Q1.
इनमें से कौन अण्डज है
(A)
एकिडना
(B)
कँगारू
(C)
गाय
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q2.
बिना निषेचन के फल निर्माण को क्या कहते हैं ?
(A)
अपयुग्मन बात
(B)
असंगजनन
(C)
अनिषेकजनन
(D)
इनमें से सभी
Show Answer
Q3.
शाख (scion) को वृन्त (stock) पर लगाया जाता है। इस प्रकार graft किये वृक्ष , के फल किसके पर निर्भर करेंगे ?
(A)
शाख (scion)
(B)
वृन्त (stock)
(C)
(A), (B) दोनों
(D)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Q4.
समसूत्री विभाजन होता है
(A)
कायिक कोशिका में
(B)
जनन कोशिका में
(C)
(A) एवं (B) दोनों में
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A) -
कायिक कोशिका में
Q5.
बिना निषेचन के फल बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
(A)
पौलिकार्पिक
(B)
पार्थेनोकार्पिक
(C)
पोमोकार्पिक
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (B) -
पार्थेनोकार्पिक
Q6.
इनमें द्विखण्डन किसमें पाया जाता है :
(A)
जलकुम्भी
(B)
कमल
(C)
सर्प
(D)
अमीबा
Show Answer
Q7.
निम्नांकित में से कौन सत्य फल है?
(A)
सेब
(B)
नाशपाती
(C)
काजूला
(D)
नारियल
Show Answer
Q8.
किसके लिए लैंगिक प्रजनन जिम्मेदार है ?
(A)
द्विगुणित अवस्था को बनाने हेतु
(B)
Identical young ones के सृजन हेतु
(C)
विकासवाद में कोई भूमिका नहीं
(D)
एकगुणित (Haploid) अवस्था को बनाने हेतु
Show Answer
Ans: (A) -
द्विगुणित अवस्था को बनाने हेतु
Q9.
समयुग्मकी पायी जाती है :
(A)
शैवाल
(B)
आवृत्तबीजी
(C)
अनावृत्तजीवी
(D)
इनमें से सभी
Show Answer
Q10.
मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है ?
(A)
पेनिसिलियम
(B)
पारामिशियम
(C)
यीस्ट
(D)
इनमें से सभी में
Show Answer
Q11.
इनमें से किसमें आंतरिक निषेचन नहीं होता है
(A)
पक्षी
(B)
मेढ़क
(C)
स्तनपायी
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q12.
निम्नलिखित में सही का चुनाव करें :
(A)
स्पोंज का जूस्पोर
(B)
पेनिसिलियम में जिम्यूलस
(C)
शैवाल में कोनिडिया
(D)
हाइड्रा की कलिका (bud)
Show Answer
Ans: (D) -
हाइड्रा की कलिका (bud)
Q13.
इनमें से पूरे जीवन में एक ही बार पुष्पित होते हैं
(A)
बांस
(B)
आम
(C)
ताड़
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q14.
ईख (sugarcane) में ग्राफ्टिंग नहीं हो सकता है, क्योंकि
(A)
vascular bundles बिखरे होते हैं।
(B)
फ्लोएम जाइलम के अंदर की ओर होते हैं।
(C)
ईख के पौधे कोमल (delicate) होते हैं।
(D)
यह चोट को सहने में असमर्थ होता है।
Show Answer
Ans: (A) -
vascular bundles बिखरे होते हैं।
Q15.
आम के फल में खाने वाला भाग है –
(A)
बाह्य फल भित्ति
(B)
मध्य फल भित्ति
(C)
अन्तः फल भित्ति
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (B) -
मध्य फल भित्ति
Q16.
अंड-प्रजक निम्नांकित में कौन है ?
(A)
सर्प
(B)
मगरमच्छ
(C)
मुर्गी
(D)
इनमें से सभी
Show Answer
Q17.
कुकुर (Dog) का संभावित जीवन काल……. … होता है।
(A)
20 वर्ष
(B)
15 वर्ष
(C)
10 वर्ष
(D)
5 वर्ष
Show Answer
Q18.
निम्नांकित में कौन द्विगुणित है ?
(A)
पराग
(B)
अंड
(C)
(A) तथा (B)
(D)
युग्मनज
Show Answer
Q19.
किस फल का बीजचोल खाया जाता है ?
(A)
शरीफा
(B)
लीची
(C)
जायफल
(D)
इनमें से सभी को
Show Answer
Ans: (D) -
इनमें से सभी को
Q20.
पुदीन (Mint) कायिक प्रवर्धन करता है :
(A)
अन्तर्भूस्तरी (sucker)
(B)
उपरिभूस्तरी (runner)
(C)
भूस्तरी (offset)
(D)
प्रकन्द (rhizome)
Show Answer
Ans: (A) -
अन्तर्भूस्तरी (sucker)
Q21.
निम्नांकित में कौन मिथ्या फल है :
(A)
सेब
(B)
आम
(C)
केला
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q22.
द्विखण्डन एक प्रकार का
(A)
कायिक प्रवर्द्धन है
(B)
अलैंगिक जनन है
(C)
लैंगिक जनन है
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (B) -
अलैंगिक जनन है
Q23.
लीची का खाया जाने वाला भाग कहलाता है ?
(A)
टेग्मेन
(B)
भ्रूणपोष
(C)
अध्यावरण
(D)
बीज चोल , मांसल , बीजोपांग
Show Answer
Ans: (D) -
बीज चोल , मांसल , बीजोपांग
Q24.
समयुग्मकी पायी जाती है :
(A)
शैवाल
(B)
आवृत्तबीजी
(C)
अनावृत्तजीवी
(D)
इनमें से सभी
Show Answer
Existing Comments
No comments yet.
Submit feedback for the post: