GK Today Hindi
1, 2, 3 And 4 December 2022 Daily Current Affairs MCQ For | SSC | Banking | Railways
Advertisement

1, 2, 3 And 4 December 2022 Daily Current Affairs MCQ For | SSC | Banking | Railways



Advertisement

Daily Current Affairs In Hindi: 1 दिसंबर से 4 दिसंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। Daily Current Affairs के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

हमारा Daily Current Affairs पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है। नीचे आप Daily Current Affairs हिंदी में, प्राप्त कर सकते हैं।भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को Daily Current Affairs का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 1 दिसंबर से 4 दिसंबर Current Affairs के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं।

हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।


Advertisement

1, 2, 3 And 4 December 2022 Daily Current Affairs MCQ For | SSC | Banking | Railways

Duration:- 20 Minutes



Advertisement

Q1. हाल ही में किस राज्य ने भारत के पहले दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र की घोषणा की है ?  

(a). बिहार

(b). सिक्किम

(c). उत्तर प्रदेश

(d). हिमाचल प्रदेश

Q2. हाल ही में किसे सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?  

(a). राकेश शर्मा

(b). माइकल डगलस

(c). हर्ष चौहान

(d). आकाश निरुपम

Q3. हाल ही में मरियम वेबस्टर का 2023 के लिए वर्ड ऑफ़ द इयर कौनसा बना है?  

(a). नेचेस

(b). आर्टिफिशियल

(c). ऑथेंटिक

(d). सर्वर

Q4. हाल ही में भारत और कौनसा देश संयुक्त माइक्रोवेव उपग्रह लांच करेंगे ?  

(a). UAE

(b). थाईलैंड

(c). अमेरिका

(d). नीदरलैंड

Q5. हाल ही में किस राज्य का ‘बरदा वन्यजीव अभ्यारण्य’ एशियाई शेरों का दूसरा घर बनेगा ?  

(a). असम

(b). गुजरात

(c). सिक्किम

(d). आंध्र प्रदेश

Q6. हाल ही में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिन्टन चैंपियनशिप कहाँ शुरू हुयी है ?  

(a). भोपाल

(b). अमृतसर

(c). लखनऊ

(d). मुंबई

Q7. हाल ही में एंड्री राजोएलिना को किस देश का फिर से राष्ट्रपति चुना गया है ?  

(a). लेबनान

(b). मेडागास्कर

(c). ऑस्ट्रिया

(d). चिली

Q8. हाल ही में HDFC बैंक ने किसे अतरिक्त स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?  

(a). अमिताभ कांत

(b). हर्ष कुमार भानवाला

(c). अमित सैनी

(d). ऋषि सोयष

Q9. हाल ही में जवेरीलाल मेहता का निधन हुआ है वे कौन थे ?  

(a). कार्टूनिस्ट

(b). गायक

(c). फोटो पत्रकार

(d). अभिनेता

Q10. हाल ही में किसने 6Eskai नाम से चैट असिस्टेंट पेश किया है ?  

(a). Spicejet

(b). IndiGo

(c). Qatar Airways

(d). Air Asia

Q11. हाल ही में देवुसिंह चौहान ने कहाँ हैमफेस्ट का उद्घाटन किया है?  

(a). भोपाल

(b). अहमदाबाद

(c). दिल्ली

(d). सूरत

Q12. हाल ही में किसने अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स जीता है ?  

(a). केवी थॉमस

(b). मैक्स वर्स्टप्पन

(c). लॉस वेगास

(d). एगा स्वास्तिक

Q13. हाल ही में किसने बॉम्बे हाईकोर्ट के अतरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है?  

(a). आरती नारायण

(b). एस सुंदरेशन

(c). सुकेश साहनी

(d). सुहानी शाह

Q14. हाल ही में किसने शिक्षा के लिए WISE प्ररस्कार जीता है?  

(a). मेहर तरार

(b). सतीश कौशिक

(c). सफीना हुसैन

(d). मेघना अहलावत

Q15. हाल ही में विश्व जलवाय कार्यवाही शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी कहाँ जायेंगे ?  

(a). फ्रांस

(b). जापान

(c). UAE

(d). सिंगापुर

Q16. हाल ही में नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू करने वाली पहली एयरलाइन कौनसी होगी ?  

(a). Qatar Airways

(b). IndiGo

(c). Air Asia

(d). Spicejet

Q17. हाल ही में किसने विस्थापित बच्चों को शिक्षित करने के लिए UN नानसेन पुरस्कार जीता है?  

(a). अभिनव सृजन

(b). सुरती हसन

(c). अब्दुल्लाही मिरे

(d). अब्दुल मुय्जे

Q18. हाल ही में दुनियां का आठवाँ अजूबा कौनसा बना है ?  

(a). अजंता एलोरा गुफाएं

(b). राम मंदिर

(c). अंकोरवाट मंदिर

(d). कोणार्क मंदिर

Q19. हाल ही में भारतीय मूल के पूर्व सांसद डेव शर्मा ने किस देश की सीनेट में सीट जीती है?  

(a). ऑस्ट्रेलिया

(b). यूएई

(c). श्रीलंका

(d). जर्मनी

Q20. हाल ही में रजनीश गोयल को किस राज्य के 40वें मुख्य सचिव के रूप में नामित किया गया?  

(a). राजस्थान

(b). हिमाचल प्रदेश

(c). कर्नाटक

(d). गुजरात

Q21. हाल ही में कौन फिनो पेमेंट बैंक के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए हैं ?  

(a). अनुभव जोशी

(b). श्लोक श्रीवास्तव

(c). रजत कुमार जैन

(d). आरती विष्ट

Q22. हाल ही में रासायनिक युद्ध के सभी पीड़ितों के लिए स्मरण दिवस’ कब मनाया गया है?  

(a). 28 नवंबर

(b). 29 नवंबर

(c). 30 नवंबर

(d). इनमें से कोई नहीं

Q23. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय जगुआर दिवस’ कब मनाया गया है ?  

(a). 27 नवंबर

(b). 29 नवंबर

(c). 28 नवंबर

(d). 30 नवंबर

Q24. हाल ही में किसे PRSI राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है ?  

(a). रणवीर सिंह

(b). बॉबी देओल

(c). सुगंती सुंदरराज

(d). आलिया भट्ट

Q25. हाल ही में ‘लाल ग्रह दिवस’ कब मनाया गया है ?  

(a). 28 नवंबर

(b). 26 नवंबर

(c). 27 नवंबर

(d). 29 नवंबर

Q26. हाल ही में ग्राम पंचायत बैंकिंग के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एएमए बैंक का अनावरण किया है ?  

(a). पश्चिम बंगाल

(b). ओडिशा

(c). नई दिल्ली

(d). असम

Q27. हाल ही में किस देश की नवनिर्वाचित सरकार ने धूम्रपान प्रतिबंध के फैसले को रद्द किया है ?  

(a). सिंगापुर

(b). न्यूजीलैंड

(c). कनाडा

(d). फ्रांस

1, 2, 3 And 4 December 2022 Daily Current Affairs MCQ For | SSC | Banking | Railways

Duration:- 20 Minutes



Advertisement

Advertisement