Q1.
किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तललेंस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए ?
(A)
लेंस के मुख्य फोकस पर
(B)
अनंत पर
(C)
फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
(D)
लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच
Show Answer
Ans: (C) -
फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
Q2.
निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
(A)
अवतल लेंस
(B)
उत्तल लेंस
(C)
समतल-अवतल लेंस
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q3.
निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं :
(A)
आपतन कोण
(B)
परावर्तन कोण
(C)
दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q4.
एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है
(A)
– 10 cm
(B)
+ 10 cm
(C)
+ 100 cm
(D)
– 100 cm
Show Answer
Q5.
दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं :
(A)
गोलीय दर्पण
(B)
त्रिज्या
(C)
गोलीय लेंस
(D)
समतल दर्पण
Show Answer
Q6.
एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी० है। उसकी वक्रता-त्रिज्या होगी :
(A)
10 सेमी०
(B)
20 सेमी०
(C)
12 सेमी०
(D)
6 सेमी०
Show Answer
Q7.
गोलीय दर्पण के परावर्त्तक पृष्ठ के केन्द्र को दर्पण का कहा जाता हैं ?
(A)
मध्य
(B)
ध्रुव
(C)
गोलार्द्ध
(D)
अक्ष
Show Answer
Q8.
उत्तल दर्पण से बना प्रतिबिंब होता है :
(A)
काल्पनिक एवं छोटा
(B)
काल्पनिक एवं आवर्धित
(C)
वास्तविक एवं छोटा
(D)
वास्तविक एवं आवर्धित
Show Answer
Ans: (A) -
काल्पनिक एवं छोटा
Q9.
जिस वस्तु से प्रकाश निकलता है उसे कहा जाता है :
(A)
प्रकाश स्रोत
(B)
किरण पुंज
(C)
दीप्तिमान वस्तु
(D)
इनमें से सभी
Show Answer
Q10.
अवतल दर्पण है :
(A)
अभिसारी
(B)
अपसारी
(C)
अभिसारी तथा अपसारी दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q11.
10 सेमी० फोकस दूरी वाले एक अवतल दर्पण के सामने 20 सेमी० की दूरी पर एक बिंब रखने पर उसका प्रतिबिंब बनेगा :
(A)
दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर
(B)
दर्पण के फोकस पर
(C)
दर्पण के पीछे
(D)
दर्पण और फोकस के बीच
Show Answer
Ans: (A) -
दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर
Q12.
सर्चलाइट की परावर्तक सतह होती है ।
(A)
अवतल दर्पण
(B)
उत्तल दर्पण
(C)
उत्तल और अवतल दोनों प्रकार के दर्पण
(D)
समतल दर्पण
Show Answer
Q13.
प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने-वाले चित्रों को कहा जाता है :
(A)
किरण आरेख
(B)
किरण पुंज
(C)
फोकस
(D)
इनमें सभी
Show Answer
Q14.
अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है :
(A)
u/v
(B)
uv
(C)
u+v
(D)
v/u
Show Answer
Q15.
निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है ?
(A)
समतल दर्पण द्वारा
(B)
अवतल दर्पण द्वारा
(C)
उत्तल दर्पण द्वारा
(D)
इन सभी दर्पणों द्वारा
Show Answer
Ans: (B) -
अवतल दर्पण द्वारा
Q16.
दो पृष्ठों से घिरा हुआ कोई पारदशी माध्यम जिसका एक या दोनों पृष्ठ गोलीय हो, कहलाता है :
(A)
लेंस
(B)
दर्पण
(C)
वक्रता
(D)
वक्रित
Show Answer
Q17.
एक उत्तल लेंस से 30 सेमी. की दूरी पर एक बिंब रखी गई है। लेंस से बराबर दूरी पर वास्तविक प्रतिबिंब बनता है। लेंस की फोकस दूरी है ।
(A)
30 सेमी०
(B)
20 सेमी०
(C)
15 सेमी०
(D)
10 सेमी०
Show Answer
Q18.
निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
(A)
समतल दर्पण
(B)
अवतल दर्पण
(C)
उत्तल दर्पण
(D)
इनमें से सभी
Show Answer
Q19.
किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है :
(A)
sin i / sin r
(B)
sin r/ sin i
(C)
sin i x sin r
(D)
sin i + sin r
Show Answer
Q20.
किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब बनता है :
(A)
अवतल दर्पण से
(B)
समतल दर्पण से
(C)
उत्तल दर्पण से
(D)
सब प्रकार के दर्पण से
Show Answer
Q21.
गोलीय दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच की दूरी को कहते हैं :
(A)
अक्ष
(B)
फोकसान्तर
(C)
वक्रता-त्रिज्या
(D)
वक्रता-व्यास
Show Answer
Ans: (C) -
वक्रता-त्रिज्या
Q22.
किस दर्पण में हमेशा आभासी और छोटा प्रतिबिंब बनता है ?
(A)
अवतल दर्पण
(B)
उत्तल दर्पण
(C)
समतल दर्पण
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q23.
गोलीय दर्पण के ध्रुव तथा वक्रता त्रिज्या से गुजरने वाली सीधी रेखा को कहते है :
(A)
वक्रता केन्द्र
(B)
मुख्य ध्रुव
(C)
मुख्य अक्ष
(D)
वक्रता त्रिज्या
Show Answer
Q24.
प्रकाश के किरणों के समूह को कहते है :
(A)
प्रकाश स्रोत
(B)
किरण पुंज
(C)
प्रकीर्णन
(D)
प्रदीप्त
Show Answer
Q25.
कौन-सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है ?
(A)
अवतल लेंस
(B)
उत्तल लेंस
(C)
अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q26.
निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता
(A)
जल
(B)
काँच
(C)
प्लास्टिक
(D)
मिट्टी
Show Answer
Q27.
प्रत्येक लेंस के दो वक्रता-केन्द्र होते हैं क्योंकि :
(A)
लेंस की दो वक्र सतहें होती हैं।
(B)
लेंस की एक सतह वक्र तथा दूसरी समतल होती है।
(C)
लेंस की दोनों सतहें समतल होती हैं।
(D)
इनमें से कोई नहीं।
Show Answer
Ans: (A) -
लेंस की दो वक्र सतहें होती हैं।
Q28.
काल्पनिक प्रतिबिंब हमेशा :
(A)
उलटा होता है।
(B)
तिरछा होता है।
(C)
सीधा होता है।
(D)
औंधा होता है।
Show Answer
Q29.
प्रकाश गमन करता है :
(A)
सीधी रेखा में
(B)
तिरछी रेखा में
(C)
टेढ़ी-मेढ़ी रेखा में
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q30.
गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :
(A)
r = 2f
(B)
f=r
(C)
f= 2/r
(D)
r= f/2
Show Answer
Q31.
किसी अवतल दर्पण द्वारा काल्पनिक, सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बनता है, जब वस्तु स्थित होती है –
(A)
दर्पण तथा उसके फोकस के बीच
(B)
फोकस तथा वक्रता-केन्द्र के बीच
(C)
वक्रता-केन्द्र पर ही
(D)
वक्रता-केन्द्र से परे
Show Answer
Ans: (A) -
दर्पण तथा उसके फोकस के बीच
Q32.
वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है:
(A)
अवतल दर्पण
(B)
समतल दर्पण
(C)
उत्तल दर्पण
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q33.
किस दर्पण द्वारा प्रतिबिंच सीधा एवं छोटा होता है ?
(A)
अवतल दर्पण
(B)
समतल दर्पण
(C)
उत्तल दर्पण
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q34.
गोलीय दर्पण के परावर्त्तन पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास दर्पण का कहलाता है :
(A)
वक्रता
(B)
द्वारक
(C)
फोकस
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q35.
यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी ?
(A)
वास्तविक और उल्टा
(B)
वास्तविक और सीधा
(C)
आभासी और सीधा
(D)
आभासी और उल्टा
Show Answer
Ans: (A) -
वास्तविक और उल्टा
Q36.
समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा :
(A)
वास्तविक होता है
(B)
काल्पनिक होता है
(C)
कभी वास्तविक तो कभी काल्पनिक होता है।
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (B) -
काल्पनिक होता है
Q37.
सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है :
(A)
उत्तल दर्पण का
(B)
समतल दर्पण का
(C)
अवतल दर्पण का
(D)
उत्तल तथा अवतल दर्पण का
Show Answer
Q38.
निम्नलिखित में किसमें बड़ा और वास्तविक प्रतिबिंब बनता है :
(A)
समतल दर्पण
(B)
उत्तल दर्पण
(C)
अवतल दर्पण
(D)
अवतल लेंस
Show Answer
Q39.
निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है ?
(A)
+ 8 cm
(B)
– 8 cm
(C)
+ 16 cm
(D)
-16 cm
Show Answer
Q40.
नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिच की दूरी ली जाती है :
(A)
धनात्मक
(B)
ऋणात्मक
(C)
कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q41.
हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है :
(A)
उत्तल दर्पण
(B)
अवतल दर्पण
(C)
समतल दर्पण
(D)
उपर्युक्त तीनों
Show Answer
Q42.
उत्तल लेंस द्वारा काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है जब बिंब :
(A)
अनंत पर रहता है।
(B)
फोकस पर रहता है।
(C)
फोकसान्तर से कम दूरी पर रहता है।
(D)
फोकसान्तर की दुगुनी दूरी तथा अनंत के बीच रहता है।
Show Answer
Ans: (C) -
फोकसान्तर से कम दूरी पर रहता है।
Q43.
एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी. है लेंस की क्षमता होगी :
(A)
+ 0.5 डाइऑप्टर
(B)
+ 5 डाइऑप्टर
(C)
– 0.5 डाइऑप्टर
(D)
– 5 डाइऑप्टर
Show Answer
Q44.
लेंस के कितने वक्रता केन्द्र होते हैं :
Most important
(A)
तीन
(B)
दो
(C)
एक
(D)
दो या तीन
Show Answer
Q45.
उत्तल लेंस की क्षमता होती है :
(A)
ऋणात्मक
(B)
धनात्मक
(C)
[ A ] और [ B ] दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q46.
लेंस के क्षमता का S.I मात्रक होता है :
(A)
डाइऑप्टर
(B)
ऐंग्स्ट्रम
(C)
ल्यूमेन
(D)
लक्स
Show Answer
Q47.
वाहनों के साईड मिरर में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
(A)
समतल दर्पण
(B)
अवतल दर्पण
(C)
उत्तल दर्पण
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q48.
एक उत्तल लेंस होता है :
(A)
सभी जगह समान मोटाई का
(B)
किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(C)
बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (B) -
किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
Q49.
उत्तल लेंस में जब बिंब f और 2f के बीच रखा जाता है, तब बना प्रतिबिंब होता है :
(A)
बड़ा और वास्तविक
(B)
छोटा और काल्पनिक
(C)
छोटा और वास्तविक
(D)
बड़ा और काल्पनिक
Show Answer
Ans: (A) -
बड़ा और वास्तविक
Q50.
सरल सूक्ष्मदर्शा में किसका उपयोग होता है ?
(A)
अवतल दर्पण
(B)
उत्तल दर्पण
(C)
उत्तल लेंस
(D)
अवतल लेंस
Show Answer
Q51.
गोलीय दर्पण का वक्रता केन्द्र को किस अक्षर से निरूपित किया जाता हैं?
Show Answer
Q52.
एक गोलीय दर्पण की वक्रता-त्रिज्या 28 सेमी० है। इसकी फोकस दूरी होगी:
(A)
2.0 सेमी
(B)
28 सेमी.
(C)
40 सेमी.
(D)
14 सेमी.
Show Answer
Q53.
वह गोलीय दर्पण जो अन्दर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है :
(A)
अवतल दर्पण
(B)
उत्तल दर्पण
(C)
समतल दर्पण
(D)
इनमें से सभी
Show Answer
Q54.
पानी में डूने एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा :
(A)
अधिक होती है
(B)
अपरिवर्तित रहती है
(C)
कम होती है
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q55.
रोगियों की नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते हैं :
(A)
अवतल दर्पण का
(B)
उत्तल दर्पण का
(C)
अवतल लेंस का
(D)
उत्तल लेंस का
Show Answer
Q56.
टॉर्च एवं वाहनों के उग्रदीपों (Headlights) में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
(A)
अवतल दर्पण
(B)
समतल दर्पण
(C)
उत्तल दर्पण
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q57.
प्रकाश तरंग का उदाहरण है :
(A)
विद्युत चुम्बकीय तरंग
(B)
ध्वनि तरंग
(C)
पराबैंगनी तरंग
(D)
इनमें कोई नहीं
Show Answer
Ans: (C) -
पराबैंगनी तरंग
Q58.
किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?
(A)
मी.
(B)
मिमी
(C)
सेमी.
(D)
मात्रकविहीन
Show Answer
Q59.
गोलीय दर्पण का परावर्त्तक पृष्ठ वक्रित हो सकता है।
(A)
अन्दर की ओर
(B)
बाहर की ओर
(C)
अन्दर या बाहर की ओर
(D)
इनमें कोई नहीं
Show Answer
Ans: (C) -
अन्दर या बाहर की ओर
Q60.
गोलीय दर्पण के परावर्त्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है :
(A)
मुख्य फोकस
(B)
वक्रता त्रिज्या
(C)
प्रधान अक्ष
(D)
गोलीय दर्पण का द्वारक
Show Answer
Ans: (D) -
गोलीय दर्पण का द्वारक
Q61.
किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ –15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं :
(A)
दोनों अवतल
(B)
दोनों उत्तल
(C)
दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(D)
दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल
Show Answer
Q62.
लेंस के केन्द्रीय बिन्दु को कहते हैं :
(A)
वक्रता केन्द्र
(B)
द्वारक केन्द्र
(C)
प्रकाशिक केन्द्र
(D)
अक्ष केन्द्र
Show Answer
Ans: (C) -
प्रकाशिक केन्द्र
Q63.
लेंस की क्षमता होती है :
(A)
फोकस दूरी की दुगनी
(B)
फोकसदूरी के बराबर
(C)
फोकस दूरी की तिगुनी
(D)
फोकस दूरी की व्युत्क्रम
Show Answer
Ans: (D) -
फोकस दूरी की व्युत्क्रम
Q64.
लेन्स का केन्द्रिय विन्दु क्या कहलाता है ?
(A)
प्रकाश किरणे
(B)
कोण
(C)
प्रकाशिक केन्द्र
(D)
बिन्दु
Show Answer
Ans: (C) -
प्रकाशिक केन्द्र
Q65.
गतिज ऊर्जा किसे कहते है|
(A)
घरों में दी जाने वाली ऊर्जा को
(B)
विद्दुत की गति को
(C)
किसी वस्तु में उसकी गति के कारण निहित ऊर्जा को
(D)
इनमे से कोई नही
Show Answer
Ans: (C) -
किसी वस्तु में उसकी गति के कारण निहित ऊर्जा को
Q66.
जल के अपचयन से प्राप्त गैस होती है ?
(A)
H2
(B)
O2
(C)
H2 O2
(D)
He
Show Answer
Q67.
दो पृषठो से घिरा हुआ कोई पारर्दर्शि माध्यम,जिसका एक या दोनो पृषठ गोलिया है |
(A)
लेन्स
(B)
प्रिज्म
(C)
विक्षेपण
(D)
स्पेकट्र्म
Show Answer
Q68.
सामान्य ताप एंव दाब (NTP ) पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है ?
(A)
22.0 लीटर
(B)
44.0 लीटर
(C)
22.4 लीटर
(D)
22.2 लीटर
Show Answer
Q69.
विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते है
(A)
मोटर
(B)
जनित्र
(C)
ऐमीटर
(D)
इनमे से कोई नही
Show Answer
Q70.
निम्न मे से किस के कारण नाभिकीय विखन्डन की क्रि्या होती है ?
(A)
प्रोटोन
(B)
न्युट्रान
(C)
इलैक्ट्रोन
(D)
2 व 3
Show Answer
Q71.
किसी लेन्स मे बाहर की अोर उभ्ररे दो गोलिया पृष्ठ उसे कहते है-
(A)
अवतल
(B)
एक -उतल लेन्स
(C)
दो- उतल लेन्स
(D)
सभी गलत है
Show Answer
Q72.
इंद्रधनुष सदैव किस दिशा में बनता है |
(A)
सूर्य के विपरीत दिशा में
(B)
सूर्य के सामने
(C)
उतर दिशा में
(D)
इनमे से कोई नही
Show Answer
Ans: (A) -
सूर्य के विपरीत दिशा में
Q73.
तरंग का प्रत्यास्थता गुणांक संख्यात्मक तौर पर उस प्रतिबल के बराबर है जो |
(A)
तार की लम्बाई 25% बढा दे
(B)
तार की लम्बाई 50% बढा दे
(C)
तार की लम्बाई 75 % बढा दे
(D)
तार की लम्बाई100% बढा दे
Show Answer
Ans: (D) -
तार की लम्बाई100% बढा दे
Q74.
वह न्यनतम दुरी जिस पर रखी कोई वस्तु बिना किसी तनाब के अत्यधिक स्पष्ट देखी जा सकती है|
(A)
40 cm तक
(B)
15 cm तक
(C)
25 cm से अनंत दुरी तक
(D)
30 cm तक
Show Answer
Q75.
अभिनेत्र लेंस की वह क्षमता जिसके कारण वह अपनी फोकस दूरी को समायोजित कर लेता है कहलाती हैै |
(A)
विक्षेपण
(B)
समंजन
(C)
तरंग
(D)
पाश्व्र
Show Answer
Q76.
निम्न मे से अद्रश्य कण कौन सा है?
(A)
इलैक्ट्रान
(B)
प्रोटोन
(C)
न्युट्रोन
(D)
न्युट्रिनो
Show Answer
Q77.
ब्लू्टूथ टेक्नोलोजी उपयोग मे आती है ?
(A)
लेन्डलाइन फोन से मोबाइल फोन सम्पर्क मे
(B)
उपकरणो के मध्य वायरलैस सम्पर्क मे
(C)
केवल मोबाइल फोन के मध्य सिग्नल सम्प्रेषण मे
(D)
सैटेलाइट- टीेवी सम्प्रेषण मे
Show Answer
Ans: (B) -
उपकरणो के मध्य वायरलैस सम्पर्क मे
Q78.
जब बल लगाने से लम्बाई मे वृद्धि होती है, तो विकृति कहलाती है ?
(A)
अनुदैधर्य
(B)
अनुप्रस्थ
(C)
अपरुपण
(D)
पार्श्व
Show Answer
Q79.
अन्तर आंण्विक बल होता है ?
(A)
अनंत परास का
(B)
बहुत अधिक परास का
(C)
बहुत कम परास का
(D)
कभी अधिक तो कभी कम परास का
Show Answer
Ans: (C) -
बहुत कम परास का
Q80.
निम्न मे से किस धातु अयस्क मे लोहा नही होता है ?
(A)
कैसिटेराइट
(B)
लिमोनाइट
(C)
मैग्नेटाइट
(D)
हैमेटाइट
Show Answer
Q81.
सूर्य हमे वास्तविक सूर्योदय से लगभग कितने मिनिट पूर्ब दिखाई देने लगता है?
(A)
4 मिनिट पूर्ब
(B)
5 मिनिट पूर्ब
(C)
2 मिनिट पूर्ब
(D)
कोइ निश्चित नही
Show Answer
Q82.
वायुमण्डल मे किस गैस की उपस्थिति के कारण वायु मे पीतल का रन्ग फीका पड जाता है ?
(A)
नाइट्रोजन
(B)
हाइड्रोजन सल्फाइड
(C)
कार्बन डाइ ओक्साइड
(D)
आक्सीजन
Show Answer
Ans: (B) -
हाइड्रोजन सल्फाइड
Q83.
प्रत्यास्थता गुणांक की विमा होती है ?
(A)
बल की
(B)
कार्य की
(C)
दाब की
(D)
शक्ति की
Show Answer
Q84.
नेत्र गोलक की आकृति लगभग गोलाकार होती है तथा इसका व्यास होता है
(A)
लगभग 2.9
(B)
लगभग 2.7
(C)
लगभग 2.6
(D)
लगभग 2.3
Show Answer
Q85.
तारे टिमटिमाते क्यों प्रतीत होते है |
(A)
तारो की दुरी के कारण
(B)
तारो की चमक के कारण
(C)
तारो के प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण
(D)
तारो के रंग के कारण
Show Answer
Ans: (C) -
तारो के प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण
Q86.
निम्न मे से उच्च ताप वाले अतिसम्वाहक है ?
(A)
शुध दुर्लभ धातु
(B)
अकार्बनिक बहुलक
(C)
मिट्टी के ओक्साइड
(D)
मिश्र धातु
Show Answer
Ans: (C) -
मिट्टी के ओक्साइड
Q87.
एल्कोहोल पानी क़ीअपेक्षा अधिक वाष्पशिल होता है क्यो कि ?
(A)
यह कार्बनिक द्र्व है
(B)
इसका कव्थनांक पानी से कम है |
(C)
इसका वाष्प पानी से 2.5 गुना अधिक है
(D)
इसका हिमांक पानी से कम है
Show Answer
Ans: (B) -
इसका कव्थनांक पानी से कम है |
Q88.
किसी धातु को तार मे परिवर्तित करने की क्रि्या क्या कहलाती है ?
(A)
स्पर्शिक
(B)
खिचाव
(C)
तन्यता
(D)
आघातवर्ध्नीयता
Show Answer
Q89.
ध्वनि की गति सबसे तेज किस माध्यम में चलती है?
(A)
ठोस
(B)
द्रव्य
(C)
गैस
(D)
तीनो में समान
Show Answer
Q90.
5 लिटर बैन्जीन का भार ?
(A)
जाडो क़ी अपेच्छा गर्मी मे अधिक होता है
(B)
गर्मी की अपेच्छा जाडो मे अधिक होता है
(C)
जाडो ओर गर्मी दोनो मे समान होत है
(D)
इनमे से कोई नही
Show Answer
Ans: (B) -
गर्मी की अपेच्छा जाडो मे अधिक होता है
Q91.
चुंबक के चारो और का क्षेञ जिसमे उसके बल का संसूचन किया जा सकता है कहलाता है|
(A)
कुलम
(B)
चम्बकीय क्षेञ
(C)
वोल्ट
(D)
इनमे से कोई नही
Show Answer
Q92.
एक बोतल मे 30 डेग्री सेल्सियस पर जल भरा है | बोतल क़ा ढक्कन चन्द्रमा पर खोलने पर ?
(A)
जल जम जायेगा
(B)
जल हाइड्रोजन व ओक्सिजन मे विघटित हो जायेगा
(C)
जल उबलने लगेगा
(D)
कु्छ नही होगा
Show Answer
Ans: (C) -
जल उबलने लगेगा
Q93.
न्यट्रोन की खोज किसने की ?
(A)
रदरफोर्ड
(B)
जे.जे थॉमसन
(C)
जे.चैडविक
(D)
सभी गलत है
Show Answer
Q94.
निम्न मे से मार्श गैस कॉन सी है ?
(A)
CH4 and H2
(B)
CO2, CO and N2
(C)
CH4
(D)
CO2
Show Answer
Q95.
सामान्यतया क्वार्ट्ज घडियो आदि मे प्रयुक्त होने वाले क्वार्ट्ज क्रिस्ट्ल रासायनिक रूप से किस के बने होते है?
(A)
सोडियम सिलिकेट
(B)
जर्मेनियम डाइ ओक्साइड
(C)
सिलिकन डाइ ओक्साइड
(D)
इनमे से कोई नही
Show Answer
Ans: (C) -
सिलिकन डाइ ओक्साइड
Q96.
आवर्ती के SI मात्रक का नाम किसके सम्मान में रखा गया |
(A)
न्यूटन
(B)
आइंसटीन
(C)
हैनरिच रुडोल्फ हर्ट्ज़
(D)
जेम्स प्रेस्कॉट जूल
Show Answer
Ans: (C) -
हैनरिच रुडोल्फ हर्ट्ज़
Q97.
आइजक न्यूटन का जन्म कहाॅ हुआ था ?
(A)
इंग्लॅण्ड में वूल्स्थोर्पे
(B)
अमेरिका
(C)
फ्रांस
(D)
जर्मनी
Show Answer
Ans: (A) -
इंग्लॅण्ड में वूल्स्थोर्पे
Q98.
लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है ?
(A)
डाइऑपटर
(B)
फ़ॉक्स
(C)
अवतल
(D)
आवेश
Show Answer
Q99.
सुर्य का प्रकाश सात वेर्णो से मिलकर बना | यह विचार किस विज्ञानिक के दिमाग में आया |
(A)
आईंस्टीन
(B)
न्यूटन
(C)
रदरफोर्ड
(D)
इनमे से कोई नही
Show Answer
Q100.
आइजक न्यूटन ने गणित कि नई शाखा क़ी खोज क़ी | जिसे क्या कहते है ?
(A)
बीजगणित
(B)
कलन
(C)
अंकगणित
(D)
त्रिकोणमिति
Show Answer
Q101.
कोर्निया के पीछे एक सरचना होती है जिसे कहते है
(A)
परितारिका
(B)
पुतली
(C)
कोण
(D)
पक्षमाभि
Show Answer
Q102.
परमाणु के अंदर न्यूट्रॉन की उपस्थिति की खोज किसने की ?
(A)
रदरफोर्ड
(B)
नील्स बोर
(C)
चैडविक
(D)
इनमे से कोई नही
Show Answer
Q103.
अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता हैः
(A)
पुतली
(B)
दृष्टिपटल
(C)
पक्षमाभी
(D)
परितारिका से
Show Answer
Q104.
अभिकेन्द्र बल किसे कहते है-
(A)
केंद्र की ओर लगने वाला बल
(B)
पृथ्वी की ओर लगने वाला बल
(C)
चन्द्रमा की ओर लगने वाला बल
(D)
इनमें से कोई नही
Show Answer
Ans: (A) -
केंद्र की ओर लगने वाला बल
Q105.
प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर नेत्र मे प्रबेश क्ररता है इस झिली को कहते है |
(A)
समजन
(B)
नेत्रगोलॅंक
(C)
पक्षमा्भि पेशिया
(D)
कोर्निया
Show Answer
Q106.
कुछ पदाथ॔ कठोर, चमकीले, आघातवर्ध,तन्य,ध्वानिक और उष्मा तथा विजली के सुचा्लक होते है |
(A)
अधातु
(B)
ऑक्सीजन
(C)
धातु
(D)
गैस
Show Answer
Q107.
जब प्रक़ाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम मे प्रवेश करता है तो उस माध्यम को क्य़ा क़हा जाता है ?
(A)
अपवर्तन
(B)
परावर्तन
(C)
इनमे से कोई नही
(D)
दोनो
Show Answer
Q108.
लेन्स कि क्षमता का SI मात्रक
(A)
स्पेकट्र्म
(B)
विभातर
(C)
स्पक्ट्र्म
(D)
डाइऑप्टर
Show Answer
Q109.
विद्युत-चुंबकीय विकिरण के रूप में ऊर्जा की न्यूनतम मात्रा का उत्सर्जन होता है उसे कहते है|-
(A)
कवांटम
(B)
विकिरण
(C)
प्रकाश विद्युत प्रभाव
(D)
जालक एंथेल्पी
Show Answer
Q110.
रेटिना पर किसी वस्तु का उलटा तथा वास्त्विक प्रेतिबिबं बनाता है-
(A)
निकट -नजर
(B)
समजन
(C)
अभिनेत्र -लेंस
(D)
दिघ॔-नजर
Show Answer
Ans: (C) -
अभिनेत्र -लेंस
Q111.
ध्वनि की तीव्रता कहते हैं |
(A)
किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकंड में गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा
(B)
ध्वनि के लिए कानों की संवेदनशीलता की माप
(C)
ध्वनि की दिशा
(D)
सभी गलत है
Show Answer
Ans: (A) -
किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकंड में गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा
Q112.
टरबाइन की आवश्यक चाल को बनाए रखने के लिए पवन की चाल कितनी होनी चाहिए-
(A)
10 km/h
(B)
20 km/h
(C)
15 km/h
(D)
12 km/h
Show Answer
Q113.
ध्वनि की प्रबलता है
(A)
किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकंड में गुजरने बाली ध्वनि ऊर्जा
(B)
ध्वनि की गति
(C)
ध्वनि के लिए कानों की संवेदनशीलता की माप
(D)
निम्न सभी
Show Answer
Ans: (C) -
ध्वनि के लिए कानों की संवेदनशीलता की माप
Existing Comments
No comments yet.
Submit feedback for the post: