु, न्याय श्रुति और ई- समन ऐप को लांच किया है?
(A). राजनाथ सिंह
(B). अमित शाह
(C). द्रौपदी मुर्मू
(D). ओम बिरला
Ans:- अमित शाह
कहाँ की विधान सभा में अनुसूचित जनजाति आरक्षण के लिए विधेयक पेश किया गया?
(A). गोवा
(B). पश्चिम बंगाल
(C). गुजरात
(D). हिमाचल प्रदेश
Ans:- गोवा
किस राज्य सरकार ने वनों और पश्चिमी घाटों में अतिक्रमण हटाने के लिए टास्क फ़ोर्स का गठन किया है?
(A). सिक्किम
(B). असम
(C). कर्नाटक
(D). पंजाब
Ans:- कर्नाटक
किस देश के ‘डेकिन विश्वविद्यालय’ ने गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपना कैंपस स्थापित किया है?
(A). अमेरिका
(B). ऑस्ट्रेलिया
(C). कनाडा
(D). ब्राजील
Ans:- ऑस्ट्रेलिया
इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
(A). 3.20%
(B). 6.10%
(C). 7.50%
(D). 8.50%
Ans:- 7.50%
बांग्लादेश हिंसा के कारण भारत के किस राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है?
(A). सिक्किम
(B). मणिपुर
(C). उत्तर प्रदेश
(D). राजस्थान
Ans:- मणिपुर
पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में भारत की ध्वज वाहक कौन होंगी?
(A). नीरज चोपड़ा
(B). मीराबाई चानू
(C). मनु भाकर
(D). दीपक दहिया
Ans:- मनु भाकर
किसने डेटा प्रबंधन के लिए ‘निवाहिका’ वेब पोर्टल लांच किया है?
(A). NIT कालीकट
(B). IIT गुवाहाटी
(C). IIT कोलकाता
(D). IIT मुंबई
Ans:- NIT कालीकट
किस देश के पूर्व बल्लेबाज ‘ग्राहम थॉर्प’ का निधन हुआ है?
(A). USA
(B). न्यूजीलैंड
(C). इंग्लैंड
(D). साउथ अफ्रीका
Ans:- इंग्लैंड
NCW ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए ‘डिजिटल शक्ति केंद्र’ कहाँ शुरू किया है?
(A). नागपुर
(B). भोपाल
(C). कानपुर
(D). नई दिल्ली
Ans:- नई दिल्ली
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(A). ब्राजील
(B). इस्राइल
(C). फिजी
(D). कनाडा
Ans:- फिजी
‘हिरोशिमा दिवस’ कब मनाया गया है?
(A). 04 अगस्त
(B). 06 अगस्त
(C). 05 अगस्त
(D). 07 अगस्त
Ans:- 06 अगस्त
ख़बरों में रहा पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(A). असम
(B). पश्चिम बंगाल
(C). उत्तर प्रदेश
(D). अरुणाचल प्रदेश
Ans:- असम
किसने ‘युद्ध नारा’ पुस्तक लिखी है?
(A). हरिवंश राय बच्चन
(B). चंद्रकांत देशमुख
(C). आनंद कुमार
(D). चेतन भगत
Ans:- चंद्रकांत देशमुख
भारत की ‘स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगाँठ’ कब मनाई गई?
(A). 15 अगस्त 2024
(B). 15 अगस्त 2023
(C). 14 अगस्त 2024
(D). 14 अगस्त 2023
Ans:- 15 अगस्त 2023
पंजाब नेशनल बैंक के नए CEO कौन बने हैं?
(A). ए.के. गोयल
(B). चंद्रशेखर गुप्ता
(C). सौरभ शर्मा
(D). रवि जोशी
Ans:- ए.के. गोयल
अंतरराष्ट्रीय कुत्ता दिवस कब मनाया गया?
(A). 01 अगस्त
(B). 04 अगस्त
(C). 02 अगस्त
(D). 06 अगस्त
Ans:- 01 अगस्त
भारत का पहला महिला एकल आल्पाइन स्कीयर कौन बना?
(A). उर्मिला वांगचुक
(B). कंचन कौर
(C). शिवानी यादव
(D). रश्मि शर्मा
Ans:- उर्मिला वांगचुक
किस राज्य में ‘नरेंद्र मोदी’ की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया?
(A). उत्तर प्रदेश
(B). गुजरात
(C). महाराष्ट्र
(D). राजस्थान
Ans:- गुजरात
वित्त मंत्रालय ने किसको ‘आर्थिक सलाहकार’ नियुक्त किया है?
(A). सुमन शर्मा
(B). राजीव कुमार
(C). संजय चौरसिया
(D). अमित शाह
Ans:- राजीव कुमार
किसे ‘दक्षिण अफ्रीका का सर्वोच्च पुरस्कार’ दिया गया?
(A). जैकब जुमा
(B). नलदी पांडी
(C). प्रेसीडेंट रामफोसा
(D). टेंबोंक्वा मलालु
Ans:- प्रेसीडेंट रामफोसा
प्रेरणादायक पुस्तक ‘विजयी दृष्टिकोण’ किसने लिखी है?
(A). सुमित शर्मा
(B). शिवानी शर्मा
(C). रितेश कुमार
(D). साक्षी चोपड़ा
Ans:- साक्षी चोपड़ा