Q1.
हाल ही में भारत कहाँ पहले बहुराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास तरंग शक्ति 2024 की मेजबानी करेगा ?
(A)
असम
(B)
केरल
(C)
तमिलनाडु
(D)
गुजरात
Show Answer
Q2.
हाल ही में किसने पूर्व सैनिकों के लिए ई-सेहत टेली कंसल्टेसी सुविधा शुरू की है ?
Important
(A)
असम राइफल
(B)
भारतीय नौसेना
(C)
भारतीय सेना
(D)
केंद्रीय सुरक्षा बल
Show Answer
Q3.
हाल ही में ‘जर्नी टुअर्ट्स विकसित भारत’ का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
Important
(A)
भोपाल
(B)
बैंगलोर
(C)
दिल्ली
(D)
पटना
Show Answer
Q4.
हाल ही में UPSC की नई चेयरमैन कौन बनीं हैं ?
(A)
प्रीति सूदन
(B)
मेघना अहलावत
(C)
आरती मिश्रा
(D)
मनोज सोनी
Show Answer
Q5.
हाल ही में किसने आइडियाज 4 लाइफ पोर्टल शुरू किया है ?
Important
(A)
शिवराज सिंह चौहान
(B)
श्री भूपेन्द्र यादव
(C)
किरण रिजुजू
(D)
अमित शाह
Show Answer
Ans: (B) -
श्री भूपेन्द्र यादव
Q6.
हाल ही में मृदु पवन दास किस देश में भारत के हाई कमिश्नर बने हैं ?
(A)
मालदीव
(B)
रवांडा
(C)
ब्राजील
(D)
पेरू
Show Answer
Q7.
हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं?
(A)
वियतनाम
(B)
अमेरिका
(C)
चीन
(D)
श्रीलंका
Show Answer
Q8.
हाल ही में किसे IPEF आपूर्ति श्रंखला परिषद का उपाध्यक्ष चुना गया है ?
Important
(A)
कनाडा
(B)
अफगानिस्तान
(C)
भारत
(D)
भूटान
Show Answer
Q9.
हाल ही में किसने भारतीय आभूषण बाजार में प्रवेश करने के लिए इंद्रिया को लांच किया है?
Important
(A)
विप्रो
(B)
अडानी ग्रुप
(C)
रिलायंस ग्रुप
(D)
BSNL
Show Answer
Q10.
हाल ही में कौन 2025 में टी-20 एशिया कप की मेजबानी करेगा ?
(A)
कंबोडिया
(B)
अफगानिस्तान
(C)
भारत
(D)
चीन
Show Answer
Q11.
हाल ही में किसे ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स का CMD नियुक्त किया गया है ?
(A)
सतीश झा
(B)
दिलीप अनुरागी
(C)
अभिनव कश्यप
(D)
आरती विष्ट
Show Answer
Q12.
हाल ही में किस राज्य ने धर्मांतरण विरोधी क़ानून में संशोधन किया है ?
Important
(A)
असम
(B)
उत्तर प्रदेश
(C)
हिमाचल प्रदेश
(D)
आंध्र प्रदेश
Show Answer
Q13.
हाल ही में इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली सबसे युवा और सबसे तीव्र तैराक कौन बनीं हैं ?
Important
(A)
जिया राज
(B)
राधा उत्पम
(C)
आरती शाह
(D)
मेघना अहलावत
Show Answer
Q14.
हाल ही में सिंगापुर और किस देश ने असैन्य परमाणु सहयोग समझौता किया है ?
Important
(A)
अमेरिका
(B)
कनाडा
(C)
इजरायल
(D)
जापान
Show Answer
Q15.
हाल ही में किस देश की सरकार ने आवारा कुत्तों की इच्छामृत्यु के विवादस्पद क़ानून को मंजूरी दी है?
(A)
स्वीडन
(B)
तुर्किये
(C)
ब्रेटेन
(D)
स्विट्जरलैंड
Show Answer
Q16.
हाल ही में किसने वी. वेंकैया एपिग्राफी पुरस्कार 2024 जीता है ?
Important
(A)
दिलीप दोसांझ
(B)
मन्नू भाकर
(C)
वी. वेदाचलम
(D)
नीरज चोपड़ा
Show Answer
Q17.
हाल ही में किसने बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स जीता है ?
Important
(A)
जेसिका पेगुला
(B)
लुईस हैमिल्टन
(C)
माइकल अमित
(D)
ल्यूक हम्फ्रीज़
Show Answer
Q18.
हाल ही में ‘विश्व रेंजर दिवस’ कब मनाया गया है ?
Important
(A)
29 जुलाई
(B)
31 जुलाई
(C)
30 जुलाई
(D)
01 अगस्त
Show Answer
Q19.
हाल ही में ‘विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A)
28 जुलाई
(B)
30 जुलाई
(C)
29 जुलाई
(D)
31 जुलाई
Show Answer
Q20.
हाल ही में किसने असम के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली है?
(A)
जगदंबिका पाल
(B)
लक्ष्मण आचार्य
(C)
आचार्य विष्णु प्रभाकर
(D)
आनंदीबेन पटेल
Show Answer
Ans: (B) -
लक्ष्मण आचार्य
Q21.
हाल ही में 54वें अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी ओलंपियाड में भारतीय प्रतियोगियों ने कितने पदक जीते हैं ?
Important
Show Answer
Q22.
हाल ही में किसने राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है ?
(A)
विपिन चंद्र
(B)
संजय शुक्ला
(C)
अमित कुमार
(D)
राजीव शुक्ला
Show Answer
Q23.
हाल ही में कौन एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष बनेंगे ?
Important
(A)
रविन्द्र कुमार
(B)
मनोज मित्तल
(C)
मोहसिन नकवी
(D)
राधिका रमण
Show Answer
Q24.
हाल ही में मसूद पेजेशकियान ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
Important
(A)
जर्मनी
(B)
ईरान
(C)
आईटीआई
(D)
ब्राजील
Show Answer
Q25.
हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने ‘पेरिस ओलंपिक’ के बाद संन्यास की घोषणा की है ?
Important
(A)
लक्ष्य सेन
(B)
एगा स्वातिक
(C)
रोहन बोपन्ना
(D)
कार्लोस अल्कराज
Show Answer
Q26.
हाल ही में विदेश मंत्री ‘एस जयशंकर’ ने कहाँ महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है ?
Important
(A)
पेरिस
(B)
बीजिंग
(C)
टोक्यो
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q27.
हाल ही में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिश्रित निशानेबाजी में कौनसा पदक जीता है ?
(A)
स्वर्ण
(B)
रजत
(C)
कांस्य
(D)
A & C
Show Answer
Q28.
हाल ही में किस टाइगर रिजर्व में पहली बार बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित किया गया है ?
Important
(A)
मानस राष्ट्रीय उद्यान
(B)
रानीपुर टाइगर रिजर्व
(C)
पेरियार टाइगर रिजर्व
(D)
गिर राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer
Ans: (C) -
पेरियार टाइगर रिजर्व
Q29.
हाल ही में कृषि अर्थशस्त्रियों का 32वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ होगा ?
(A)
अहमदाबाद
(B)
पटना
(C)
लखनऊ
(D)
नई दिल्ली
Show Answer
Q30.
अखिल भारतीय शिक्षा समागम कहाँ मनाया गया ?
Important
(A)
कोलकाता
(B)
चेन्नई
(C)
लखनऊ
(D)
दिल्ली
Show Answer
Existing Comments
No comments yet.
Submit feedback for the post: