Q(1).
बहुक्षारक अम्ल के आंशिक उदासीनीकरण से प्राप्त होता है
(A)
अम्ल लवण
(B)
क्षारकीय लवण
(C)
सामान्य लवण
(D)
मिश्रित लवण
Show Answer
Q(2).
निम्नांकित में कौन क्षारकीय ऑक्साइड है?
(A)
SO2
(B)
NO2
(C)
P2O5
(D)
Na2O
Show Answer
Q(3).
निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है?
(A)
CaO
(B)
SO2
(C)
MgO
(D)
CuO
Show Answer
Q(4).
Pb(OH)NO3 किस प्रकार का लवण है?
(A)
अम्लीय लवण
(B)
सामान्य लवण
(C)
क्षारकीय लवण
(D)
मिश्रित लवण
Show Answer
Q(5).
अम्ल-वर्षा कहलाने के लिए आवश्यक है कि वर्षा के जल का pH मान
(A)
7 से कम हो जाए
(B)
5.6 से कम हो जाए
(C)
8.6 से अधिक हो जाए
(D)
10 हो जाए
Show Answer
Ans: (B)
5.6 से कम हो जाए
Q(6).
मिल्क ऑफ मैग्नीशिया, अर्थात [Mg(OH)2] के जलीय विलयन का निम्नांकित में किस रूप में उपयोग होता है?
(A)
ऐंटैसिड
(B)
ऐनालजेसिक
(C)
ऐंटिबायोटिक
(D)
ऐंटिसेप्टिक
Show Answer
Q(7).
धातु के ऑक्साइड होते हैं
(A)
अम्ल
(B)
क्षारक
(C)
लवण
(D)
कोई नहीं
Show Answer
Q(8).
निम्नलिखित में कौन अम्ल है?
(A)
CaO
(B)
KOH
(C)
NaCl
(D)
HCl
Show Answer
Q(9).
सिल्वर क्लोराईट (AgCl) का रंग क्या है?
(A)
श्वेत
(B)
पीला
(C)
हरा
(D)
काला
Show Answer
Q(10).
इनमें से कौन सबसे अधिक अम्लीय है?
(A)
pH = 1
(B)
pH = 5
(C)
pH = 8
(D)
pH = 10
Show Answer
Q(11).
निम्नांकित में कौन लवण है?
(A)
HCl
(B)
NaCl
(C)
NaOH
(D)
KOH
Show Answer
Q(12).
सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है
(A)
H2S2O7
(B)
H2SO4
(C)
H2S2O3
(D)
H2S2O8
Show Answer
Q(13).
सोडियम कार्बोनेट का अणु सूत्र है
(A)
Na2CO3
(B)
NaHCO3
(C)
Na2CO2
(D)
NaCl
Show Answer
Q(14).
प्रबल अम्लीय विलयन में मेथिल ऑरेंज का रंग होता है
(A)
लाल
(B)
पीला
(C)
नीला
(D)
रंगहीन
Show Answer
Q(15).
शुद्ध जल का pH मान है
Show Answer
Q(16).
कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा?
(A)
NaCl
(B)
HCl
(C)
LiCl
(D)
KCl
Show Answer
Q(17).
विरंजन के लिए प्रयुक्त होता है
(A)
नौसादर
(B)
खड़िया
(C)
ब्लीचिंग पाउडर
(D)
लाल दवा
Show Answer
Q(18).
जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है
(A)
धोवन सोडा
(B)
बेकिंग पाउडर
(C)
फिटकरी
(D)
विरंजक चूर्ण
Show Answer
Q(19).
बहते हुए रक्त को रोकने में उपयोगी यौगिक है
(A)
खाने का सोडा
(B)
नौसादर
(C)
धोवन सोडा
(D)
फिटकरी
Show Answer
Q(20).
ऐसीटिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है
Show Answer
Q(21).
निम्न में कौन-सा पदार्थ अर्ध्वपातन गुण प्रदर्शित करता है?
(A)
NaCl
(B)
Na2CO3
(C)
NH4Cl
(D)
CaOCl2
Show Answer
Q(22).
पोटाश एलम (फिटकरी) का सही रासायनिक सूत्र होता है
(A)
Al2(SO4)3 . 24H2O
(B)
Al2(SO4)3 . 5H2O
(C)
K2SO4 . Al2(SO4)3 . 24H2O
(D)
K2SO4 . Al2(SO4)3 . 7H2O
Show Answer
Ans: (C)
K2SO4 . Al2(SO4)3 . 24H2O
Q(23).
निम्नांकित विलयनों में कौन सबसे अधिक अम्लीय है?
(A)
pH = 1
(B)
pH = 5
(C)
pH = 8
(D)
pH = 10
Show Answer
Q(24).
निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है?
(2018 A, 2019 A)
(A)
H+
(B)
OH-
(C)
Cl-
(D)
O2-
Show Answer
Q(25).
कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा:
(2021 A)
Show Answer
Q(26).
ऑक्सेलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है?
(2021 A)
(A)
संतरा
(B)
टमाटर
(C)
सिरका
(D)
इमली
Show Answer
Q(27).
प्रबल अम्ल के जलीय विलयन में किसका आधिक्य होता है?
(A)
H+ आयनों का
(B)
OH– आयनों का
(C)
Cl– आयनों का
(D)
Na+ आयनों का
Show Answer
Q(28).
लाल पत्तागोभी उदाहरण है
(A)
प्राकृतिक सूचक
(B)
कृत्रिम सूचक
(C)
दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(29).
उदासीनीकरण क्रिया में
(A)
अम्ल बनता है
(B)
लवण व जल बनते हैं
(C)
क्षार बनता है
(D)
क्षारक बनता है
Show Answer
Ans: (B)
लवण व जल बनते हैं
Q(30).
किसी विलयन का pH मान 4 है। इसमें उपस्थित हाइड्रोजन आयन सान्द्रता है
(A)
1 × 10⁻⁴ मोल/लिटर
(B)
1 × 10⁻⁷ मोल/लिटर
(C)
1 × 10⁻¹⁴ मोल/लिटर
(D)
1 × 10⁻⁸ मोल/लिटर
Show Answer
Ans: (A)
1 × 10⁻⁴ मोल/लिटर
Q(31).
क्षारीय विलयन में फीनॉलफ्थेलिन सूचक का रंग होता है
(A)
गुलाबी
(B)
पीला
(C)
नीला
(D)
रंगहीन
Show Answer
Q(32).
विरंजक चूर्ण पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से गैस निकलती है
(A)
H2
(B)
O2
(C)
Cl2
(D)
CO2
Show Answer
Q(33).
दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
(A)
साइट्रिक अम्ल
(B)
ऑक्जेलिक अम्ल
(C)
लैक्टिक अम्ल
(D)
मेथेनॉइक अम्ल
Show Answer
Q(34).
चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(2015 A)
(A)
CH2COOH
(B)
CH1206
(C)
C12H22011
(D)
CH3CHO
Show Answer
Q(35).
सोडियम कार्बोनेट के जलीय घोल में मिथाइल ऑरेंज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है ?
(2013A)
(A)
पीला
(B)
लाल
(C)
हरा
(D)
नीला
Show Answer
Q(36).
प्रबल अम्ल और प्रबल क्षारक से बने लवण के pH क्या होते हैं ?
(A)
7
(B)
14
(C)
6
(D)
10
Show Answer
Q(37).
निम्नांकित में कौन लवण है ?
(2015 A)
(A)
HCl
(B)
NaOH
(C)
K2SO4
(D)
NH2OH
Show Answer
Q(38).
सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन के साथ जिंक धातु की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन्न होता है ?
(A)
नाइट्रोजन गैस
(B)
कार्बन डाइऑक्साइड गैस
(C)
ऑक्सीजन गैस
(D)
हाइड्रोजन गैस
Show Answer
Q(39).
अम्लीय विलयन का pH मान होता है-
(2016A)
(A)
7
(B)
7 से कम
(C)
7 से अधिक
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(40).
निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों पर सफेदी करने के लिए किया जाता है?
(2018 A)
(A)
Ca(HCO3)2
(B)
Ca(OH)2
(C)
Na(OH)
(D)
Ca
Show Answer
Q(41).
निम्नलिखित में कौन-सा बुझा हुआ चूना है?
(2018 A, 2021A)
(A)
CaO
(B)
CaOH2
(C)
CaCO3
(D)
Na(HCO3)
Show Answer
Q(42).
ऐसेट्रिक अम्ल का IUPAC नाम है
-2018
(A)
एथेनॉइक अम्ल
(B)
मेथेनॉइक अम्ल
(C)
प्रोपेनोन
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(43).
निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है?
(2018 A, 2019 A)
(A)
H+
(B)
OH-
(C)
Cl-
(D)
O2-
Show Answer
Q(44).
निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ?
(2014A)
(A)
चूना पत्थर
(B)
खड़िया
(C)
संगमरमर
(D)
प्लास्टर ऑफ पेरिस
Show Answer
Ans: (D)
प्लास्टर ऑफ पेरिस
Q(45).
निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन हैं ?
(2021A)
(A)
NaCl
(B)
CaClH2
(C)
BaSO4
(D)
LiCl
Show Answer
Q(46).
दाँतो को साफ करने के लिए दंत-मंजन (टूथ पेस्ट) प्रायः होता है :
(2019A,2020A)
(A)
क्षारीय
(B)
अम्लीय
(C)
लवणयुक्त
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(47).
शुद्ध जल का pH मान होता है ?
(2019A)
Show Answer
Q(48).
अम्ल और क्षार आपस में अभिक्रिया कर क्या बनाते हैं
(2021A)
(A)
प्रबल क्षार
(B)
प्रबल अम्ल
(C)
लवण
(D)
क्षार
Show Answer
Q(49).
निम्नांकित में कौन प्राकृतिक सूचक है ?
(2021A)
(A)
हल्दी
(B)
मेथिल ऑरेंज
(C)
फेनॉलफ्थैलीन
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(50).
निम्नांकित में कौन क्षारीय ऑक्साइड है ?
(2021A)
(A)
SOH2
(B)
NOH2
(C)
POE
(D)
Na20
Show Answer
Q(51).
निम्नलिखित में कौन सही है ?
(A)
NaCO3.5H2O
(B)
Na2CO3.10H2O
(C)
NaCO3.7H2O
(D)
NaCO3.2H2O
Show Answer
Q(52).
बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है
(2013A)
(A)
NaHCO3
(B)
NaOH
(C)
NaCO3
(D)
KOH
Show Answer
Q(53).
कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा ?
(2012 A, 2013 C)
Show Answer
Q(54).
एसीटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन सा अवलोकन सत्य है ?
(2018 A)
(A)
यह सिरका सी गंध देता हैं
(B)
यह प्याज सी गंध देता है।
(C)
यह सड़े अंडे-सी गंध देता है।
(D)
यह सड़े मांस सी गंध देता है।
Show Answer
Ans: (A)
यह सिरका सी गंध देता हैं
Q(55).
एल्कोहॉल में उबली पत्ती पर आयोडीन विलयन की कुछ बूंद 14 डालने पर पत्ती का रंग हो जाता है
(2018C)
(A)
गुलाबी
(B)
नीला
(C)
नीला-काल
(D)
काला
Show Answer
Q(56).
निम्नांकित में से कौन लवण है
(2015A,2020 A)
(A)
HCL
(B)
NaOH
(C)
K2SO4
(D)
NH4OH
Show Answer
Q(57).
किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है
(2013A,2015C)
Show Answer
Q(58).
लिटमस विलयन बैंगनी रंग का रंजक होता है जो निकाला जाता है
(2013 A)
(A)
गुलाब के पौधे से
(B)
लाइकेन के पौधे से
(C)
मेंहदी के पौधे से
(D)
घास के पौधे से
Show Answer
Ans: (B)
लाइकेन के पौधे से
Q(59).
जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड जिंक से अभिक्रियाकरता हैं तो कौन-सा उत्पाद बनता है ?
2013
(A)
Na2ZnO + H2
(B)
NaZnO2 + H2
(C)
NaZnO2+ H2
(D)
Na2ZnO2+H2
Show Answer
Q(60).
किसी लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है ?
-2014
(A)
FeO
(B)
FeH203
(C)
Fe304
(D)
Fes
Show Answer
Q(61).
बेकिंग सोडा का अणुसूत्र क्या है ?
(2013A,2014C)
(A)
NaCO3
(B)
CaCO3
(C)
NaHCO3
(D)
NaNO3
Show Answer