logo
Share Twitter Instagram Facebook Telegram WhatsApp Share
  • All Categories
    • Current Affairs MCQ
      • Daily Current Affairs
      • Weekly Current Affairs
      • Monthly Current Affairs
    • Class 10th MCQ
      • Class 10th Hindi MCQ
      • Class 10th Science MCQ
      • Class 10th SST MCQ
      • Class 10th Sanskrit MCQ
      • Class 10th Math MCQ
      • Class 10th Non-Hindi MCQ
      • Class 10th Model Set 2025
    • Static GK MCQ
      • World History GK Quiz
      • Indian History GK Quiz
      • Indian Constitution GK Quiz
      • GK Questions​
    • Sarkari Exam Quiz
      • Agniveer GD Quiz
      • SSC Exam Quiz
    • Subject-Wise Quiz
      • Physics Quiz
      • Biology Quiz
      • Chemistry Quiz
    • Class 12th Quiz
      • Class 12th Model Set 2025
    • History GK Quiz
      • Indian History Quiz
    • कौन क्या है ?
      • कौन क्या है ? - (भारत)
  • Blogs
  • AI Tools
    • Quiz Player
    • EMI Calculator
  • Books
  • PDF
  • Plans
  •   Login
    • Student Login
    • Create New Account
    • Reset Password
    • Customer Support
icon

BSEB Exam 2025 Science Exam 2025 | भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट

Vikas | 1 year ago | 197 views

BSEB Exam 2025 Science Exam 2025 | भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट 

Start Test
Get PDF
BSEB Exam 2025 Science Exam 2025 | भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट
BSEB Exam 2025 Science Exam 2025 | भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट

Q(1). निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता

  • (A) जल
  • (B) काँच
  • (C) प्लास्टिक
  • (D) मिट्टी

Ans: (D) मिट्टी

Q(2). एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है

  • (A) – 10 cm
  • (B) + 10 cm
  • (C) + 100 cm
  • (D) – 100 cm

Ans: (C) + 100 cm

Q(3). किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तललेंस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए ?

  • (A) लेंस के मुख्य फोकस पर
  • (B) अनंत पर
  • (C) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
  • (D) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच

Ans: (C) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर

Q(4). किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ –15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं :

  • (A) दोनों अवतल
  • (B) दोनों उत्तल
  • (C) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
  • (D) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

Ans: (A) दोनों अवतल

Q(5). सरल सूक्ष्मदर्शा में किसका उपयोग होता है ?

  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) उत्तल लेंस
  • (D) अवतल लेंस

Ans: (C) उत्तल लेंस

Q(6). किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है :

  • (A) sin i / sin r
  • (B) sin r/ sin i
  • (C) sin i x sin r
  • (D) sin i + sin r

Ans: (A) sin i / sin r

Q(7). एक उत्तल लेंस होता है :

  • (A) सभी जगह समान मोटाई का
  • (B) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
  • (C) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा

Q(8). अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है :

  • (A) u/v
  • (B) uv
  • (C) u+v
  • (D) v/u

Ans: (D) v/u

Q(9). गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :

  • (A) r = 2f
  • (B) f=r
  • (C) f= 2/r
  • (D) r= f/2

Ans: (A) r = 2f

Q(10). निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं :

  • (A) आपतन कोण
  • (B) परावर्तन कोण
  • (C) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) परावर्तन कोण

Q(11). किसी अवतल दर्पण द्वारा काल्पनिक, सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बनता है, जब वस्तु स्थित होती है –

  • (A) दर्पण तथा उसके फोकस के बीच
  • (B) फोकस तथा वक्रता-केन्द्र के बीच
  • (C) वक्रता-केन्द्र पर ही
  • (D) वक्रता-केन्द्र से परे

Ans: (A) दर्पण तथा उसके फोकस के बीच

Q(12). किस दर्पण द्वारा प्रतिबिंच सीधा एवं छोटा होता है ?

  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) समतल दर्पण
  • (C) उत्तल दर्पण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) उत्तल दर्पण

Q(13). अवतल दर्पण है :

  • (A) अभिसारी
  • (B) अपसारी
  • (C) अभिसारी तथा अपसारी दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) अभिसारी

Q(14). उत्तल दर्पण से बना प्रतिबिंब होता है :

  • (A) काल्पनिक एवं छोटा
  • (B) काल्पनिक एवं आवर्धित
  • (C) वास्तविक एवं छोटा
  • (D) वास्तविक एवं आवर्धित

Ans: (A) काल्पनिक एवं छोटा

Q(15). निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है ?

  • (A) समतल दर्पण द्वारा
  • (B) अवतल दर्पण द्वारा
  • (C) उत्तल दर्पण द्वारा
  • (D) इन सभी दर्पणों द्वारा

Ans: (B) अवतल दर्पण द्वारा

Q(16). निम्नलिखित में किसमें बड़ा और वास्तविक प्रतिबिंब बनता है :

  • (A) समतल दर्पण
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) अवतल दर्पण
  • (D) अवतल लेंस

Ans: (C) अवतल दर्पण

Q(17). समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा :

  • (A) वास्तविक होता है
  • (B) काल्पनिक होता है
  • (C) कभी वास्तविक तो कभी काल्पनिक होता है।
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) काल्पनिक होता है

Q(18). किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब बनता है :

  • (A) अवतल दर्पण से
  • (B) समतल दर्पण से
  • (C) उत्तल दर्पण से
  • (D) सब प्रकार के दर्पण से

Ans: (A) अवतल दर्पण से

Q(19). काल्पनिक प्रतिबिंब हमेशा :

  • (A) उलटा होता है।
  • (B) तिरछा होता है।
  • (C) सीधा होता है।
  • (D) औंधा होता है।

Ans: (C) सीधा होता है।

Q(20). किस दर्पण में हमेशा आभासी और छोटा प्रतिबिंब बनता है ?

  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) समतल दर्पण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) उत्तल दर्पण

Q(21). निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?

  • (A) समतल दर्पण
  • (B) अवतल दर्पण
  • (C) उत्तल दर्पण
  • (D) इनमें से सभी

Ans: (C) उत्तल दर्पण

Q(22). गोलीय दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच की दूरी को कहते हैं :

  • (A) अक्ष
  • (B) फोकसान्तर
  • (C) वक्रता-त्रिज्या
  • (D) वक्रता-व्यास

Ans: (C) वक्रता-त्रिज्या

Q(23). हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है :

  • (A) उत्तल दर्पण
  • (B) अवतल दर्पण
  • (C) समतल दर्पण
  • (D) उपर्युक्त तीनों

Ans: (B) अवतल दर्पण

Q(24). सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है :

  • (A) उत्तल दर्पण का
  • (B) समतल दर्पण का
  • (C) अवतल दर्पण का
  • (D) उत्तल तथा अवतल दर्पण का

Ans: (C) अवतल दर्पण का

Q(25). सर्चलाइट की परावर्तक सतह होती है ।

  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) उत्तल और अवतल दोनों प्रकार के दर्पण
  • (D) समतल दर्पण

Ans: (A) अवतल दर्पण

Q(26). रोगियों की नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते हैं :

  • (A) अवतल दर्पण का
  • (B) उत्तल दर्पण का
  • (C) अवतल लेंस का
  • (D) उत्तल लेंस का

Ans: (A) अवतल दर्पण का

Q(27). पानी में डूने एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा :

  • (A) अधिक होती है
  • (B) अपरिवर्तित रहती है
  • (C) कम होती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) कम होती है

Q(28). उत्तल लेंस द्वारा काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है जब बिंब :

  • (A) अनंत पर रहता है।
  • (B) फोकस पर रहता है।
  • (C) फोकसान्तर से कम दूरी पर रहता है।
  • (D) फोकसान्तर की दुगुनी दूरी तथा अनंत के बीच रहता है।

Ans: (C) फोकसान्तर से कम दूरी पर रहता है।

Q(29). लेंस की क्षमता होती है :

  • (A) फोकस दूरी की दुगनी
  • (B) फोकसदूरी के बराबर
  • (C) फोकस दूरी की तिगुनी
  • (D) फोकस दूरी की व्युत्क्रम

Ans: (D) फोकस दूरी की व्युत्क्रम

Q(30). उत्तल लेंस में जब बिंब f और 2f के बीच रखा जाता है, तब बना प्रतिबिंब होता है :

  • (A) बड़ा और वास्तविक
  • (B) छोटा और काल्पनिक
  • (C) छोटा और वास्तविक
  • (D) बड़ा और काल्पनिक

Ans: (A) बड़ा और वास्तविक

Q(31). दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं :

  • (A) गोलीय दर्पण
  • (B) त्रिज्या
  • (C) गोलीय लेंस
  • (D) समतल दर्पण

Ans: (C) गोलीय लेंस

Q(32). नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिच की दूरी ली जाती है :

  • (A) धनात्मक
  • (B) ऋणात्मक
  • (C) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) ऋणात्मक

Q(33). प्रत्येक लेंस के दो वक्रता-केन्द्र होते हैं क्योंकि :

  • (A) लेंस की दो वक्र सतहें होती हैं।
  • (B) लेंस की एक सतह वक्र तथा दूसरी समतल होती है।
  • (C) लेंस की दोनों सतहें समतल होती हैं।
  • (D) इनमें से कोई नहीं।

Ans: (A) लेंस की दो वक्र सतहें होती हैं।

Q(34). एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी० है। उसकी वक्रता-त्रिज्या होगी :

  • (A) 10 सेमी०
  • (B) 20 सेमी०
  • (C) 12 सेमी०
  • (D) 6 सेमी०

Ans: (B) 20 सेमी०

Q(35). एक गोलीय दर्पण की वक्रता-त्रिज्या 28 सेमी० है। इसकी फोकस दूरी होगी:

  • (A) 2.0 सेमी
  • (B) 28 सेमी.
  • (C) 40 सेमी.
  • (D) 14 सेमी.

Ans: (D) 14 सेमी.

Q(36). 10 सेमी० फोकस दूरी वाले एक अवतल दर्पण के सामने 20 सेमी० की दूरी पर एक बिंब रखने पर उसका प्रतिबिंब बनेगा :

  • (A) दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर
  • (B) दर्पण के फोकस पर
  • (C) दर्पण के पीछे
  • (D) दर्पण और फोकस के बीच

Ans: (A) दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर

Q(37). एक उत्तल लेंस से 30 सेमी. की दूरी पर एक बिंब रखी गई है। लेंस से बराबर दूरी पर वास्तविक प्रतिबिंब बनता है। लेंस की फोकस दूरी है ।

  • (A) 30 सेमी०
  • (B) 20 सेमी०
  • (C) 15 सेमी०
  • (D) 10 सेमी०

Ans: (C) 15 सेमी०

Q(38). एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी. है लेंस की क्षमता होगी :

  • (A) + 0.5 डाइऑप्टर
  • (B) + 5 डाइऑप्टर
  • (C) – 0.5 डाइऑप्टर
  • (D) – 5 डाइऑप्टर

Ans: (B) + 5 डाइऑप्टर

Q(39). प्रकाश तरंग का उदाहरण है :

  • (A) विद्युत चुम्बकीय तरंग
  • (B) ध्वनि तरंग
  • (C) पराबैंगनी तरंग
  • (D) इनमें कोई नहीं

Ans: (C) पराबैंगनी तरंग

Q(40). कौन-सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है ?

  • (A) अवतल लेंस
  • (B) उत्तल लेंस
  • (C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) अवतल लेंस

Q(41). गोलीय दर्पण के परावर्त्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है :

  • (A) मुख्य फोकस
  • (B) वक्रता त्रिज्या
  • (C) प्रधान अक्ष
  • (D) गोलीय दर्पण का द्वारक

Ans: (D) गोलीय दर्पण का द्वारक

Q(42). निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है ?

  • (A) + 8 cm
  • (B) – 8 cm
  • (C) + 16 cm
  • (D) -16 cm

Ans: (C) + 16 cm

Q(43). यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी ?

  • (A) वास्तविक और उल्टा
  • (B) वास्तविक और सीधा
  • (C) आभासी और सीधा
  • (D) आभासी और उल्टा

Ans: (A) वास्तविक और उल्टा

Q(44). गोलीय दर्पण का परावर्त्तक पृष्ठ वक्रित हो सकता है।

  • (A) अन्दर की ओर
  • (B) बाहर की ओर
  • (C) अन्दर या बाहर की ओर
  • (D) इनमें कोई नहीं

Ans: (C) अन्दर या बाहर की ओर

Q(45). वह गोलीय दर्पण जो अन्दर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है :

  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) समतल दर्पण
  • (D) इनमें से सभी

Ans: (A) अवतल दर्पण

Q(46). वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है:

  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) समतल दर्पण
  • (C) उत्तल दर्पण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) उत्तल दर्पण

Q(47). गोलीय दर्पण के परावर्त्तक पृष्ठ के केन्द्र को दर्पण का कहा जाता हैं ?

  • (A) मध्य
  • (B) ध्रुव
  • (C) गोलार्द्ध
  • (D) अक्ष

Ans: (B) ध्रुव

Q(48). गोलीय दर्पण का वक्रता केन्द्र को किस अक्षर से निरूपित किया जाता हैं?

  • (A) C
  • (B) P
  • (C) O
  • (D) F

Ans: (A) C

Q(49). किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?

  • (A) मी.
  • (B) मिमी
  • (C) सेमी.
  • (D) मात्रकविहीन

Ans: (A) मी.

Q(50). निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?

  • (A) अवतल लेंस
  • (B) उत्तल लेंस
  • (C) समतल-अवतल लेंस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) उत्तल लेंस

Q(51). गोलीय दर्पण के ध्रुव तथा वक्रता त्रिज्या से गुजरने वाली सीधी रेखा को कहते है :

  • (A) वक्रता केन्द्र
  • (B) मुख्य ध्रुव
  • (C) मुख्य अक्ष
  • (D) वक्रता त्रिज्या

Ans: (C) मुख्य अक्ष

Q(52). गोलीय दर्पण के परावर्त्तन पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास दर्पण का कहलाता है :

  • (A) वक्रता
  • (B) द्वारक
  • (C) फोकस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) द्वारक

Q(53). टॉर्च एवं वाहनों के उग्रदीपों (Headlights) में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) अवतल दर्पण
  • (B) समतल दर्पण
  • (C) उत्तल दर्पण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) अवतल दर्पण

Q(54). वाहनों के साईड मिरर में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) समतल दर्पण
  • (B) अवतल दर्पण
  • (C) उत्तल दर्पण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (C) उत्तल दर्पण

Q(55). दो पृष्ठों से घिरा हुआ कोई पारदशी माध्यम जिसका एक या दोनों पृष्ठ गोलीय हो, कहलाता है :

  • (A) लेंस
  • (B) दर्पण
  • (C) वक्रता
  • (D) वक्रित

Ans: (A) लेंस

Q(56). लेंस के कितने वक्रता केन्द्र होते हैं :
Most important

  • (A) तीन
  • (B) दो
  • (C) एक
  • (D) दो या तीन

Ans: (B) दो

Q(57). लेंस के केन्द्रीय बिन्दु को कहते हैं :

  • (A) वक्रता केन्द्र
  • (B) द्वारक केन्द्र
  • (C) प्रकाशिक केन्द्र
  • (D) अक्ष केन्द्र

Ans: (C) प्रकाशिक केन्द्र

Q(58). लेंस के क्षमता का S.I मात्रक होता है :

  • (A) डाइऑप्टर
  • (B) ऐंग्स्ट्रम
  • (C) ल्यूमेन
  • (D) लक्स

Ans: (A) डाइऑप्टर

Q(59). उत्तल लेंस की क्षमता होती है :

  • (A) ऋणात्मक
  • (B) धनात्मक
  • (C) [ A ] और [ B ] दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) धनात्मक

Q(60). प्रकाश गमन करता है :

  • (A) सीधी रेखा में
  • (B) तिरछी रेखा में
  • (C) टेढ़ी-मेढ़ी रेखा में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (A) सीधी रेखा में

Q(61). जिस वस्तु से प्रकाश निकलता है उसे कहा जाता है :

  • (A) प्रकाश स्रोत
  • (B) किरण पुंज
  • (C) दीप्तिमान वस्तु
  • (D) इनमें से सभी

Ans: (A) प्रकाश स्रोत

Q(62). प्रकाश के किरणों के समूह को कहते है :

  • (A) प्रकाश स्रोत
  • (B) किरण पुंज
  • (C) प्रकीर्णन
  • (D) प्रदीप्त

Ans: (B) किरण पुंज

Q(63). प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने-वाले चित्रों को कहा जाता है :

  • (A) किरण आरेख
  • (B) किरण पुंज
  • (C) फोकस
  • (D) इनमें सभी

Ans: (A) किरण आरेख

Q(64). अभिकेन्द्र बल किसे कहते है-

  • (A) केंद्र की ओर लगने वाला बल
  • (B) पृथ्वी की ओर लगने वाला बल
  • (C) चन्द्रमा की ओर लगने वाला बल
  • (D) इनमें से कोई नही

Ans: (A) केंद्र की ओर लगने वाला बल

Q(65). परमाणु के अंदर न्यूट्रॉन की उपस्थिति की खोज किसने की ?

  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) नील्स बोर
  • (C) चैडविक
  • (D) इनमे से कोई नही

Ans: (C) चैडविक

Q(66). न्यट्रोन की खोज किसने की ?

  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) जे.जे थॉमसन
  • (C) जे.चैडविक
  • (D) सभी गलत है

Ans: (C) जे.चैडविक

Q(67). जल के अपचयन से प्राप्त गैस होती है ?

  • (A) H2
  • (B) O2
  • (C) H2 O2
  • (D) He

Ans: (A) H2

Q(68). सामान्य ताप एंव दाब (NTP ) पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है ?

  • (A) 22.0 लीटर
  • (B) 44.0 लीटर
  • (C) 22.4 लीटर
  • (D) 22.2 लीटर

Ans: (C) 22.4 लीटर

Q(69). वायुमण्डल मे किस गैस की उपस्थिति के कारण वायु मे पीतल का रन्ग फीका पड जाता है ?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) हाइड्रोजन सल्फाइड
  • (C) कार्बन डाइ ओक्साइड
  • (D) आक्सीजन

Ans: (B) हाइड्रोजन सल्फाइड

Q(70). सामान्यतया क्वार्ट्ज घडियो आदि मे प्रयुक्त होने वाले क्वार्ट्ज क्रिस्ट्ल रासायनिक रूप से किस के बने होते है?

  • (A) सोडियम सिलिकेट
  • (B) जर्मेनियम डाइ ओक्साइड
  • (C) सिलिकन डाइ ओक्साइड
  • (D) इनमे से कोई नही

Ans: (C) सिलिकन डाइ ओक्साइड

Q(71). निम्न मे से उच्च ताप वाले अतिसम्वाहक है ?

  • (A) शुध दुर्लभ धातु
  • (B) अकार्बनिक बहुलक
  • (C) मिट्टी के ओक्साइड
  • (D) मिश्र धातु

Ans: (C) मिट्टी के ओक्साइड

Q(72). निम्न मे से किस धातु अयस्क मे लोहा नही होता है ?

  • (A) कैसिटेराइट
  • (B) लिमोनाइट
  • (C) मैग्नेटाइट
  • (D) हैमेटाइट

Ans: (A) कैसिटेराइट

Q(73). निम्न मे से किस के कारण नाभिकीय विखन्डन की क्रि्या होती है ?

  • (A) प्रोटोन
  • (B) न्युट्रान
  • (C) इलैक्ट्रोन
  • (D) 2 व 3

Ans: (A) प्रोटोन

Q(74). निम्न मे से मार्श गैस कॉन सी है ?

  • (A) CH4 and H2
  • (B) CO2, CO and N2
  • (C) CH4
  • (D) CO2

Ans: (C) CH4

Q(75). निम्न मे से अद्रश्य कण कौन सा है?

  • (A) इलैक्ट्रान
  • (B) प्रोटोन
  • (C) न्युट्रोन
  • (D) न्युट्रिनो

Ans: (D) न्युट्रिनो

Q(76). ब्लू्टूथ टेक्नोलोजी उपयोग मे आती है ?

  • (A) लेन्डलाइन फोन से मोबाइल फोन सम्पर्क मे
  • (B) उपकरणो के मध्य वायरलैस सम्पर्क मे
  • (C) केवल मोबाइल फोन के मध्य सिग्नल सम्प्रेषण मे
  • (D) सैटेलाइट- टीेवी सम्प्रेषण मे

Ans: (B) उपकरणो के मध्य वायरलैस सम्पर्क मे

Q(77). किसी धातु को तार मे परिवर्तित करने की क्रि्या क्या कहलाती है ?

  • (A) स्पर्शिक
  • (B) खिचाव
  • (C) तन्यता
  • (D) आघातवर्ध्नीयता

Ans: (C) तन्यता

Q(78). तरंग का प्रत्यास्थता गुणांक संख्यात्मक तौर पर उस प्रतिबल के बराबर है जो |

  • (A) तार की लम्बाई 25% बढा दे
  • (B) तार की लम्बाई 50% बढा दे
  • (C) तार की लम्बाई 75 % बढा दे
  • (D) तार की लम्बाई100% बढा दे

Ans: (D) तार की लम्बाई100% बढा दे

Q(79). प्रत्यास्थता गुणांक की विमा होती है ?

  • (A) बल की
  • (B) कार्य की
  • (C) दाब की
  • (D) शक्ति की

Ans: (C) दाब की

Q(80). जब बल लगाने से लम्बाई मे वृद्धि होती है, तो विकृति कहलाती है ?

  • (A) अनुदैधर्य
  • (B) अनुप्रस्थ
  • (C) अपरुपण
  • (D) पार्श्व

Ans: (A) अनुदैधर्य

Q(81). अन्तर आंण्विक बल होता है ?

  • (A) अनंत परास का
  • (B) बहुत अधिक परास का
  • (C) बहुत कम परास का
  • (D) कभी अधिक तो कभी कम परास का

Ans: (C) बहुत कम परास का

Q(82). 5 लिटर बैन्जीन का भार ?

  • (A) जाडो क़ी अपेच्छा गर्मी मे अधिक होता है
  • (B) गर्मी की अपेच्छा जाडो मे अधिक होता है
  • (C) जाडो ओर गर्मी दोनो मे समान होत है
  • (D) इनमे से कोई नही

Ans: (B) गर्मी की अपेच्छा जाडो मे अधिक होता है

Q(83). एल्कोहोल पानी क़ीअपेक्षा अधिक वाष्पशिल होता है क्यो कि ?

  • (A) यह कार्बनिक द्र्व है
  • (B) इसका कव्थनांक पानी से कम है |
  • (C) इसका वाष्प पानी से 2.5 गुना अधिक है
  • (D) इसका हिमांक पानी से कम है

Ans: (B) इसका कव्थनांक पानी से कम है |

Q(84). एक बोतल मे 30 डेग्री सेल्सियस पर जल भरा है | बोतल क़ा ढक्कन चन्द्रमा पर खोलने पर ?

  • (A) जल जम जायेगा
  • (B) जल हाइड्रोजन व ओक्सिजन मे विघटित हो जायेगा
  • (C) जल उबलने लगेगा
  • (D) कु्छ नही होगा

Ans: (C) जल उबलने लगेगा

Q(85). जब प्रक़ाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम मे प्रवेश करता है तो उस माध्यम को क्य़ा क़हा जाता है ?

  • (A) अपवर्तन
  • (B) परावर्तन
  • (C) इनमे से कोई नही
  • (D) दोनो

Ans: (A) अपवर्तन

Q(86). अभिनेत्र लेंस की वह क्षमता जिसके कारण वह अपनी फोकस दूरी को समायोजित कर लेता है कहलाती हैै |

  • (A) विक्षेपण
  • (B) समंजन
  • (C) तरंग
  • (D) पाश्व्र

Ans: (B) समंजन

Q(87). अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता हैः

  • (A) पुतली
  • (B) दृष्टिपटल
  • (C) पक्षमाभी
  • (D) परितारिका से

Ans: (C) पक्षमाभी

Q(88). सूर्य हमे वास्तविक सूर्योदय से लगभग कितने मिनिट पूर्ब दिखाई देने लगता है?

  • (A) 4 मिनिट पूर्ब
  • (B) 5 मिनिट पूर्ब
  • (C) 2 मिनिट पूर्ब
  • (D) कोइ निश्चित नही

Ans: (C) 2 मिनिट पूर्ब

Q(89). तारे टिमटिमाते क्यों प्रतीत होते है |

  • (A) तारो की दुरी के कारण
  • (B) तारो की चमक के कारण
  • (C) तारो के प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण
  • (D) तारो के रंग के कारण

Ans: (C) तारो के प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण

Q(90). इंद्रधनुष सदैव किस दिशा में बनता है |

  • (A) सूर्य के विपरीत दिशा में
  • (B) सूर्य के सामने
  • (C) उतर दिशा में
  • (D) इनमे से कोई नही

Ans: (A) सूर्य के विपरीत दिशा में

Q(91). सुर्य का प्रकाश सात वेर्णो से मिलकर बना | यह विचार किस विज्ञानिक के दिमाग में आया |

  • (A) आईंस्टीन
  • (B) न्यूटन
  • (C) रदरफोर्ड
  • (D) इनमे से कोई नही

Ans: (B) न्यूटन

Q(92). वह न्यनतम दुरी जिस पर रखी कोई वस्तु बिना किसी तनाब के अत्यधिक स्पष्ट देखी जा सकती है|

  • (A) 40 cm तक
  • (B) 15 cm तक
  • (C) 25 cm से अनंत दुरी तक
  • (D) 30 cm तक

Ans: (A) 40 cm तक

Q(93). रेटिना पर किसी वस्तु का उलटा तथा वास्त्विक प्रेतिबिबं बनाता है-

  • (A) निकट -नजर
  • (B) समजन
  • (C) अभिनेत्र -लेंस
  • (D) दिघ॔-नजर

Ans: (C) अभिनेत्र -लेंस

Q(94). कोर्निया के पीछे एक सरचना होती है जिसे कहते है

  • (A) परितारिका
  • (B) पुतली
  • (C) कोण
  • (D) पक्षमाभि

Ans: (A) परितारिका

Q(95). नेत्र गोलक की आकृति लगभग गोलाकार होती है तथा इसका व्यास होता है

  • (A) लगभग 2.9
  • (B) लगभग 2.7
  • (C) लगभग 2.6
  • (D) लगभग 2.3

Ans: (D) लगभग 2.3

Q(96). प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर नेत्र मे प्रबेश क्ररता है इस झिली को कहते है |

  • (A) समजन
  • (B) नेत्रगोलॅंक
  • (C) पक्षमा्भि पेशिया
  • (D) कोर्निया

Ans: (D) कोर्निया

Q(97). लेन्स कि क्षमता का SI मात्रक

  • (A) स्पेकट्र्म
  • (B) विभातर
  • (C) स्पक्ट्र्म
  • (D) डाइऑप्टर

Ans: (D) डाइऑप्टर

Q(98). लेन्स का केन्द्रिय विन्दु क्या कहलाता है ?

  • (A) प्रकाश किरणे
  • (B) कोण
  • (C) प्रकाशिक केन्द्र
  • (D) बिन्दु

Ans: (C) प्रकाशिक केन्द्र

Q(99). किसी लेन्स मे बाहर की अोर उभ्ररे दो गोलिया पृष्ठ उसे कहते है-

  • (A) अवतल
  • (B) एक -उतल लेन्स
  • (C) दो- उतल लेन्स
  • (D) सभी गलत है

Ans: (C) दो- उतल लेन्स

Q(100). दो पृषठो से घिरा हुआ कोई पारर्दर्शि माध्यम,जिसका एक या दोनो पृषठ गोलिया है |

  • (A) लेन्स
  • (B) प्रिज्म
  • (C) विक्षेपण
  • (D) स्पेकट्र्म

Ans: (A) लेन्स

Q(101). लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है ?

  • (A) डाइऑपटर
  • (B) फ़ॉक्स
  • (C) अवतल
  • (D) आवेश

Ans: (A) डाइऑपटर

Q(102). ध्वनि की गति सबसे तेज किस माध्यम में चलती है?

  • (A) ठोस
  • (B) द्रव्य
  • (C) गैस
  • (D) तीनो में समान

Ans: (A) ठोस

Q(103). ध्वनि की प्रबलता है

  • (A) किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकंड में गुजरने बाली ध्वनि ऊर्जा
  • (B) ध्वनि की गति
  • (C) ध्वनि के लिए कानों की संवेदनशीलता की माप
  • (D) निम्न सभी

Ans: (C) ध्वनि के लिए कानों की संवेदनशीलता की माप

Q(104). ध्वनि की तीव्रता कहते हैं |

  • (A) किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकंड में गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा
  • (B) ध्वनि के लिए कानों की संवेदनशीलता की माप
  • (C) ध्वनि की दिशा
  • (D) सभी गलत है

Ans: (A) किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकंड में गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा

Q(105). आवर्ती के SI मात्रक का नाम किसके सम्मान में रखा गया |

  • (A) न्यूटन
  • (B) आइंसटीन
  • (C) हैनरिच रुडोल्फ हर्ट्ज़
  • (D) जेम्स प्रेस्कॉट जूल

Ans: (C) हैनरिच रुडोल्फ हर्ट्ज़

Q(106). गतिज ऊर्जा किसे कहते है|

  • (A) घरों में दी जाने वाली ऊर्जा को
  • (B) विद्दुत की गति को
  • (C) किसी वस्तु में उसकी गति के कारण निहित ऊर्जा को
  • (D) इनमे से कोई नही

Ans: (C) किसी वस्तु में उसकी गति के कारण निहित ऊर्जा को

Q(107). आइजक न्यूटन का जन्म कहाॅ हुआ था ?

  • (A) इंग्लॅण्ड में वूल्स्थोर्पे
  • (B) अमेरिका
  • (C) फ्रांस
  • (D) जर्मनी

Ans: (A) इंग्लॅण्ड में वूल्स्थोर्पे

Q(108). आइजक न्यूटन ने गणित कि नई शाखा क़ी खोज क़ी | जिसे क्या कहते है ?

  • (A) बीजगणित
  • (B) कलन
  • (C) अंकगणित
  • (D) त्रिकोणमिति

Ans: (B) कलन

Q(109). कुछ पदाथ॔ कठोर, चमकीले, आघातवर्ध,तन्य,ध्वानिक और उष्मा तथा विजली के सुचा्लक होते है |

  • (A) अधातु
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) धातु
  • (D) गैस

Ans: (C) धातु

Q(110). विद्युत-चुंबकीय विकिरण के रूप में ऊर्जा की न्यूनतम मात्रा का उत्सर्जन होता है उसे कहते है|-

  • (A) कवांटम
  • (B) विकिरण
  • (C) प्रकाश विद्युत प्रभाव
  • (D) जालक एंथेल्पी

Ans: (A) कवांटम

Q(111). टरबाइन की आवश्यक चाल को बनाए रखने के लिए पवन की चाल कितनी होनी चाहिए-

  • (A) 10 km/h
  • (B) 20 km/h
  • (C) 15 km/h
  • (D) 12 km/h

Ans: (C) 15 km/h

Q(112). विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते है

  • (A) मोटर
  • (B) जनित्र
  • (C) ऐमीटर
  • (D) इनमे से कोई नही

Ans: (B) जनित्र

Q(113). चुंबक के चारो और का क्षेञ जिसमे उसके बल का संसूचन किया जा सकता है कहलाता है|

  • (A) कुलम
  • (B) चम्बकीय क्षेञ
  • (C) वोल्ट
  • (D) इनमे से कोई नही

Ans: (B) चम्बकीय क्षेञ

Related Quiz

Class 10th Social Science MCQ PDF | सामाजिक विज्ञान Chapter - 2 (कृषि)

Class 10 Science Objective In Hindi Chapter – 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण

Class 10th Hindi Practice Set - गोधूलि भाग 2 पाठ-12 Quiz

Class 10th Hindi Practice Set - गोधूलि भाग 2 पाठ-11 Quiz

Class 10th Hindi Practice Set - गोधूलि भाग 2 पाठ-10 Quiz

Bihar Board Class 10 Geography Chapter 1 (भारत: संसाधन एवं उपयोग) MCQ, Quiz & PDF Free

BSEB Class 10th: Science Practice Set Part - 1 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

Upcoming Board Exam 2025 Class 10th Model Practice Set Part - 1 (प्रश्न सभी विषय से)

Class 10th SST Geography: Chapter 1 - (संसाधन एवं विकास) Mock Test Part - 14

Class 10th SST Geography: Chapter 1 - (संसाधन एवं विकास) Mock Test Part - 13

Submit Comment

No comments yet

80 characters remaining
Please enter a valid email address.
Please enter a valid website (e.g., example.com or https://example.com).

About Author

Image of Vikas

Vikas

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम विकास है। इस वेबसाइट का लेखक और संस्थापक होने के नाते, मैं इस वेबसाइट के माध्यम से उन छात्रों के लिए केवल महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट प्रदान करता हूँ, जो किसी नौकरी अथवा किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से मैं GK, Current Affairs, Sports GK, World GK, History और सभी प्रकार के प्रश्नों के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ साझा करता हूँ।

यदि आपको किसी प्रश्न में कोई गलती मिले तो इसके लिए क्षमा करें, और कृपया मुझे तुरंत सूचित करें। आप उस प्रश्न का स्क्रीनशॉट मेरे नंबर 8986220016 पर भेज सकते हैं। हम उसे तुरंत अपडेट करेंगे। धन्यवाद।

 

Connect with Us

  • Telegram
  • WhatsApp
  • YouTube

Important Pages

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Term & Condition
  • Refund & Cancellation
  • Sitemap

© 2023-2025 GKToday | All Rights Reserved

Designed by Vikas (Army Soldier)

|| जय हिन्द ||

× Logo

Please Login or Create Account

Create New Account