Q1.
अमीबा अपना भोजन किसके द्वारा पकड़ता है?
-
(A)
प्रोटोजोआ
-
(B)
स्पर्शक
-
(C)
कूटपाद
-
(D)
इनमें से कोई नहीं
Q2.
स्वपोषण होता है-
-
(A)
हरे पौधों में
-
(B)
कवकों में
-
(C)
जन्तुओं में
-
(D)
सभी जीवों में
Q3.
खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है
-
(A)
मनुष्यों (पुरुष) में
-
(B)
स्त्री में
-
(C)
कॉकरोच में
-
(D)
घोड़े में
Q4.
स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-
-
(A)
CO₂
-
(B)
सूर्य का प्रकाश
-
(C)
सभी
-
(D)
क्लोरोफिल
Q5.
मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
-
(A)
परिवहन
-
(B)
पोषण
-
(C)
श्वसन
-
(D)
उत्सर्जन
Q6.
कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?
-
(A)
समभोजी
-
(B)
इनमें से कोई नहीं
-
(C)
स्वपोषी
-
(D)
मृतजीवी
Q7.
ऑक्जीन है-
-
(A)
कार्बोहाइड्रेट
-
(B)
एन्जाइम
-
(C)
हार्मोन
-
(D)
वसा
Q8.
क्लोरोफिल वर्णक का रंग है-
-
(A)
लाल
-
(B)
नीला
-
(C)
सफेद
-
(D)
हरा
Q9.
पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है-
-
(A)
केन्द्रक में
-
(B)
माइटोकॉण्ड्रिया में
-
(C)
हरितलवक में
-
(D)
कोशिका द्रव्य में
Ans: (B) -
माइटोकॉण्ड्रिया में
Q10.
कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित में से कौन-सा है?
-
(A)
आमाशय
-
(B)
यकृत
-
(C)
छोटी आँत (क्षुद्रांत्र)
-
(D)
बड़ी आँत (बृहद्रांत्र)
Ans: (C) -
छोटी आँत (क्षुद्रांत्र)
Q11.
प्रकाश-संश्लेषण होता है-
Most important
-
(A)
दिन में
-
(B)
रात में
-
(C)
रात-दिन
-
(D)
सुबह शाम
Q12.
हमारे शरीर में कौन-सा हॉर्मोन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के उपापचय का नियंत्रण करता है?
-
(A)
टेस्टोस्टेरोन
-
(B)
एस्ट्रोजन
-
(C)
थायरॉक्सिन
-
(D)
इंसुलिन
Q13.
मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है-
-
(A)
स्वेद ग्रंथि
-
(B)
अग्नाशय
-
(C)
रक्त
-
(D)
वृक्क
Q14.
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-
-
(A)
डिक्टियो जोम से
-
(B)
जल से
-
(C)
CO₂ से
-
(D)
ग्लूकोज से
Q15.
एक स्वस्थ मनुष्य में प्रकुंचन एवं अनुशिथिलन दाब होता है-
-
(A)
72/80
-
(B)
120/80
-
(C)
80/120
-
(D)
80/100
Q16.
पादप में जाइलम उत्तरदायी हैं-
-
(A)
भोजन का वहन
-
(B)
अमीनो अम्ल का वहन
-
(C)
ऑक्सीजन का वहन
-
(D)
जल का वहन
Q17.
स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-
-
(A)
कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
-
(B)
क्लोरोफिल
-
(C)
उपरोक्त सभी
-
(D)
सूर्य का प्रकाश
Q18.
निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है?
-
(A)
लीशमैनिया
-
(B)
इनमें से कोई नहीं
-
(C)
प्लाज्मोडियम
-
(D)
प्रोटोजोआ
Q19.
रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है-
-
(A)
उच्च रक्त चाप
-
(B)
टी०बी०
-
(C)
एनीमिया
-
(D)
मधुमेह
Q20.
मैग्नेशियम पाया जाता है-
-
(A)
क्लोरोफिल में
-
(B)
वर्णीलवक में
-
(C)
श्वेत रक्त कण में
-
(D)
लाल रक्त कण में
Q21.
पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है?
-
(A)
अग्नाशय से
-
(B)
यकृत से
-
(C)
छोटी आंत से
-
(D)
इनमें से कोई नहीं
Q22.
मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है?
-
(A)
पोषण से
-
(B)
परिवहन से
-
(C)
श्वसन से
-
(D)
उत्सर्जन से
Q23.
इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है?
-
(A)
हीमोग्लोबिन
-
(B)
थ्रोम्बिन
-
(C)
सीरम
-
(D)
फाइब्रिन
Q24.
तंत्रिका तंतु की उत्पत्ति किस प्राथमिक उत्तक द्वारा होता है?
-
(A)
एक्टोडर्म
-
(B)
इन्डोडर्म
-
(C)
मिसोडर्म
-
(D)
इनमें से कोई नहीं
Q25.
कूटपाद किसमें पाया जाता है?
-
(A)
इनमें से कोई नहीं
-
(B)
पैरामिशियम
-
(C)
अमीबा
-
(D)
यूग्लिना
Existing Comments
No comments yet.
Submit feedback for the post: