Q1.
उच्चतम न्यायालय ने संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत किस वाद में प्रतिपादित किया था ?
-
(A)
केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
-
(B)
बलवंत राय मेहता बनाम पंजाब राज्य
-
(C)
इनमें से कोई नहीं
-
(D)
अशोक मेहता बनाम केरल राज्य
Ans: (B) -
बलवंत राय मेहता बनाम पंजाब राज्य
Q2.
भारतीय संविधान में सम्मिलित किस भाषा के लिए 2011 तक ज्ञानपीठ पुरस्कार नहीं दिया गया था ?
-
(A)
हिंदी
-
(B)
सिंधी
-
(C)
गुजराती
-
(D)
मराठी
Q3.
संविधान निर्मात्री सभा में झंडा समिति के अध्यक्ष थे ?
-
(A)
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
-
(B)
जवाहरलाल नेहरु
-
(C)
जे० बी० कृपलानी
-
(D)
डॉ. बी. आर. अंबेडकर
Ans: (A) -
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Q4.
भारतीय संविधान सभा में महिला सदस्यों की कुल संख्या कितनी थी ?
-
(A)
12
-
(B)
15
-
(C)
10
-
(D)
13
Q5.
भारतीय संविधान की प्रस्तावना पर किस क्रान्ति का प्रभाव नहीं झलकता है ?
-
(A)
बोल्शेविक क्रान्ति (1917)
-
(B)
चीन की क्रान्ति (1912)
-
(C)
फ्रांसीसी क्रान्ति (1789)
-
(D)
अमेरिकी क्रान्ति (1776)
Ans: (B) -
चीन की क्रान्ति (1912)
Q6.
जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियमन किया गया उसके सदस्य कौन थे ?
-
(A)
राजनितिक दलों द्वारा नामित
-
(B)
गवर्नर जनरल द्वारा नामित
-
(C)
विभिन्न प्रान्तों की विधान सभाओं द्वारा नामित
-
(D)
लोगों द्वारा
Ans: (C) -
विभिन्न प्रान्तों की विधान सभाओं द्वारा नामित
Q7.
भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
-
(A)
अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
-
(B)
पं. जवाहरलाल नेहरु
-
(C)
डॉ. बी. आर. अंबेडकर
-
(D)
सरदार पटेल
Ans: (B) -
पं. जवाहरलाल नेहरु
Q8.
किस दिन से संविधान सभा का अंतर्कालीं संसद के रूप में आविर्भाव हुआ ?
-
(A)
25 जनवरी, 1950
-
(B)
24 जनवरी, 1950
-
(C)
18 फरवरी, 1950
-
(D)
26 जनवरी, 1950
Ans: (D) -
26 जनवरी, 1950
Q9.
संविधान पांडूलेखन समिति का निम्न में से कौन सदस्य नहीं था ?
-
(A)
मोहम्मद सादुल्लाह
-
(B)
के.एम. मुंशी
-
(C)
जवाहर लाल नेहरु
-
(D)
ए.के. अय्यर
Ans: (C) -
जवाहर लाल नेहरु
Q10.
भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता हैं ?
-
(A)
महात्मा गांधी
-
(B)
बी.एन.राव
-
(C)
बी.आर . अम्बेडकर
-
(D)
जवाहरलाल नेहरु
Ans: (C) -
बी.आर . अम्बेडकर
Q11.
संविधान सभा में सभी निर्णय किस आधार पर लिए गए ?
-
(A)
सहमति और समायोजना
-
(B)
बहुमत
-
(C)
सर्वसम्मती
-
(D)
एकता और अखंडता
Ans: (A) -
सहमति और समायोजना
Q12.
संविधान सभा के कितने उपस्थित सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किया ?
-
(A)
289
-
(B)
262
-
(C)
287
-
(D)
284
Q13.
संविधान के किस भाग में संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है ?
-
(A)
भाग 20
-
(B)
सेक्शन 4
-
(C)
भाग 21
-
(D)
भाग 3
Q14.
भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्धित हुई ________
-
(A)
आठवें संशोधन द्वारा
-
(B)
42वें संशोधन द्वारा
-
(C)
प्रथम संशोधन द्वारा
-
(D)
नौवें संशोधन द्वारा
Ans: (C) -
प्रथम संशोधन द्वारा
Q15.
भारतीय संविधान सभा की प्रारूप (मसविदा) समिति के अध्यक्ष थे ?
-
(A)
पुरुषोत्तम दास टंडन
-
(B)
डॉ. बी. आर. अंबेडकर
-
(C)
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
-
(D)
जवाहरलाल नेहरु
Ans: (B) -
डॉ. बी. आर. अंबेडकर
Existing Comments
No comments yet.
Submit feedback for the post: