Q(1). 
                                                                अंतर्राष्ट्रीय स्मृति दिवस कब मनाया गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            25 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            27 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            26 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            28 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
01 Jan- DRDO का 66वां स्थापना दिवस 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(2). 
                                                                हाल ही में किस भारतीय कंपनी को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से जेनरिक दवाओं के लिए मंजूरी मिली है                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            मेडसायर                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            जायडस                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            अल्ट्रासोरा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            बिटजन                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
जायडस लाइफसाइंसेज को हाल ही में पोस्टहपॅटिक न्यूरलिगा से सम्बंधित जेनेरिक दवा की मार्केटिंग के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ‘यूएसएफडीए’ से अंतिम मंजूरी मिल गई है. इसके तहत 
कंपनी गैवापेंटिन टेवलेट का प्रोडक्शन और मार्केटिंग कर सकेगी, जायडस, गेवापेंटिन टेबलेट के लिए यह अधिकार हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी है. 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(3). 
                                                                हाल ही में यूनिकॉर्न बनने वाली भारत की पहली ‘AI Company’ कौनसी बनीं है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            KRUTRIM                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            Daydaz                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            भारत AI                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            गरुण                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
ओला के दूरदर्शी भाविश अग्रवाल ने क्रुट्रिम के लिए 50 मिलियन डॉलर सुरक्षित किए। 
भाविश अग्रवाल द्वारा सह-स्थापित क्रुट्रिम तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरा है। 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(4). 
                                                                हाल ही में ‘नॉर्मन ज्विसन’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            निर्देशक                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            विज्ञानिक                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            इतिहासकार                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            कार्टूनिस्ट                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(5). 
                                                                हाल ही में किसे वायुसेना पदक से सम्मानित किया गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            निकिता मल्होत्रा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            शालिनी कौशिक                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            आरती विष्ट                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            मेडिसन मार्ग                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                
                                                                    Ans: (A)  
                                                                    निकिता मल्होत्रा                                                                
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
“मिस अमेरिका 2024′ का ताज मेडिसन मार्ग ने जीता है 
घुड़सवारी के लिए अर्जुन अवार्ड’ पाने वाली पहली पहली भारतीय महिला दिव्यकृति सिंह बनीं है 
चीनी उद्योग में सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण अधिकारी का पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला दीपा भंडारे बनीं है 
प्रसिद्ध बंगाली लेखक शीशैवु मुख्योपाध्याय को 2023 कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार मिला 
एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार से वी आर कंबोज को सम्मानित किया गया है 
ISRO के VR ललितबिका वैज्ञानिक को फ्रांस के शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(6). 
                                                                हाल ही में DGCA ने किस विमान कंपनी पर 1.1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            जेट एयरवेज                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            एयर इंडिया                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            बोइंग                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            एयर बस                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(7). 
                                                                हाल ही में भारत और किस देश ने रक्षा औद्योगिक साझेदारी के लिए रोडमैप अपनाया है?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            कनाडा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            इजरायल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            भारत                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            फ्रांस                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
फ्राम में तमिल कवि तिरुब्ल्लुवर की प्रतिमा का उद्घाटन हुआ
फ्रांस ने स्कूलों में महिलाओं के अचावा पोशाक पहनने पर प्रतिबंध लगाया
भारत फ्रांस के मार्सिल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा
प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान बैंड क्रीम ऑफ़ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(8). 
                                                                हाल ही में कितने भारतीय वैज्ञानिकों को यूके का प्रतिष्ठित ब्लावाटनिक पुरस्कार मिला है?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            तीन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            आठ                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            सात                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            पांच                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(9). 
                                                                हाल ही में खेल केंद्र’ के उद्घाटन के लिए किस राज्य सरकार ने अभिनव बिंद्रा के साथ साझेदारी की है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            उत्तर प्रदेश                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            असम                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            केरल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            कर्नाटक                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
असम के राज्य परिवहन निगम ने भारत की पहली 100% इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी शुरू की है 
उल्फा गुट और असम सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है 
8वां ब्रह्मपुत्र वेली फिल्म फेस्टिवल गुवाहाटी में हुआ है 
अमृत वृक्ष आंदोलन के लिए असम के मुख्यमंत्री को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(10). 
                                                                हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            युक्रेन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            फ्रांस                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            ओमान                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            सिंगापुर                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(11). 
                                                                हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस कब मनाया गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            24 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            26 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            25 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            27 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस (International Customs Day – ICD) हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन सीमा शुल्क अधिकारियों और एजेंसियों की भूमिका को पहचानने और काम की परिस्थितियों और चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मनाया जाता है जो सीमा शुल्क अधिकारियों को अपनी नौकरी में सामना करना पड़ता है।  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(12). 
                                                                हाल ही में भारत फ्रांस और किस देश ने अरब सागर के ऊपर ‘डेजर्ट नाईट’ हवाई अभ्यास किया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            श्रीलंका                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            रूस                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            बांग्लादेश                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            UAE                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
‘डेजर्ट नाइट’ का मुख्य फोकस भाग लेने वाले देशों की वायु सेनाओं के बीच तालमेल और अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना था। इस अभ्यास का उद्देश्य परिचालन रणनीति की साझा समझ को बढ़ावा देना और जटिल हवाई परिदृश्यों में समन्वय को बढ़ाना है 
भारत सरकार UAE में ‘भारत पार्क’ बनाने की योजना बना रही है 
भारत और UAE के बीच डेजर्ट साइक्लोन 2024 सैन्य अभ्यास राजस्थान के थार में आयोजित किया गया 
प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे 
दुनियां के सबसे बड़े सिंगल साइट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन UAE में किया गया 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(13). 
                                                                हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने कहाँ वर्चुअल मोड़ से ‘ई-बसों’ का उद्घाटन किया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            चेन्नई                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            जम्मू                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            दिल्ली                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            लखनऊ                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
भारतीय वायुसेना ने जम्मू कश्मीर में ‘ऑपरेशन सर्वशक्ति’ लांच किया 
पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर बना है 
अटल डुल्लू को जम्मू कश्मीर का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया 
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड जिले के ‘केसर’ को GI टैग मिला है 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(14). 
                                                                हाल ही में ICC ने किस भारतीय खिलाड़ी को ‘पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2023’ घोषित किया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            मोहम्मद शमी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            विराट कोहली                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            रोहित शर्मा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            रविंद्र जडेजा                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
अफ्रीकी देश कांगो में हिंसक प्रदर्शन में गोली लगने से राजस्थान के दो वीर सपूत शिशुपाल सिंह और सांवलाराम विश्नोई शहीद हो गए 
बीएसएफ के दोनों जवान यूएन के शांति मिशन पर कांगो गए थे. 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर बने हैं। 
सूर्यकुमार यादव ने सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर का अवार्ड जीता है। 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुने गये हैं। 
दिसंबर माह के ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ पैट कमिंस & दीप्ति शर्मा बने हैं 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(15). 
                                                                किसने पहला अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिताब जीता है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            श्रीजा अकुला                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            रोहन बोपन्ना                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            अश्वनी चिनप्पा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            सानिया मिर्जा                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
भारत की दो बार की नेशनल चैंपियन श्रीजा अकुला (Sreeja Akula) WTT फीडर कॉर्पस क्रिस्टी में विजेता बनीं 
ये उनके करियर का यह पहला इंटरनेशनल खिताब है 
अमेरिका की लिली झांग (Lily Zhang) को सीधे सेटों में मात देकर श्रीजा ने यह टूर्नामेंट जीता. 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(16). 
                                                                हाल ही में BSF के किस जवान को मरणोपरांत ‘राष्ट्रपति पदक’ मिला है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            शिशुपाल सिंह                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            सांवला राम विश्नो                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            उपर्युक्त दोनों                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            इनमे से कोई नही                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
‘मिस अमेरिका 2024’ का ताज मैडिसन मार्श ने जीता है 
घुड़सवारी के लिए ‘अर्जुन अवार्ड’ पाने वाली पहली पहली भारतीय महिला दिव्यकृति सिंह बनीं हैं 
चीनी उद्योग में सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण अधिकारी का पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला दीपा भंडारे बनीं 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(17). 
                                                                हाल ही में किसने 43 साल में सबसे उम्रदराज पुरुष युगल विश्व नंबर 1 बनकर इतिहास रच दिया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            रॉजर फेडरर                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            डिंग लेरेन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            डी गुकेश                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            रोहन बोपन्ना                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) टेनिस इतिहास में सबसे उम्रदराज (43 साल) वर्ल्ड के नंबर 1 खिलाड़ी (Rohan Bopanna Oldest First-Time World No. 1) बन गए 
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए और इतिहास में सबसे उम्रदराज एटीपी युगल नंबर । 
भारतीय टेनिस स्टार ने अमेरिका के राजीव राम को पछाड़कर नया रिकॉर्ड बनाया। 
राजीव राम अक्तूबर 2022 में 38 साल की उम्र में अपने करियर में 
पहली बार ग्रेट ब्रिटेन के साथी जो सैलिसबरी को पीछे छोड़कर पहली बार शीर्ष पर पहुंचे थे। 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(18). 
                                                                देश में पहली बार नाइट्रोजन गैस से सजा-ए-मौत दी गयी है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            इटली                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            कनाडा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            रूस                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            अमेरिका                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	अमेरिका में साल 1980 के दशक से जहरीला इंजेक्शन देकर सजा-ए-मौत दी जा रही है, इससे हार्ट काम करना बंद कर देता है, लेकिन कई राज्यों में इस तरीके से एक समस्या देखी जा रही है। नाइट्रोजन गैस से सजा-ए-मौत का समर्थन करने वाले लोगों का कहना है कि इसे बिना दर्द हुए जान जाती है। स्टार्टअप फंडिंग वैश्विक रैंकिंग 2023 में अमेरिका शीर्ष पर रहा है भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ उमरोई (मेघालय) में हुआ है फिनटेक यूनिकॉर्न के मामले में USA शीर्ष पर रहा है भारत के बाहर ‘डॉ भीमराव अंबेडकर’ की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण मैरीलैंड (अमेरिका) में किया गया  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(19). 
                                                                हाल ही में किसने शतरंज में चार बार की महिला विश्व चैंपियन चीन की वेनजुनजू को हराया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            अरेंका सबलिंका                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            आर प्रग्नानंद                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            मैग्नस कार्लसन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            रोहन बोपन्ना                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	विश्वनाथ आनंद को पीछे छोड़कर भारत के नंबर 01 शतरंज खिलाड़ी आर प्रग्नानंद बने हैं टाटा स्टील शरंज टूर्नामेंट अभी नीदरलैंड में चल रहा है, ये पुरुष और महिला दोनों खिलाडियों के लिए होता है  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(20). 
                                                                भारत का दूसरा BLF संचार स्टेशन कहाँ बनेगा ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            तेलंगाना                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            गुजरात                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            आंध्र प्रदेश                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            कर्नाटक                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	तेलंगाना का विकाराबाद जिला 2027 तक भारत के दूसरे बहुत कम आवृत्ति (वीएलएफ) संचार स्टेशन की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह जहाजों और पनडुब्बियों के साथ नौसैनिक संचार के लिए महत्वपूर्ण है पहला तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के विजयनारायणम में INS कट्टाबोम्मन है, जो 1990 में शुरू किया गया था। सिमलीपाल टाइगर रिजर्व दुनियां में जंगली बाघों का एकमात्र घर है  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(21). 
                                                                हाल ही में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            23 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            25 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            24 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            26 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन मनाया जाता है। 
	राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है 
	राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने की शुरुआत तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पहली बार माल 2011 में की थी। 
 
01 Jan- DRDO का 66वां स्थापना दिवस 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(22). 
                                                                हाल ही में किस राज्य के ‘मोनपा हैंडमेड कागज़’ को GI Tag मिला है?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            बिहार                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            पश्चिम बंगाल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            अरुणाचल प्रदेश                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            गुजरात                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	NABARD जिला विकास प्रबंधक कसा रोष ने अरुणाचल प्रदेश के 12 उत्पातों को ज्योग्राफिकल इडिकेशन (GI) टेग मिलने की घोषणा की। जब तक अरुणाचल प्रदेश के कुल 18 उत्पादों को टेग मिल चुका है। तरुणाचान प्रदेश के उत्पादों में अपातानी, भोनपा, जादि, गेलो, ताई खामती, न्यीशी वख, सिंगको फाला (सिंगको चाय) को देग मिल अरुणाचल प्रदेश के आदि केफिर (अदरक), हस्त निर्मित कालीन (तिब्बती निवासियों द्वार) और पांचो शिल्प को GI टेग मिला पवन कुमार सेन को अरुणाचल प्रदेश का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(23). 
                                                                हाल ही में सऊदी अरब अपना पहला ‘अल्कोहल स्टोर’ कहाँ खोलेगा ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            मास्कट                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            रियाद                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            तेहरान                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            कतर                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(24). 
                                                                हाल ही में कितने व्यक्तियों को ‘पद्म विभूषण पुरस्कार’ के लिए चुना गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            03                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            04                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            05                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            06                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(25). 
                                                                हाल ही में देश की सर्वश्रेष्ठ जूनियर विमेंस क्रिकेट प्लेयर कौन बनीं ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            सतीश कौशिक                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            हरमन देसाई                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            अभिलाषा शर्मा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            सौम्या तिवारी                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	ICC मेंस 1201 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवाई करने जीता है दिसंबर माह के ICC पलेयर ऑफ द मंध पेट कमिंस & टोप्ति शर्मा बने हैं व्युनिटी एथलीट ऑफ द ईयर 2023 विराट कोहली को चुना गया IPI. इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा BCCI ने एमएस धोनी की जर्सी को रिटाधर करने का फैसला किया है  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(26). 
                                                                25 जनवरी को किस राज्य का ‘स्थापना दिवस’ मनाया गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            बिहार                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            कर्नाटक                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            केरल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            हिमाचल प्रदेश                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह मुखा ने रामपुर में हिमाचल प्रदेश के 54वें राज्य दिवस की अध्यक्षता की भारत की आजादी के बाद हिमाचल प्रदेश मुख्य आयुक्त के रूप में 15 अप्रैल, 1948 को अस्तित्य में आया था उस समय इसे 30 पहाड़ी रियासतों को मिलाकर बनाया गया था। 01 नवंबर 1956 को इसे केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया गया 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश भारत का 18वां राज्य बना था। विंटर कार्निवाल जिमला में हुआ है हिमाचल प्रदेश सरकार ने विद्यालय विकास में सामूहिक योगदान को बढ़ावा देने के लिए अपना विद्यालय कार्यक्रमः शुरू किया हिमाचल प्रदेश के हट्टी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला है अनाथ बच्चों के लिए योजना बनाने वाला पहला राज्य हिमाचल प्रदेश बना है हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल वैन कार्यक्रम शुरू किया हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाने के लिए सवाल योजना’ शुरू की  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(27). 
                                                                किसे सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            ज. प्रसन्ना वी वराले                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            सेख मुहम्मद                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            ज. कपिल मिश्र                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            एच जे कनिया                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                
                                                                    Ans: (A)  
                                                                    ज. प्रसन्ना वी वराले                                                                
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	जस्टिस प्रसन्न वी वराले का जन्म 23 जून, 1962 को कर्नाटक के निपाणी में हुआ कर्नाटक हाईकोर्ट चीफ जस्टिस इमन्ना की काले ने गुरुवार (25 जनवरी) को सुधीम कोर्ट के कल के तौर पर सपत्र ली। भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड में जस्टिस पराले को नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक समारोह में शपथ दिलाई। अस्टिम कराते की नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ 34 जज बन गाए हैं। NLC इंडिया लिमिटेड के नए वित्त निदेशक प्रसन्न कुमार आचार्य बने जिनेवा में WTO में भारत के राजदूत के रूप में संधिन पांडियन को नियुक्त किया गया भारतीय ओलंपिक संघ ने रघुराम अभ्यर को CEO नियुक्त किया है  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(28). 
                                                                75वें गणतंत्र दिवस पर किस देश के राष्ट्रपति चीफगेस्ट बने ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            कनाडा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            अमेरिका                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            जर्मनी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            फ्रांस                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
ऐसा छठी बार है जब कोई फ्रांसीसी राष्ट्रपति चीफ गेस्ट बना है। 
फ्रांस में तमिल कवि तिरुव्स्न्तुवर की प्रतिमा का उद्घाटन हुआ 
भारत फ्रांस के मार्सिल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा 
फ्रांस ने स्कूलों में महिलाओं के अवाया पोशाक पहनने पर प्रतिबंध लगाया 
प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के सर्वोच्य सम्मान की ओरलीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(29). 
                                                                पंचायतहस्तांतरण पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन कहाँ किया गया है?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            गोवा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            गुजरात                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            राजस्थान                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            उत्तर प्रदेश                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
सचिव विवेक भारद्वाज ने गोवा में पंचायतों के हस्तांतरण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का उद्घाटन किया है 
गोवा में 10वीं शताब्दी का कदय शिलालेख मिला है 
गोवा के ‘काजू’ को G1 Tag मिला है 
गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘स्वयंपूर्ण ई बाजार’ लांच किया भारत का पहला लाइटहाउस उत्सव गोवा में हुआ है 
 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(30). 
                                                                किसे प्रतिष्ठित ‘फ्रीडम ऑफ़ द सिटी ऑफ़ लंदन’ पुरस्कार मिला है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            आरती नारायण                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            मेघना अहलावत                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            अजीत मिश्रा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            दीप दस                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक प्रमुख वकील अजीत मित्रा को कानूनी और सार्वजनिक क्षेत्रों में उनके कूष्ट योगदान के लिए प्रतिडित “फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन से सम्मानित किया गया है। एक प्रेस बयान के अनुसार यूके इंडिया लीगाल पार्टनरशिप (यूकेमाईएलपी) के संस्थापक और अध्यक्ष मिश्रा को 23 जनवरी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। “मिस अमेरिका 2024′ का ताज मेडिसन मार्श ने जीता है |  घुड़सवारी के लिए ‘अर्जुन अवार्ड’ पाने वाली पहली पहली भारतीय महिला दिव्यकृति सिंह बनीं हैं | चीनी उद्योग में सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण अधिकारी का पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला दीपा भंडारे प्रसिद्ध बंगाली लेखक शीशेद मुख्योपाध्याय को 2023 कुवेम्प राष्ट्रीय पुरस्कार मिला | एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार में वी आर कंडोज को सम्मानित किया गया है | ISRO के VR ललितचिका वैज्ञानिक को फ्रांस के शेचेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया | जी 20 शिखर सम्मेलन में श्रीनिवास नाइक ने मनोवल आइकॉन अवार्ड जीता |  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(31). 
                                                                किस राज्य के मयूरभंज में दुनियां की पहली मेलानिस्टिक टाइगर सफारी स्थापित की जायेगी ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            ओडिशा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            केरल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            गुजरात                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            हिमाचल प्रदेश                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सिभिलियाल टाइगर रिजर्व के पास दुनिया की पहली अनेक टाइगर सफारी की पोजना का अनावरण किया। इस दुरदर्शी परियोजना का उद्देश्य पर्यटकों और आतंत्कों को मेलानिस्टिक बाघों की एक दुर्लभ झलक प्रदान करना है, जिन्हें आमतौर पर जाने बाप के रूप में जाना जाता है, जिन्हें हाल ही में सिमिलिपाल नेशनल पार्क में देखा गया है। सिमलीपाल टाइगर रिजर्व दुनियां में जंगली बाघों का एकमात्र पर है ओडिशा के रेड आंट चटनी (काई चटनी) को GI टैग मिला है ओडिशा की मनीषा पाड़ी भारत की पहली Woman Aide De Camp बनीं है एशिया के सबसे बड़े ओपन एयर वार्षिक व्यापार मेले ‘वाली यात्रा’ का उद्घाटन कटक (ओडिशा) में हुआ ओडिशा के केंद्रपाडा रमवली को GI टेग मिला  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(32). 
                                                                हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            22 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            24 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            23 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            26 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए इसे मनाया जाता है और मानव जीवन में शिक्षा जैसे अहम किरदार को समझाने के लिए इस दिन दुनियाभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 
इस बार ‘स्थायी शांति के लिए सीखना (learning for lasting peace)’ की श्रीम पर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जा रहा है। 
3 दिसंबर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा पारित एक प्रस्ताव द्वारा 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में घोषित किया गया था। 
इसके बाद 24 जनवरी, 2019 को पहला अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया और फिर हर साल इसे अंतर्राष्ट्रीय तौर पर मनाया जाने लगा। 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(33). 
                                                                हाल ही में किस देश की जनसंख्या में लगातार दूसरे वर्ष कमी आयी है?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            पाकिस्तान                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            अमेरिका                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            चीन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            भारत                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
2023 में लगातार दूसरे वर्ष चीन की जनसंख्या में गिरावट आई, 2.75 मिलियन घटकर 1.409 बिलियन हो गई 
चीन ने एक नया उपग्रह आइंस्टीन प्रोब लांच किया है 
चीन ने डोंग जून को अपना नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है 
चीन ने मिस्र के साथ मिलकर मिस्रसैट 2 सेटेलाइट लांच किया 
चीन ने दुनियां का पहला चौथी पीढ़ी का परमाणु रिएक्टर शुरू किया 
चीन ने दुनियां का ‘सबसे तेज इंटरनेट’ लांच किया 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(34). 
                                                                हाल ही में केंद्र सरकार ने बहुभाषी शिक्षा के लिए कौनसा एप लांच किया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            भारत ट्रांसलेट                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            चैट GPT 2.0                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            भाषा AI                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            अनुवादिनी                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
शिक्षा में बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित प्लेटफॉर्म अनुवादिनी’ ऐप लांच किया है। 
इस पहल के तहत विद्यालय और उच्च शिक्षा के अंतर्गत सभी पाठ्यक्रमों के लिए अध्ययन सामग्री संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित भारतीय भाषाओं में डिजिटल रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(35). 
                                                                हाल ही में देशभर में कितने करोड़ घरों की छत पर ‘सोलर रूफटॉप’ लगाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू की गयी है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            04 करोड़                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            06 करोड़                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            01 करोड़                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            05 करोड़                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	यह योजना 40 गीगावॉट रूफटॉप सोलर क्षमता के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करने का एक नया प्रयास है इसका लक्ष्य आवासीय उपभोक्ताओं के लिए छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करना करना है. आवेदकों को भारत का स्थायी निवासी होना आवश्यक है तभी इस योजना का लाभ मिलेगा |  आवेदकों की वार्षिक आय । या 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट सही-सही जमा या अपलोड करने होंगे, आवेदक किसी भी सरकारी सेवा से नहीं जुड़ा होना चाहिए,  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(36). 
                                                                हाल ही में ICC मेंस T20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किसने जीता है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            हार्दिक पंड्या                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            सूर्यकुमार यादव                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            विराट कोहली                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            रोहित शर्मा                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	दिसंबर माह के ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ पैट कमिंस & दीप्ति शर्मा बने हैं प्युबिटी एथलीट ऑफ़ द ईयर 2023 विराट कोहली को चुना गया IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा BCCI ने एमएस धोनी की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है BCCI ने मोहम्मद शमी के लिए अर्जुन अवार्ड की शिफारिश की  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(37). 
                                                                हाल ही में ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट हुयी फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ का निर्देशन किसने किया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            ओपहनहीमर                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            निशा पाहुजा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            मैग्नस कार्लसन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            मेघना अहलावत                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
हाल ही में 96वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर 2024) के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ (To Kill A Tiger) को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म झारखंड की एक नाबालिग लड़की की कहानी पर आधारित है. इसका निर्देशन भारतीय-कनाडाई फिल्ममेकर निशा पाहुजा (Nishu Pahuja) ने किया है. ऑस्कर 2024 के विजेताओं की घोषणा 10 मार्च को किया जायेगा, 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(38). 
                                                                हाल ही में किस राज्य के ‘मास्टर अवनीश’ को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            कर्नाटक                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            गुजरात                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            मध्य प्रदेश                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            उत्तर प्रदेश                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
22 जनवरी को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024’ समारोह का आयोजन किया गया। 
इंदौर के रहने वाले 9 वर्षीय अवनीश को सामाजिक सेवा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए यह पुरस्कार मिला है। 
मास्टर अवनीश डाउन्स सिड्रोम से प्रभावित स्पेशल चाइल्ड हैं। 
उन्होंने 7 वर्ष की उम्र में माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक सफल ट्रैकिंग की है। 
साल 2022 में श्रेष्ठ दिव्यांग बालक पुरस्कार पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(39). 
                                                                हाल ही में किसने मक्केबाजी से संन्यास की घोषणा की है?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            मैरी कॉम                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            दीपिका हुड्डा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            अश्वनी चिनप्पा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            पीटी ऊषा                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ने सभी प्रतियोगिताओं से संन्यास लेने के पीछे अपनी उम्र का हवाला दिया है। 41 साल की मैरी कॉम ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “अगर में अपने दिल से कहूं तो मुझमें अभी भी कुछ करने की भूख है। में अभी भी प्रतिस्पर्धा करना और देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं, लेकिन उम्र के कारण में इस वर्ष से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं हूं।” मैरी मुक्केबाजी इतिहास में छह वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा करने वाली पहली महिला मुक्केबाज हैं। 5 बार की एशियाई चैंपियन, 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला मक्केवाज थी।  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(40). 
                                                                हाल ही में अयोध्या में बनाने वाली मस्जिद का नाम बदलकर क्या रखा गया है                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            इंसाफ ए मस्जिद                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            मक्का ए सरीफ                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            सेख अल हमदुल्ला                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                
                                                                    Ans: (D)  
                                                                    मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला                                                                
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	मस्जिद का निर्माण अपनी पुरानी जगह से 25 किलोमीटर दूर होगा, जो कि धन्नीपुर गांव है। यह एक बहुआयामी सांस्कृतिक स्थल है। मस्जिद निर्माण की जिम्मेदारी इडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) को मिली है। मस्जिद का निर्माण अब कुल ।। एकड़ जमीन पर किया जाएगा, जिसमें से पांच एकड़ भूमि को कोर्ट की ओर से दिया गया है। और छह एकड़ भूमि को सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा जोड़ा गया है, जिसके बाद कुल 11 एकड़ भूमि पर मस्जिद का निर्माण होगा मस्जिद में पांच मीनारों का भी निर्माण किया जाएगा, जो कि इस्लाम धर्म के कलमा, नमाज, रोजा, जकात और हज को दर्शाएंगी।  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(41). 
                                                                हाल ही में किस देश की सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या राम दिवस घोषित किया है?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            साउथ अफ्रीका                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            जापान                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            रूस                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            कनाडा                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	भारत ने कनाडा के साथ ई-बीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दीं हैं | कनाडा ने इटली को 2-0 से हराकर ‘विली जीन किंग कप’ का खिताब जीता | कनाडा की डेनियल मैकगाहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं हैं | कनाडा ने वैश्चिक पर्यावरण सुविधा की 7वीं असेंबली की मेजवानी की |  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(42). 
                                                                किसे ‘सुभाषचंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2024’ के लिए किसे चुना गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            CRPF                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            60 पैरासूट फील्ड अस्पताल उत्तर प्रदेश                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            हिंदू युवा वाहिनी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                
                                                                    Ans: (B)  
                                                                    60 पैरासूट फील्ड अस्पताल उत्तर प्रदेश                                                                
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	इस पुरस्कार की घोषणा हर सार 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर की जाती है संस्थागत श्रेणी में 51 लाख रुपये और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है व्यक्तिगत श्रेणी में 05 लाख रुपये और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है यह पुरस्कार केंद्र सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है। 60 पैराशूट फील्ड अस्पताल की स्थापना 1942 में की गई थी। यह भारतीय सशत्र बलों का एकमात्र हवाई चिकित्सा प्रतिष्ठान है। वैश्चिक संकटों में अपनी असाधारण सेवा के लिए यह मान्यता प्राप्त है।  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(43). 
                                                                हाल ही में 24 जनवरी को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            कर्नाटक                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            केरल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            मध्य प्रदेश                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            पश्चिम बंगाल                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	भारत का पहला केंद्र वित्त पोषित ‘गाय अभ्यारण’ मुजफ्फरनगर में बनाया जाएगा भारत की पहली AI City लखनऊ में बनेगी सबसे लंबी सोलर लाइट लाइन स्थापना का विश्च रिकॉर्ड अयोध्या में बना है अयोध्या के बेसन के लड्डू’ को GI टैग मिला है उत्तर प्रदेश सरकार वाराणसी में 25000 घरों में सौर छतें स्थापित करेगी  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(44). 
                                                                हाल ही में पराक्रम दिवस कब मनाया गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            20 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            23 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            22 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            21 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	01 Jan- DRDO का 66वां स्थापना दिवस 03 Jan- International Mind Body Wellness Day 04 Jan- विश्व ब्रेल दिवस  05 Jan- राष्ट्रीय पक्षी दिवस 06 Jan- विश्व अनाध युद्ध दिवस 07 Jan- महायान नववर्ष 08 Jan- पृथ्वी पूर्णन दिवस 09 Jan- प्रवासी भारतीय दिवस 10 Jan- विच हिंदी दिवस 11 Jan- राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस 12 Jan- राष्ट्रीय युवा दिवस 15 Jan- भारती सेना दिवस Th: In Service of Nation 16 Jan- राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 19 Jan- कोकषोरोक दिवस 20 Jan- पेंगुइन जागरूकता दिवस  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(45). 
                                                                हाल ही में किसने ‘असम’स ब्रेवहार्ट लाचित बरफकन’ पुस्तक का विमोचन किया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            जगदीप धनखड़                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            द्रौपदी मुर्मू                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            अमित शाह                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            हेमंत विश्व शर्मा                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	चित्रा बनर्जी ने ‘एन अनकॉमन लवः द अली लाइफ ऑफ़ सुथा एंड नारायण मूर्ति’ नामक पुस्तक लिखी है भूपेन्द्र यादव ने ‘मोदी एनजांइजिंग ए ग्रीन फ्यूचर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है ट्विंकल खन्ना ने अपनी नई पुस्तक ‘वेलकम टू पैराडाइज’ लांच की राकेश पाठक द्वारा लिखित पुस्तक सिंधिया और 1857 का विमोचन किया गया मनोज सिन्हा ने वारियर ऑन व्हील्स-व्हीलचेयर टू पद्मश्री’ पुस्तक का विमोचन किया  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(46). 
                                                                हाल ही में ख़बरों में रहा ग्रीन रूम्स किस देश से संबंधित है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            चीन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            यूक्रेन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            जापान                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            भारत                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हिंद देवी काली की आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीट के लिए माफी मांगी है यूक्रेन के राष्ट्रपति को 2022 लिवर्टी मेडल दिया जायेगा क्रिप्टो करेंसी रखने के मामले में यूक्रेन शीर्ष पर है डिसिडेंट ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2022 यूक्रेन के नागरिकों ने जीता यक्क्रेन के राष्ट्रपति को जॉन एफ कैनेडी परस्कार मिला है  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(47). 
                                                                हाल ही में 19वां ‘NAM शिखर सम्मेलन’ कहाँ शुरू हुआ है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            साउथ अफ्रीका                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            मालदीव                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            दिल्ली                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            कंपाला                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
'NAM शिखर सम्मेलन':  'NAM शिखर सम्मेलन' एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है जिसमें नॉन-अलाइन्ड मूल्य श्रृंखला (NAM) के सदस्य देशों के नेताओं का आमना-सामना होता है।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य NAM के सदस्य देशों के बीच साझा राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करना होता है और उनके निर्णयों को अपनाने के लिए एकजुट करना होता है।
यह सम्मेलन नॉन-अलाइन्ड मूल्य श्रृंखला के सदस्य देशों के लिए महत्वपूर्ण होता है जो अपने राष्ट्रीय हितों को सुनिश्चित करने और अंतरराष्ट्रीय मामलों में अपनी दृष्टि को जारी रखने के लिए सहयोग करता है।
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(48). 
                                                                हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुयी है इस मंदिर का डिजाईन किसने बनाया ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            अरुण योगिराज                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            चंद्रकांत सोमपुरा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            चंपत राय प्रजापति                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            जगतगुरु रामभद्राचार्य                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                
                                                                    Ans: (B)  
                                                                    चंद्रकांत सोमपुरा                                                                
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(49). 
                                                                हाल ही में किस देश ने SLIM मिशन के साथ चंद्रमा पर एतिहासिक सॉफ्ट लैंडिंग हांसिल की है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            जापान                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            युक्रेन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            इटली                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            रूस                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	जापान को समुद्र के अंदर ज्वालामुखी विस्फोट के बाद नया ड्रीप मिला है ISRO जापान की स्पेस एजेंसी की मदद से अगला चाँद मिशन पूरा करेगा जापान के पाकोहामा में ‘डांसिंग पिकाचू’ कार्यक्रम का आयोजन  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(50). 
                                                                राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            22 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            23 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            24 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            25 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(51). 
                                                                हाल ही में किसने ‘हमारा संविधान, हमारा सम्मान’ अभियान का उद्घाटन किया है। है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            अमिताभ कांत                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            द्रौपदी मुर्मू                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            जगदीप धनखड                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            स्मृति ईरानी                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(52). 
                                                                किस देश ने अमेरिका के साथ टॉमहॉक मिसाइलें खरीदने के लिए समझौता किया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            UAE                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            मालदीव                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            जापान                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            इराक                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	जापान को समुद्र के अंदर ज्वालामुखी विस्फोट के बाद नया द्वीप मिला है ISRO जापान की स्पेस एजेंसी की मदद से अगला चाँद मिशन पूरा करेगा जापान के याकोहामा में ‘डांसिंग पिकाचू’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया 2022 में जापान की जनसंख्या 800000 से अधिक घट गयी  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(53). 
                                                                हाल ही में बैडमिंटन में इंडिया ओपन 2024 महिला एकल टाइटल किसने जीता है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            उस्मान हमीदा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            डेनियल नेस्टर                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            सानिया मिर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            ताई त्जू यिंग                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(54). 
                                                                केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहाँ ‘डिजिटल फॉरेंसिक उत्कृष्टता केंद्र’ का उद्घाटन किया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            पश्चिम बंगाल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            आंध्र प्रदेश                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            गुजरात                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            केरल                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	दक्षिण कोरियाई कंपनी ‘सिम्मटेक’ गुजरात के सानंद में सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करेगी गुजरात ने 2026-27 तक 500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है NHPC गुजरात में ‘कुप्पा हाइड्रो स्टोरेज परियोजना’ का निर्माण करेगी गुजरात ने एकसाथ 108 स्थानों पर सामूहिक सूर्यनमस्कार का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हांसिल किया  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(55). 
                                                                हाल ही में त्रिपुरा मणिपुर और मेघालय का स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            19 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            21 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            22 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            20 जनवरी                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	01 Jan- DRDO का 66वां स्थापना दिवस 03 Jan-International Mind Body Wellness Day 04 Jan- विश्व ब्रेल दिवस Th: Empowering Through Inclusion and Diversity) 05 Jan- राष्ट्रीय पक्षी दिवस 06 Jan- विश्व अनाध युद्ध दिवस 07 Jan- महायान नववर्ष 08 Jan- पृथ्वी पूर्णन दिवस 09 Jan- प्रवासी भारतीय दिवस 10 Jan- विच हिंदी दिवस 11 Jan- राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस 12 Jan- राष्ट्रीय युवा दिवस 15 Jan- भारती सेना दिवस Th: In Service of Nation 16 Jan- राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 19 Jan- कोकषोरोक दिवस 20 Jan- पेंगुइन जागरूकता दिवस  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(56). 
                                                                किसने IISF 2023 में युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            नरेंद्र मोदी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            राजनाथ सिंह                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            किरण रिजुजू                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            एस जयशंकर                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(57). 
                                                                हाल ही में WEF दावोस शिखर सम्मेलन में किस राज्य ने 40000 करोड़ रुपये का निवेश हांसिल किया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            केरल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            तेलंगाना                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            गुजरात                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            आंध्र प्रदेश                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	तेलंगाना सरकार द्वारा प्रजा पालन कार्यक्रम शुरू किया गया तेलंगाना सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू की तेलंगाना में सेंट्रल ट्राइवल यूनिवर्सिटी बनाने का विधेयक संसद ने पास कर दिया है गद्दाम प्रसाद को तेलंगाना का नया विधानसभा अध्यक्ष चुना गया तेलंगाना सरकार ने रवि गुप्ता को नया DGP नियुक्त किया है दनियां के पहले 3D मुद्रित मंदिर’ का उद्घाटन तेलंगाना में किया गया  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(58). 
                                                                हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहाँ ‘साइंस सिटी’ विकसित करने की घोषणा की है?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            हिसार                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            नोएडा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            फरीदाबाद                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            मेरठ                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	‘भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023 फरीदाबाद हुआ है हरियाणा ने पहली बार ‘विजय हजारे ट्रॉफी’ का खिताब जीता है हरियाणा सरकार ने अभिनेत्री मीता वशिष्ठ को मनोरंजन नीति परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया हरियाणा के नए DGP शत्रुजीत कपूर बने हैं हरियाणा सरकार ने विधुर, अविवाहित लोगों के लिए मासिक पेंशन की घोषणा की  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(59). 
                                                                किसने 61 साल की उम्र में चौथी बार डकार रैली खिताब जीता है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            कार्लोस सैंज                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            के मूर्ति                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            अलकोस स्टीफा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            रूढ़ यार्ड                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	कार्लोस सैन्ज़ सेनमोर (जन्म 12 अप्रैल 1962) एक स्पेनिश रैली ड्राइवर हैं। उन्होंने 1990 और 1992 में टोयोटा के साथ विश्व रैली चैम्पियनशिप ड्राइवर का खिताब जीता और चार बार उपविजेता रहे।  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(60). 
                                                                हाल ही में किस देश के विश्व धरोहर स्थलों पर सौर ऊर्जा स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            कोलंबो                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            मिस्र                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            इंडोनेशिया                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            ऑस्ट्रेलिया                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	राजधानी:  मिस्र की राजधानी काहिरा (Cairo) है। यह देश का सबसे बड़ा और सबसे आधिक आबादी वाला शहर है, जो नील नदी के किनारे स्थित है।जनसंख्या:  मिस्र की जनसंख्या विश्व की सबसे बड़ी अरब सागर रीति के देशों में से एक है, जिसमें लगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं।भूगोल:  मिस्र नील नदी के किनारे स्थित है और इसका भूगोलिक स्थान सबसे पुराना सभी सभी महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक समरूपता का केंद्र बनाता है।भाषा:  अरबी और अलजीरियाई अंधरी भाषाएँ मिस्र की प्रमुख भाषाएँ हैं, हालांकि अंग्रेजी भी यहाँ बहुत्रैती भाषा के रूप में प्रचलित है।ऐतिहासिक महत्व:  मिस्र का स्थान ऐतिहासिक रूप से अत्यधिक महत्वपूर्ण है, और यह प्राचीन सभ्यताओं का घर रहा है। पिरामिड्स, स्फिंक्स, और करणक भगवान आदि इस देश की ऐतिहासिक धरोहरों में से कुछ हैं। 
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(61). 
                                                                हाल ही में किसने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नौरोजी नगर में पहले कार्यालय स्थान का उद्घाटन किया है ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            अमित शाह                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            नरेंद्र मोदी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            द्रौपदी मुर्मू                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            निर्मला सीतारमन                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
	Amit Shah का जन्म 22 अक्टूबर, 1964, मुंबई, भारत में हुआ था। उनका पूरा नाम Amit Anil Chandra Shah है।  
                                                                                 
                                                                             
                                                                                                                                                                                                                     
                                                                                                                             
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(62). 
                                                                दुनियां का सबसे ऊंचा राम मंदिर किस देश में बनेगा ?                                                                
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            जापान                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            ऑस्ट्रेलिया                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            UAE                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            साउथ अफ्रीका                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                                                    
                                                                                
                                                                                    
                                                                                    
संयुक्त सैन्य अभ्यास ऑस्ट्रहिंद-2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में आयोजित किया गया