Q(1).
हाल ही में ‘विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है ?
(A)
09 फरवरी
(B)
11 फरवरी
(C)
10 फरवरी
(D)
12 फरवरी
Show Answer
Show Notes
Important Points:
01 Feb- भारतीय तटरक्षक दिवस
02 Feb- विश्व आभूमि दिवस
04 Feb- अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस, विश्व कैंसर दिवस
06 Feb- सरक्षित इंटरनेट दिवस
07 Feb- राष्ट्रीय HIV/AIDS जागरूकता दिवस
10 Feb- विश्च दलहन दिवस
10 Feb- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
Q(2).
हाल ही में ICC U-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप किसने जीता है ?
(A)
इंग्लैंड
(B)
श्रीलंका
(C)
ऑस्ट्रेलिया
(D)
बांग्लादेश
Show Answer
Show Notes
Important Points:
7वें हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया
वरुण घोष ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार गीता पर हाथ रख कर संसद में शपथ ली है
संयुक्त सैन्य अभ्यास ऑस्ट्रहिंद-2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में आयोजित किया गया
Q(3).
हाल ही में दुनियां की सबसे बड़ी हैलमेट उत्पादक कंपनी कौनसी है?
(A)
Jev
(B)
स्टीलबर्ड
(C)
सेटल
(D)
हाई डिक्स
Show Answer
Q(4).
हाल ही में तीन दिवसीय व्यापार मेला कहाँ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है ?
(A)
सिक्किम
(B)
जम्मू कश्मीर
(C)
मेघालय
(D)
अरुणाचल प्रदेश
Show Answer
Show Notes
Important Points:
मेघालय की लाकाडोंग हल्दी को GI टेग मिला है मेघालय के मुख्यमंत्री ने उमदिहार में अनानास प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया
मेघालय सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सौर मिशन’ शुरू किया
09 साल के प्रतिबंध के बाद मेघालय में कोयला खनन कानूनी रूप से फिर से शुरू हुआ
Q(5).
हाल ही में किस देश में नया वर्क लाइफ बैलेंस बिल लाया गया है ?
(A)
बांग्लादेश
(B)
ब्रेटन
(C)
इटली
(D)
ऑस्ट्रेलिया
Show Answer
Show Notes
Important Points:
ऑस्ट्रेलिया में नया वर्किंग लॉ बिलः ऑफिस के बाद बॉस का फोन भी उठाना जरूरी नहीं
20 देशों में वर्क-लाइफ बैलेंस कानून है ऑस्ट्रेलिया की संसद में इस हफ्ते कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए एक नया बिल लाया जा रहा है।
इसके तहत ड्यूटी खत्म होने के बाद कर्मचारी को ग्रॉस की कॉल अटेंड करना जरूरी नहीं होगा।
Q(6).
हाल ही में अंटार्कटिक वैज्ञानिक अध्ययन के लिए किस देश ने क्विनलिंग स्टेशन का अनावरण किया है?
(A)
चीन
(B)
ब्राजील
(C)
दुबई
(D)
कनाडा
Show Answer
Show Notes
Important Points:
अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और जापान ने दक्षिण चीन सागर में संयुक्त अभ्यास किया है
चीन ने एक नया उपग्रह आइंस्टीन प्रोच लांच किया है जून को अपना नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है
चीन ने डॉग चीन ने मिस्र के साथ मिलकर मिस्रसेट 2 सेटेलाइट लांच किया
चीन ने दुनिया का पहला चौथी पीढ़ी का परमाणु रिएक्टर शुरू किया
चीन ने दुनियां का ‘सबसे तेज इंटरनेट’ लांच किया
फिलीपींस ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव से बाहर निकलने की घोषणा की
Q(7).
हाल ही में दूसरा सरस आजीविका मेला कहाँ शुरू हुआ है ?
(A)
केरल
(B)
गुजरात
(C)
अरुणाचल प्रदेश
(D)
जम्मू कश्मीर
Show Answer
Show Notes
Important Points:
भारतीय वायुसेना ने जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन सर्वशक्ति’ लांच किया पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर वना है
अटल डुल्लल्लू को जम्मू कश्मीर का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड जिले के ‘केसर’ को GI टैग मिला है
Q(8).
हाल ही में किस देश के तमांग समुदाय ने ‘सोनम लोसार’ के अवसर पर नया साल मनाया है?
(A)
अफगानिस्तान
(B)
नेपाल
(C)
ब्राजील
(D)
सिंगापुर
Show Answer
Show Notes
Important Points:
नेपाल अगले 10 वर्षों में भारत को 10000 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा
आधिकारिक तौर पर समलैंगिक विवाह का पंजीकरण करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश नेपाल बना है
भारत और नेपाल के बीच झलाघाट सस्पेंशन ब्रिज पूरी तरह से चालू हो गया है
नेपाल ने 1201 में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है
Q(9).
हाल ही में किसे स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज JNU का डीन नियुक्त किया गया है ?
(A)
जीतन गोस्वामी
(B)
आलोक पाठक
(C)
अमिताभ मट्ट
(D)
सतीश सक्सेना
Show Answer
Show Notes
Important Points:
फिट इंडिया मूवमेंट के ब्रांड एंबेसडर नरेंद्र कुमार यादव बने हैं
LIC Mutual Fund ने रवि कुमार झा को MD&CEO नियुक्त किया
टाटा डिजिटल ने नवीन तहिलयानी को MD&CEO नियुक्त किया है
गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में विजय विश्नोई ने शपथ ली
राजस्थान के नए ‘एडवोकेट जनरल’ के रूप में राजेंद्र प्रसाद को नियुक्त किया गया है
Q(10).
हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
(A)
कैटरीना कैफ
(B)
यामी गौतम
(C)
मोनी रॉय
(D)
शिल्पा शेट्टी
Show Answer
Show Notes
Important Points:
मसाला ब्रांड KPG ने करीना कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है
Bisleri, Tecno और Hyundai Moter India ने अपना ब्रांड
एम्बेसडर दीपिका पादुकोण को नियुक्त किया
स्पर्श CCTV ब्रांड का ‘ब्रांड एम्बेसडर’ सोनू सूद को बनाया गया
AS-IT-IS न्यूट्रीशन ने रवीन्द्र जडेजा को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया
हौसर पेन का ब्रांड एम्बेसडर रणवीर कपूर को बनाया गया
RADO की ब्रांड एम्बेसडर कैटरीना कैफ बने हैं
Q(11).
हाल ही में ‘सामान नागरिक सहिता’ लागू करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
(A)
सिक्किम
(B)
उत्तराखंड
(C)
मध्य प्रदेश
(D)
पंजाब
Show Answer
Show Notes
Important Points:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ धामी अभियान’ शुरू किया उत्तराखंड सरकार ने बाहरी लोगों द्वारा कृषि भूमि खरीदने पर प्रतिबंध लगाया है
10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव लखनऊ में शुरू हुआ है
संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण का 17वां संस्करण पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में आयोजित किया जा रहा है
उत्तराखंड में सबसे ज्यादा आबादी वाला जिला कौन सा है?
उत्तराखंड का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला चंपावत है तथा जनसंख्या की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला रुद्रप्रयाग है. भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?28 Nov 2022
वर्तमान में उत्तराखंड की जनसंख्या कितनी है?
मौजूदा दशक में उत्तराखंड राज्य का घनत्व 488 प्रति वर्ग मील है। उत्तराखंड, भारत का लगभग 1.01 करोड़ की जनसंख्या वाला राज्य है। उत्तराखंड राज्य की जनसंख्या 10,086,292 है।
उत्तराखंड राज्य 53,483 वर्ग किलोमीटर में फैला है।
उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला कौन है?
उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला चमोली है। इसका क्षेत्रफल 8,030 वर्ग किलोमीटर है और इसकी आबादी 391,114 लोगों की है। दूसरी ओर, यदि हम कुल जनसंख्या से तुलना करें, तो उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला हरिद्वार है, जिसके कुल क्षेत्रफल 2360 वर्ग किलोमीटर में 1,927,029 लोग रहते हैं।
Q(12).
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गोगामुख में ‘निर्माण कौशल प्रशिक्षण केंद्र’ का उद्घाटन किया है ?
(A)
अरुणाचल प्रदेश
(B)
उत्तर प्रदेश
(C)
असम
(D)
सिक्किम
Show Answer
Show Notes
Important Points:
असम की राजधानी दिसपुर है।
असम की जनसंख्या लगभग 3.5 करोड़ है |
असम का क्षेत्रफल लगभग 78,440 वर्ग किलोमीटर है।
असम के राज्य परिवहन निगम ने भारत की पहली 100% इलेक्ट्रिक बाइक टेक्सी शुरू की है
उल्फा गुट और असम सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है
8वां ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल गुवाहाटी में हुआ है
अमृत वृक्ष आंदोलन के लिए असम के मुख्यमंत्री को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है
असम की मुख्य विशेषता क्या है?
असम असम चाय और असम रेशम के लिए जाना जाता है। राज्य एशिया में तेल ड्रिलिंग के लिए पहला स्थल था। असम एक सींग वाले भारतीय गैंडों का घर है, साथ ही जंगली पानी भैंस, बौना हॉग, बाघ और एशियाई पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के साथ, और एशियाई हाथी के लिए अंतिम जंगली निवास स्थान प्रदान करता है।
असम में सबसे ज्यादा क्या पाया जाता है?
असम के खाद्य में मुख्य रूप से मांस, मछली, और धान का अधिक प्रयोग होता है। असम का प्रमुख खाद्य है "माछ और भात" (Fish and Rice). मछली यहाँ का प्रमुख स्रोत है और लोग मांस के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के मछली डिशेस का आनंद लेते हैं।
असम का सबसे पुराना नाम क्या है?
कामरूप असम का पुराना नाम है। प्राचीन भारतीय साहित्य में असम को कामरूप कहा जाता था। ज्योतिष के कारण इसे प्रगज्योतिषपुर के नाम से भी जाना जाता है।
Q(13).
जो नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है।
(A)
दूर-दृष्टि दोष
(B)
निकट-दृष्टि दोष
(C)
जरा-दृष्टि दोष
(D)
वर्णाधंता
Show Answer
Q(14).
किस दृष्टि-दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के आगे बनता है?
(A)
निकट-दृष्टि दोष में
(B)
दूर-दृष्टि दोष में
(C)
जरा-दूरदर्शिता में
(D)
इनमें कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A)
निकट-दृष्टि दोष में
Q(15).
नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है।
(A)
निकट-दृष्टि दोष
(B)
दूर-दृष्टि दोष
(C)
जरा-दृष्टि दोष
(D)
वर्णाधंता
Show Answer
Q(16).
चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है-
(A)
नीला
(B)
उजला
(C)
लाल
(D)
काला
Show Answer
Q(17).
श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना है?
(A)
तीन
(B)
चार
(C)
पाँच
(D)
सात
Show Answer
Q(18).
दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है?
(A)
बैंगनी
(B)
लाल
(C)
नीला
(D)
पीला
Show Answer
Q(19).
इन्द्रधनुष का वनना किस परिघटना पर आधारित है?
(A)
प्रकाश का परावर्तन
(B)
प्रकाश का अपवर्तन
(C)
प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (C)
प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
Q(20).
जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है।
(A)
दूर दृष्टि दोष
(B)
निकट दृष्टि दोष
(C)
जरादृष्टि दोष
(D)
वर्णान्धता
Show Answer
Q(21).
किसी कोलायडी विलयन में निलंबित कणो से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है-
(A)
वायुमंडलीय प्रभाव
(B)
किंडल प्रभाव
(C)
टिंडल प्रभाव
(D)
क्वींटल प्रभाव
Show Answer
Q(22).
सामान्य मानव नेत्र को दूर बिन्दु-
(A)
25 सेमी पर होता है
(B)
25 मिमी पर होता है
(C)
25 मी० पर होता है
(D)
अनंत पर होता है
Show Answer