Q1.
इनमें से कौन अण्डज है
-
(A)
इनमें से कोई नहीं
-
(B)
कँगारू
-
(C)
एकिडना
-
(D)
गाय
Q2.
इनमें द्विखण्डन किसमें पाया जाता है :
-
(A)
अमीबा
-
(B)
जलकुम्भी
-
(C)
सर्प
-
(D)
कमल
Q3.
निम्नांकित में से कौन सत्य फल है?
-
(A)
काजूला
-
(B)
नारियल
-
(C)
नाशपाती
-
(D)
सेब
Q4.
अंड-प्रजक निम्नांकित में कौन है ?
-
(A)
मुर्गी
-
(B)
मगरमच्छ
-
(C)
सर्प
-
(D)
इनमें से सभी
Q5.
मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है ?
-
(A)
पेनिसिलियम
-
(B)
पारामिशियम
-
(C)
यीस्ट
-
(D)
इनमें से सभी में
Q6.
कुकुर (Dog) का संभावित जीवन काल……. … होता है।
-
(A)
15 वर्ष
-
(B)
10 वर्ष
-
(C)
5 वर्ष
-
(D)
20 वर्ष
Q7.
आम के फल में खाने वाला भाग है –
-
(A)
अन्तः फल भित्ति
-
(B)
बाह्य फल भित्ति
-
(C)
इनमें से कोई नहीं
-
(D)
मध्य फल भित्ति
Ans: (D) -
मध्य फल भित्ति
Q8.
समयुग्मकी पायी जाती है :
-
(A)
शैवाल
-
(B)
अनावृत्तजीवी
-
(C)
इनमें से सभी
-
(D)
आवृत्तबीजी
Q9.
बिना निषेचन के फल बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
-
(A)
पौलिकार्पिक
-
(B)
पार्थेनोकार्पिक
-
(C)
इनमें से कोई नहीं
-
(D)
पोमोकार्पिक
Ans: (B) -
पार्थेनोकार्पिक
Q10.
द्विखण्डन एक प्रकार का
-
(A)
लैंगिक जनन है
-
(B)
अलैंगिक जनन है
-
(C)
इनमें से कोई नहीं
-
(D)
कायिक प्रवर्द्धन है
Ans: (B) -
अलैंगिक जनन है
Q11.
निम्नांकित में कौन मिथ्या फल है :
-
(A)
केला
-
(B)
सेब
-
(C)
इनमें से कोई नहीं
-
(D)
आम
Q12.
निम्नांकित में कौन द्विगुणित है ?
-
(A)
पराग
-
(B)
अंड
-
(C)
युग्मनज
-
(D)
(A) तथा (B)
Q13.
किस फल का बीजचोल खाया जाता है ?
-
(A)
इनमें से सभी को
-
(B)
शरीफा
-
(C)
लीची
-
(D)
जायफल
Ans: (A) -
इनमें से सभी को
Q14.
पुदीन (Mint) कायिक प्रवर्धन करता है :
-
(A)
भूस्तरी (offset)
-
(B)
उपरिभूस्तरी (runner)
-
(C)
अन्तर्भूस्तरी (sucker)
-
(D)
प्रकन्द (rhizome)
Ans: (C) -
अन्तर्भूस्तरी (sucker)
Q15.
बिना निषेचन के फल निर्माण को क्या कहते हैं ?
-
(A)
अनिषेकजनन
-
(B)
अपयुग्मन बात
-
(C)
असंगजनन
-
(D)
इनमें से सभी
Q16.
किसके लिए लैंगिक प्रजनन जिम्मेदार है ?
-
(A)
Identical young ones के सृजन हेतु
-
(B)
विकासवाद में कोई भूमिका नहीं
-
(C)
एकगुणित (Haploid) अवस्था को बनाने हेतु
-
(D)
द्विगुणित अवस्था को बनाने हेतु
Ans: (D) -
द्विगुणित अवस्था को बनाने हेतु
Q17.
इनमें से पूरे जीवन में एक ही बार पुष्पित होते हैं
-
(A)
ताड़
-
(B)
बांस
-
(C)
इनमें से कोई नहीं
-
(D)
आम
Q18.
लीची का खाया जाने वाला भाग कहलाता है ?
-
(A)
भ्रूणपोष
-
(B)
बीज चोल , मांसल , बीजोपांग
-
(C)
टेग्मेन
-
(D)
अध्यावरण
Ans: (B) -
बीज चोल , मांसल , बीजोपांग
Q19.
इनमें से किसमें आंतरिक निषेचन नहीं होता है
-
(A)
इनमें से कोई नहीं
-
(B)
स्तनपायी
-
(C)
मेढ़क
-
(D)
पक्षी
Q20.
समयुग्मकी पायी जाती है :
-
(A)
इनमें से सभी
-
(B)
आवृत्तबीजी
-
(C)
शैवाल
-
(D)
अनावृत्तजीवी
Q21.
समसूत्री विभाजन होता है
-
(A)
(A) एवं (B) दोनों में
-
(B)
कायिक कोशिका में
-
(C)
जनन कोशिका में
-
(D)
इनमें से कोई नहीं
Ans: (B) -
कायिक कोशिका में
Q22.
ईख (sugarcane) में ग्राफ्टिंग नहीं हो सकता है, क्योंकि
-
(A)
ईख के पौधे कोमल (delicate) होते हैं।
-
(B)
vascular bundles बिखरे होते हैं।
-
(C)
फ्लोएम जाइलम के अंदर की ओर होते हैं।
-
(D)
यह चोट को सहने में असमर्थ होता है।
Ans: (B) -
vascular bundles बिखरे होते हैं।
Q23.
निम्नलिखित में सही का चुनाव करें :
-
(A)
स्पोंज का जूस्पोर
-
(B)
पेनिसिलियम में जिम्यूलस
-
(C)
शैवाल में कोनिडिया
-
(D)
हाइड्रा की कलिका (bud)
Ans: (D) -
हाइड्रा की कलिका (bud)
Q24.
शाख (scion) को वृन्त (stock) पर लगाया जाता है। इस प्रकार graft किये वृक्ष , के फल किसके पर निर्भर करेंगे ?
-
(A)
वृन्त (stock)
-
(B)
(A), (B) दोनों
-
(C)
उपरोक्त में से कोई नहीं
-
(D)
शाख (scion)
Existing Comments
No comments yet.
Submit feedback for the post: