Q1.
हाल ही में कौन विश्व का दूसरा सबसे बड़ा एल्यूमिनियम उत्पादक बना है?
-
(A)
इटली
-
(B)
भारत
-
(C)
कनाडा
-
(D)
जर्मनी
Q2.
हाल ही में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहाँ युग युगीन भारत संग्रहालय का उद्घाटन किया है ?
-
(A)
नई दिल्ली
-
(B)
कश्मीर
-
(C)
चेन्नई
-
(D)
आगरा
Q3.
हाल ही में किस देश ने IMF को 3.6 बिलियन USD से अधिक ब्याज का भुगतान किया है ?
-
(A)
भूटान
-
(B)
अफगानिस्तान
-
(C)
पाकिस्तान
-
(D)
यूक्रेन
Q4.
हाल ही में किस देश ने Instagram पर प्रतिबंध लगाया है?
Important
-
(A)
जापान
-
(B)
रूस
-
(C)
तुर्किये
-
(D)
इंडोनेशिया
Q5.
हाल ही में भारत और किस देश ने लोथल में समुद्री विरासत परिसर पर साझेदारी की है ?
-
(A)
रूस
-
(B)
ब्राजील
-
(C)
वियतनाम
-
(D)
बांग्लादेश
Q6.
हाल ही में किसने ‘असम राइफल्स’ के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
Important
-
(A)
रागनी सोनकर
-
(B)
विकास लखेरा
-
(C)
राधामणि संकर
-
(D)
उमेश दयाल
Q7.
हाल ही में कौन दुबारा AMPAS की अध्यक्ष बनीं हैं ?
-
(A)
अमित गोयल
-
(B)
दिलीप राधाकृष्णन
-
(C)
आरती झा
-
(D)
जेनेट यांग
Q8.
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किसके द्वारा एशियाई शेरों पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया है ?
Important
-
(A)
परिमल नाथवानी
-
(B)
उर्मला दीक्षित
-
(C)
उत्तम दुबे
-
(D)
शेखर कपूर
Q9.
हाल ही में अंशुमान गायकवाड का निधन हुआ है वे कौन थे ?
-
(A)
क्रिकेटर
-
(B)
एथलीट
-
(C)
फुटबॉलर
-
(D)
अभिनेता
Q10.
हाल ही में कहाँ केवाफिश की नई प्रजाति की खोज हुयी है ?
-
(A)
हिमाचल प्रदेश
-
(B)
हरियाणा
-
(C)
मेघालय
-
(D)
गुजरात
Q11.
हाल ही में ADB ने किस देश में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 200 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया है ?
Important
-
(A)
श्रीलंका
-
(B)
रूस
-
(C)
बांग्लादेश
-
(D)
भारत
Q12.
हाल ही में जारी ‘यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?
-
(A)
एस्टोनिया
-
(B)
अमेरिका
-
(C)
थाईलैंड
-
(D)
रूस
Q13.
हाल ही में स्वप्निल कुसाने ने 50m 3 पोजीशन स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है?
-
(A)
स्वर्ण
-
(B)
रजत
-
(C)
कांस्य
-
(D)
A & B
Q14.
हाल ही में कौन ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गये हैं ?
-
(A)
शुभांशु शुक्ला
-
(B)
आरती सनमुखम
-
(C)
राधिका रमण
-
(D)
कौसतुभ सिंह
Ans: (A) -
शुभांशु शुक्ला
Q15.
हाल ही में किस बैंक ने गिफ्ट सिटी से 750 मिलियन डॉलर का टर्म लोन जुटाया है ?
-
(A)
HDFC
-
(B)
यस बैंक
-
(C)
बंधन बैंक
-
(D)
SBI
Q16.
हाल ही में इस साल यूनिकॉर्न बनने वाला तीसरा स्टार्टअप कौनसा है ?
-
(A)
Agrotech
-
(B)
Zomato
-
(C)
Ola
-
(D)
रैपिडो
Q17.
हाल ही में WHO ने वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र हेतु किसके साथ समझौता किया है ?
-
(A)
भारत
-
(B)
मालदीव
-
(C)
कनाडा
-
(D)
श्रीलंका
Q18.
हाल ही में भारत ने किस देश को दो बंदरगाहों के उपयोग की मंजूरी दी है ?
-
(A)
मालदीव
-
(B)
अमेरिका
-
(C)
जापान
-
(D)
सिंगापुर
Q19.
हाल ही में ‘राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस’ कब मनाया गया है ?
-
(A)
01 अगस्त
-
(B)
02 अगस्त
-
(C)
31 जुलाई
-
(D)
30 जुलाई
Q20.
हाल ही में 2023 में वैश्विक कृषि निर्यात में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?
-
(A)
सातवें
-
(B)
आठवें
-
(C)
तीसरे
-
(D)
दसवें
Q21.
हाल ही में कौन सेना की चिकित्सा सेवा की पहली महिला DG बनीं हैं ?
-
(A)
आरती मिश्रा
-
(B)
साधना सक्सेना
-
(C)
दिलीप अनुरागी
-
(D)
मेघना अहलावत
Q22.
हाल ही में चौथा ‘राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024’ कहाँ आयोजित हुआ है ?
-
(A)
दिल्ली
-
(B)
जयपुर
-
(C)
भोपाल
-
(D)
बैंगलोर
Q23.
हाल ही में विश्व शिल्प परिषद द्वारा किस शहर को ‘विश्व शिल्प शहर’ का नाम दिया गया है ?
Important
-
(A)
भोपाल
-
(B)
श्रीनगर
-
(C)
अहमदाबाद
-
(D)
जयपुर
Q24.
हाल ही में ‘दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस’ कब मनाया गया है ?
Important
-
(A)
31 जुलाई
-
(B)
01 अगस्त
-
(C)
02 अगस्त
-
(D)
03 अगस्त
Q25.
हाल ही में किसने राज्यपालों के 52वें सम्मेलन की अध्यक्षता की है ?
Important
-
(A)
अमित शाह
-
(B)
द्रौपदी मुर्मू
-
(C)
अश्वनी वैष्णव
-
(D)
ओम बिरला
Ans: (B) -
द्रौपदी मुर्मू
Q26.
हाल ही में किसने इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव का पदभार संभाला है?
Important
-
(A)
अंकुर गुप्ता
-
(B)
उरमला माधवन
-
(C)
चन्द्र लाल दास
-
(D)
शेखर कपूर
Ans: (C) -
चन्द्र लाल दास
Q27.
हाल ही में ‘NCERT ने कक्षा 6-8 के लिए कितने बैगलेस डेज प्रस्तावित किये हैं ?
-
(A)
10
-
(B)
12
-
(C)
4
-
(D)
15
Q28.
हाल ही में कहाँ ‘गोएम विनामूल्य विज येवजन’ योजना शुरू हुयी है ?
-
(A)
महाराष्ट्र
-
(B)
गोवा
-
(C)
आंध्र प्रदेश
-
(D)
हिमाचल प्रदेश
Q29.
हाल ही में किसने इंडिया रेसिंग फेस्टिवल में रेसिंग टीम खरीदी है ?
-
(A)
जॉन अब्राहम
-
(B)
सलमान खान
-
(C)
अभिषेक बच्चन
-
(D)
प्रदीप नरवाल
Q30.
हाल ही में किस देश ने यूक्रेन को पहला F-16 फाइटर जेट और नया एयर डिफेंस सिस्टम सौंपा है ?
Important
-
(A)
इटली
-
(B)
जर्मनी
-
(C)
अमेरिका
-
(D)
श्रीलंका
Existing Comments
No comments yet.
Submit feedback for the post: