Q(1).
हीरा और ग्रेफाइट में से कौन विद्युत का सुचालक है ?
(A)
हीरा
(B)
हीरा और ग्रेफाइट दोनों
(C)
ग्रेफाइट
(D)
कार्बन
Show Answer
Q(2).
लोहे का परमाणु संख्या है
(A)
23
(B)
26
(C)
25
(D)
24
Show Answer
Q(3).
बॉक्साइट निम्न में से किस धातु का अयस्क है
(A)
मैग्नेशियम
(B)
सोडियम
(C)
एलुमिनियम
(D)
बेरियम
Show Answer
Q(4).
जस्ता और तनु HCI के अभिक्रिया से निम्न में से कौन – सा गैस बनता है ?
(A)
CO2
(B)
N2
(C)
H2
(D)
SO2
Show Answer
Q(5).
जब NaOH , Zn से अभिक्रिया करता है तो कौन – सा उत्पाद बनता है ?
(A)
Na2 ZnO + H2
(B)
NaZnO2 + H2
(C)
NaOZnO2 + H
(D)
Na2ZnO2 + H2
Show Answer
Q(6).
लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं :
(A)
संक्षारण
(B)
गैल्वीनीकरण
(C)
पानीचढ़ाना
(D)
विद्युत अपघटन
Show Answer
Q(7).
निम्नलिखित में से कौन अधिक अभिक्रियाशील है ?
(A)
Cu
(B)
Hg
(C)
Ag
(D)
Au
Show Answer
Q(8).
विद्युत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुक्त होता है
(A)
एनोड पर
(B)
कैथोड पर
(C)
एनोड तथा कैथोड दोनों पर
(D)
इनमेंसे कोई नहीं
Show Answer
Q(9).
निम्नलिखित में से कौन – सा अधातु चमकीला है ?
(A)
I
(B)
S
(C)
Br
(D)
Se
Show Answer
Q(10).
निम्नलिखित में से कौन – सा अधातु अधिक अभिक्रियाशील है ?
(A)
Al
(B)
Na
(C)
Ca
(D)
Mg
Show Answer
Q(11).
आक्सीजन परमाणु के बाहतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी है ?
Show Answer
Q(12).
पीतल है –
(A)
घातु
(B)
अघातु
(C)
मिश्रधातु
(D)
उपधातु
Show Answer
Q(13).
ब्रोमीन अधातु की अवस्था होती
(A)
ठोस
(B)
गैस
(C)
द्रव
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(14).
निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?
(A)
लीथियम
(B)
कैल्सियम
(C)
कॉपर
(D)
आयरन
Show Answer
Q(15).
निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?
(A)
CH4
(B)
CO2
(C)
CaCl2
(D)
NH3
Show Answer
Q(16).
निम्नलिखित में से कौन उपधातु है ?
(A)
Fe
(B)
Cu
(C)
N2
(D)
Sb
Show Answer
Q(17).
लोहे को संक्षारित होने से बचाने के लिए उसकी सतह पर किसका लेप चढ़ाना लाभकारी है ?
(A)
क्रोमियम लेपन द्वारा
(B)
एनोडीकरण द्वारा
(C)
पॅट करके
(D)
यशद्लेपन द्वारा
Show Answer
Q(18).
जब NaOH , Zn से अभिक्रिया करता है तो कौन – सा यौगिक बनाता
(A)
Na2 ZnO
(B)
NaZnO2
(C)
NaOZn2
(D)
Na ZnO2
Show Answer
Q(19).
सोडियम क्लोराइड के जलीय विलियन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रोक्साइड बनाता इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A)
क्लोर– क्षार अभिक्रिया
(B)
क्लोर अभिक्रिया
(C)
वियोजन अभिक्रिया
(D)
संयोजन अभिक्रिया
Show Answer
Ans: (A)
क्लोर– क्षार अभिक्रिया
Q(20).
सक्रियता श्रेणी में सबसे उपर स्थित घातुओं का निष्कर्षण निम्न से किस अभिक्रिया द्वारा होता है :
(A)
धर्मिट अभिक्रिया द्वारा
(B)
अपचयन द्वारा
(C)
धातु के गलित क्लोराइड के विद्युत अपघटन द्वारा
(D)
उपरोक्त सभी कथन सत्य है
Show Answer
Ans: (C)
धातु के गलित क्लोराइड के विद्युत अपघटन द्वारा
Q(21).
कॉपर वायु में उपस्थित आद्रता और कार्बन डाय – आक्साइड से अभिक्रिया करता है जिससे उसकी सतह पर का भूरा रंग समाप्त होकर उस पर हरे रंग की परत चढ़ जाती है । यह हरा रंग क्या है
(A)
कॉपरआक्साइड
(B)
कॉपरक्लोराइड
(C)
कॉपर कार्योनेट
(D)
कॉपरनाइट्रेट
Show Answer
Q(22).
जिंक आक्साइड के साथ कार्बन को गर्म करने पर जिंक प्राप्ति होती है तो कार्बन क्या है ?
(A)
अपचायक
(B)
उपचायक
(C)
‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों
(D)
सभी उत्तर सत्य है
Show Answer
Q(23).
उच्च अभिक्रियाशील धातु से शुद्ध धातु की प्राप्ति। कौन – सी विधि द्वारा होती है ?
(A)
गलितधातु के विद्युत अपघटन द्वारा
(B)
अपचयन द्वारा
(C)
भंजन द्वारा
(D)
निस्तापन द्वारा
Show Answer
Ans: (A)
गलितधातु के विद्युत अपघटन द्वारा
Q(24).
भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाली धातुएँ निम्नांकित से कौन है ?
(A)
Mg
(B)
Ag
(C)
Al
(D)
Zn
Show Answer
Q(25).
निम्नलिखित में से कौन – सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?
(A)
O2
(B)
NO2
(C)
NO2 और N2
(D)
NO2 और O2
Show Answer
Q(26).
कार्बन का कौन – सा अपरूप अधिक कठोर होता है
(A)
ग्रेफाइट
(B)
काजल
(C)
हीरा
(D)
कोयला
Show Answer
Q(27).
सिनाबार को गर्म करने पर यह आक्साइड में परिणत हो जाता है। इसे पुनः गर्म करने पर कौन – सी धातु अपचयित होती है ?
(A)
Pt
(B)
Zn
(C)
Co
(D)
Hg
Show Answer
Q(28).
घातुएँ उष्मा और विद्युत के
(A)
अचालक हैं
(B)
चालक हैं
(C)
अति चालक हैं
(D)
अर्द्ध चालक हैं
Show Answer
Q(29).
धातुएँ आवर्त सारणी में किस ओर स्थित है ?
(A)
बाँयीओर
(B)
दाँयी ओर
(C)
लेंथेनाइड तत्वों के साथ
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(30).
Si , Ge , As और Sb तत्व कहे जाते हैं
(A)
क्रियाशील धातुएँ
(B)
अक्रियाशील धातुएँ
(C)
अधातुएँ
(D)
उपधातुएँ
Show Answer
Q(31).
अधातुएं आवर्त सारणी में किधर स्थित हैं ?
(A)
दाँयीओर
(B)
बाँयीओर
(C)
मध्यमें
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(32).
Ti , Cr , Mn तथा Zr धातुओं को कहा जाता है
(A)
महत्वपूर्ण धातु
(B)
सामरिक धातु
(C)
प्राचीनतम धातु
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(33).
ऐसे तत्व जो इलेक्ट्रॉनों को त्याग कर धनात्मक आयन बनाते हैं कहे जाते हैं :
(A)
अधातु
(B)
उपधातु
(C)
धातु
(D)
मिश्रधातु
Show Answer
Q(34).
धातु द्वारा त्यागी गई इलेक्ट्रॉनों की संख्या को उस धातु तत्व का क्या कहा जाता है ?
(A)
संयोजकता
(B)
आयनोंकी संख्या
(C)
प्रोटोनों की संख्या
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(35).
सोनाका घात्विक चमक कैसा है ?
(A)
सफेद
(B)
लाल – भूरा वर्ण
(C)
पीत वर्ण
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(36).
चाँदी के बर्तन या गहने को वायु में खुला छोड़ने पर उसके सत्तह पर काले धब्बे पड़ जाते हैं जो है
(A)
AgCI
(B)
सिल्वर सल्फाइड
(C)
सिल्वर नाइट्रेट
(D)
इनमेंसे कोई नहीं
Show Answer
Q(37).
धातु से अथातु में इलेक्ट्रोन के स्थानातरण से बने यौगिक को कहते
(A)
सहसंयोजक यौगिक
(B)
आयनिकयौगिक
(C)
‘a’ एवं ‘b’ दोनों
(D)
इनमेंसे कोई नहीं
Show Answer
Q(38).
निम्न में से कौन अधातु है ?
(A)
H
(B)
Zn
(C)
Mg
(D)
Fe
Show Answer
Q(39).
हीरा का गलनांक तथा क्वथनांक होते हैं
(A)
निम्न
(B)
मध्यम
(C)
उच्च
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(40).
अम्लीय CuSO4 काविद्युत विच्छेदन कराने पर शुद्ध ताम्बा जमा होता है
(A)
कैथोड पर
(B)
एनोड पर
(C)
‘A’ एवं ‘B’ दोनों पर
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(41).
अम्लीय कापर सल्फेट के विलयन का विद्युत विच्छेदन कराने पर कॉपर सल्फेट का विलयन है
(A)
कैथोड
(B)
विद्युत अपघट्य
(C)
एनोड
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(42).
अम्लीय कॉपर सल्फेट में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर अविलेय अशुद्धियाँ एनोड तली पर विक्षेपित होता है जिसे कहा जाता है
(A)
पंक
(B)
गैंग
(C)
एनोड पंक
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(43).
निर्जल कैल्सियम क्लोराइड को कहा जाता है
(A)
शुष्क कर्मक
(B)
वायुको गीला करने वाला
(C)
यह जलवाष्प से अप्रभावित रहता है
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(44).
सिल्वर को वायु में छोड़ देने पर यह किस तत्व से अभिक्रिया करती है जिससे उसकी सतह काली हो जाती है
(A)
O2 से
(B)
CO2 से
(C)
S
(D)
इन सभी से
Show Answer
Q(45).
लम्बेसमय तक लोहे की कांटी को आर्द्र वायु में छोड़ पर उसके सतह पर किस रंग की परत पड़ जाती है ?
(A)
लाल रंग की
(B)
पीले रंग की
(C)
काली रंग की
(D)
भूरे रंग की
Show Answer
Q(46).
अगर लोहे में 0.05 % कार्बन मिला दिया जाए तो वह
(A)
मुलायम हो जाता है
(B)
प्रबल तथा कठोर हो जाता है।
(C)
कोई असर नहीं पड़ता है
(D)
इनमेंसे कोई नहीं
Show Answer
Ans: (B)
प्रबल तथा कठोर हो जाता है।
Q(47).
मिश्रधातु कांसा होते हैं
(A)
विद्युत के कुचालक
(B)
विद्युत के सुचालक
(C)
अतिचालक
(D)
अद्धचालक
Show Answer
Ans: (A)
विद्युत के कुचालक
Q(48).
धातु के आक्साइड जल में घुलकर क्या बनाते हैं ?
(A)
भस्म
(B)
क्षार
(C)
लवण
(D)
इनमेंसे कोई नहीं
Show Answer
Q(49).
घातुओं के आक्साइड को क्या कहा जाता है ?
(A)
क्षार
(B)
भस्म
(C)
लवण
(D)
इनमेंसे कोई नहीं
Show Answer
Q(50).
घातुओं के आक्साइड जल में घुलकर बनाता है
(A)
अम्ल
(B)
क्षार
(C)
लवण
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(51).
निम्न में से कौन – सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?
(A)
Cu
(B)
Mg
(C)
Ca
(D)
Pb
Show Answer
Q(52).
कौन घातु है जिसका दहन चमकदार श्वेत ज्वाला के साथ सम्पन्न होता है ?
(A)
K
(B)
Ca
(C)
Mg
(D)
Al
Show Answer
Q(53).
निम्न में से कौन – सी धातु है जो उच्च ताप पर भी आक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?
(A)
Fe
(B)
Al
(C)
Au
(D)
K
Show Answer
Q(54).
Na तथा K धातु तेजी से अभिक्रिया करता है
(A)
गर्म जल के साथ
(B)
ठण्ढ़े जल के साथ
(C)
भाप के साथ
(D)
इन सभी के साथ
Show Answer
Ans: (B)
ठण्ढ़े जल के साथ
Q(55).
निम्न में से कौन – सी धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?
(A)
K
(B)
Mg
(C)
Ca
(D)
Ni
Show Answer
Q(56).
अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं
(A)
पारद मिश्रधातु
(B)
जिंक मिश्रधातु
(C)
अमलगम
(D)
आयरन मिश्रधातु
Show Answer
Q(57).
लोहा निम्न में से किस धातु को उसके लवणों से विस्थापित कर सकता है ?
(A)
सोडियम
(B)
पोटैशियम
(C)
मैग्नीशियम
(D)
कॉपर
Show Answer
Q(58).
सल्फर के अयस्क का क्या नाम है ?
(A)
सल्फाइड
(B)
हाइड्रोजन सल्फाइड
(C)
फेरस सल्फाइड
(D)
कॉपर सल्फेट
Show Answer
Q(59).
इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?
(A)
3%
(B)
4%
(C)
5%
(D)
2%
Show Answer
Q(60).
निम्नलिखित में से कॉपर का अयस्क कौन है ?
(A)
क्यूप्राइट
(B)
बॉक्साइट
(C)
सिनावार
(D)
कैलामाइन
Show Answer
Q(61).
निम्न में से कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?
(A)
ग्रेफाइट
(B)
कॉपर
(C)
हीरा
(D)
सल्फर
Show Answer
Q(62).
ग्रेफाइट कार्बन का एक अपरूप है जो
(A)
मुलायम है
(B)
कठोर है
(C)
द्रव है
(D)
गैस है
Show Answer
Q(63).
आभूषण बनने वाला सोना होता है
(A)
22 कैरेट का
(B)
24 कैरेट का
(C)
16 कैरेट का
(D)
15 कैरेट का
Show Answer
Q(64).
निम्न में से किस धातु को किरोसीन में डुबाकर रखा जाता है ?
(A)
Na
(B)
Mg
(C)
Zn
(D)
Mo
Show Answer
Q(65).
निम्न में से कौन अधातु पानी में डुबाकर रखा जाता है ?
(A)
श्वेत फॉस्फोरस
(B)
लाल फॉस्फोरस
(C)
सल्फर
(D)
आयोडिन
Show Answer
Q(66).
ताम्न और टीन के मिश्रधातु को निम्न में से क्या कहते हैं ?
(A)
पीतल
(B)
काँसा
(C)
सोलडर
(D)
ड्यूरालुमिन
Show Answer
Q(67).
सोडियम का एक अयस्क चिली साल्ट पीटर निम्न में से कहाँ पाया जाता है ?
(A)
भारत में
(B)
दक्षिण अमेरिका में
(C)
तमिलनाडु में
(D)
झारखंड में
Show Answer
Ans: (B)
दक्षिण अमेरिका में
Q(68).
लेड उष्मा का
(A)
अचालक है
(B)
चालक है
(C)
‘A’ और ‘B’ दोनों है
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(69).
HNO3 किस प्रकार का अपल है ?
(A)
दुर्बल आक्सीकारक है
(B)
प्रवल आवसीकारक है।
(C)
प्रबल अवकारक है
(D)
दुर्बल अवकारक है
Show Answer
Ans: (B)
प्रवल आवसीकारक है।
Q(70).
एक्वा रिजिया किन दो अम्लों का ताजा मिश्रण है ?
(A)
Conc. HCI और Conc. HNO3
(B)
Conc. H2SO4 और Conc. HNO3
(C)
Conc. CH3COOH और Conc. H2SO4
(D)
Conc. HCOOH और Conc. HNO3
Show Answer
Ans: (A)
Conc. HCI और Conc. HNO3
Q(71).
खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बनाए टीन का लेप होता है क्योंकि
(A)
टिन की अपेक्षा जिंक महँगी है
(B)
टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
(C)
टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
(D)
टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
Show Answer
Ans: (D)
टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
Q(72).
MgCl2 यौगिक का गलनांक
(A)
2850K है
(B)
981K है
(C)
1045K है
(D)
1074K है
Show Answer
Q(73).
शीशा और टिन के मिश्रधातु को कहते हैं
(A)
सोल्डर
(B)
स्टील
(C)
गनमेटल
(D)
उपधातु
Show Answer
Q(74).
घर में लगी बिजली के तार पर किन चीजों की परत चढ़ी रहती है
(A)
सोडियम क्लोराइड की
(B)
कॉपर क्लोराइड की
(C)
पॉलिविनाइल क्लोराइड की
(D)
मैग्नीसियम की
Show Answer
Ans: (C)
पॉलिविनाइल क्लोराइड की
Q(75).
सिलिका क्या है ?
(A)
धातु
(B)
अधातु
(C)
उपधातु
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(76).
सिनाबार निम्न में से किसका अयस्क है ?
(A)
जस्ता का
(B)
एलुमिनियम का
(C)
पारद का
(D)
कैल्सियम का
Show Answer
Q(77).
लोहे के फ्राईंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन – विधि उपयुक्त है ?
(A)
ग्रीज लगाकर
(B)
पेंट लगाकर
(C)
जिंक की परत चढ़ा कर
(D)
उपरोक्त सभी उत्तर सही है
Show Answer
Q(78).
जस्ता के अयस्क हैं
(A)
सिनाबार
(B)
जिंक ब्लेंड
(C)
बॉक्साइट
(D)
सोडियम क्लोराइड
Show Answer
Q(79).
ग्रेफाइट का उत्पादन एंथासाइट कोयले को किसके साथ मिलाकर गर्म करने से प्राप्त होता है ?
(A)
जिंक के साथ
(B)
भाप के साथ
(C)
बालू के साथ
(D)
इनमें से किसी के साथ नहीं
Show Answer
Q(80).
सल्फर का उपयोग किस विस्फोटक पदार्थ के निर्माण में होता है ?
(A)
H2SO4 के उत्पादन में
(B)
एंटिसेप्टीक के रूप में
(C)
गन पाउडर के रूप में
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A)
H2SO4 के उत्पादन में
Q(81).
धातु के बर्तन में खाना बनाया जाता है क्योंकि
(A)
यह उष्मा का कुचालक है
(B)
यह उष्मा का अर्द्धचालक है
(C)
यह उष्मा का सुचालक है
(D)
यह उष्मा का चालक और कुचालक दोनों है
Show Answer
Ans: (C)
यह उष्मा का सुचालक है
Q(82).
Ca और Mg धातु जल पर तैरने लगते हैं क्योंकि उसके सतह पर एक गैस चिपक जाती है, वह निम्न में से कौन गैस है
(A)
H2 गैस
(B)
O2 गैस
(C)
N2 गैस
(D)
CO2 गैस
Show Answer
Q(83).
कौन – सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है
(A)
Au
(B)
Pb
(C)
Ag
(D)
K
Show Answer
Q(84).
सिलवर और गोल्ड धातु का परिष्करण निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है?
(A)
विद्युत अपघटन द्वारा
(B)
चुनकर
(C)
चुम्बक द्वारा
(D)
अपचयन विधि द्वारा
Show Answer
Ans: (A)
विद्युत अपघटन द्वारा
Q(85).
सक्रियता श्रेणी के नीचे आने वाली धातुओं का निष्कर्षण कैसे किया जाता है?
(A)
धातु के आक्साइड को गर्म करके
(B)
धातु के आक्साइड पर अम्ल की अभिक्रिया से
(C)
धातु के आक्साइड को जल में घुला कर
(D)
अपघटन विधि से
Show Answer
Ans: (A)
धातु के आक्साइड को गर्म करके
Q(86).
निम्न में से कौन – सी अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है?
(A)
Br
(B)
Hg
(C)
Cu
(D)
AI
Show Answer
Q(87).
कोई धातु आक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है?
(A)
Ca
(B)
C
(C)
Si
(D)
Fe
Show Answer
Q(88).
धातुओं को पीटकर चादरें बनाई जा सकती हैं। यह धातु के किस गुण – धर्म का द्योतक है?
(A)
आघातवर्द्धयता
(B)
तन्यता
(C)
कठोरता
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(89).
1 ग्राम सोने से 2 km . लम्बी तार खींची जा सकती है। धातु में यह गुण – धर्म क्या कहलाती है?
(A)
आघातवर्ध्यता
(B)
तन्यता
(C)
कठोरता
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(90).
लेड तथा मरकरी उष्मा के
(A)
अच्छे चालक हैं
(B)
अचालक हैं
(C)
अल्पतम चालक हैं
(D)
इनमें से कोई नहीं है
Show Answer
Q(91).
एलुमिनियम आक्साइड और जिंक आक्साइड की प्रकृति है
(A)
अम्लीय
(B)
क्षारकीय
(C)
‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (C)
‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
Q(92).
कॉपर सल्फेट के नीला विलयन में Zn डालने पर जिंक सल्फेट का कैसा लवण बनता है।
(A)
नीला
(B)
पीला
(C)
वर्णहीन
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(93).
Zn पर तनु H2SO4 अम्ल की अभिक्रिया से कौन – सी गैस बनती है?
(A)
O2
(B)
H2
(C)
SO2
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(94).
एलुमिनियम के सतह पर मोटी आक्साइड चढ़ाने की क्रिया को क्या कहा जाता है?
(A)
एनोडीकरण
(B)
जस्तीकरण
(C)
गैल्वीनीकरण
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(95).
घातुएं जल से अभिक्रिया कर कौन – सी गैस बनाती है?
(A)
O2
(B)
H2
(C)
N2
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(96).
ब्रोमीन को नोबेल गैस जैसा इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने के लिए कितने इलेक्ट्रॉन की जरूरत होती है?
(A)
एक
(B)
दो
(C)
तीन
(D)
चार
Show Answer
Q(97).
निम्न में से कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर स्थाई इलेक्ट्रोनिक विन्यास प्राप्त करता है?
(A)
Mg
(B)
Cu
(C)
Na
(D)
Cr
Show Answer
Q(98).
NaCl है?
(A)
एक अणु
(B)
यह विपरीत आयनों का समुच्चय है
(C)
इसमें सह – संयोजक बंध है
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (B)
यह विपरीत आयनों का समुच्चय है
Q(99).
निम्न से कौन – सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?
(A)
NaCl विलयन एवं कापर धातु
(B)
MgCl2 विलयन एवं AI धातु
(C)
FeSO4 विलयन एवं सिल्वर धातु
(D)
AgNO3 विलयन एवं Cu धातु
Show Answer
Ans: (D)
AgNO3 विलयन एवं Cu धातु
Q(100).
ठोस अवस्था में विद्युत संयोजक यौगिक विद्युत का चालन
(A)
करते हैं
(B)
धीमी गति से करते हैं
(C)
नहीं करते हैं
(D)
उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं
Show Answer
Q(101).
स्कूल की घंटी धातु की बनी होती है, क्योंकि यह
(A)
सोनोरस है
(B)
चालक है
(C)
तन्य
(D)
आघातवर्ध्य है
Show Answer
Q(102).
शुद्ध रूप में धातु की सतह चमकदार है। यह धातु के किस गुणधर्म को प्रदर्शित करता है?
(A)
धात्विक चमक
(B)
आघातवर्ध्यता
(C)
धातु की चालकता
(D)
धातु की सक्रियता
Show Answer
Q(103).
सल्फर के दहन से बने उत्पाद के विलयन की जाँच लिटमस पेपर से करने पर पता चलता है कि यह–
(A)
क्षारीय
(B)
अम्लीय है
(C)
उदासीन है
(D)
क्षारीय और अम्लीय दोनों है
Show Answer
Q(104).
निम्न में से कौन–सा उपधातु है?
(A)
Zn
(B)
Ca
(C)
Ge
(D)
C
Show Answer
Q(105).
लोहा निम्न में किस धातु को उसके लवणों से विस्थापित कर सकता है?
(A)
सोडियम
(B)
पोटैशियम
(C)
मैग्नीशियम
(D)
कॉपर
Show Answer
Q(106).
नीचे दिए गए अभिक्रिया में कौन अपचायक है? 3MnO2+4Al→ 3Mn + 2AL2O3
(A)
Mn
(B)
O2
(C)
Al
(D)
MnO2
Show Answer
Q(107).
लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन–सी गैस उत्पन्न होती है?
(A)
हाइड्रोजन गैस
(B)
ऑक्सीजन गैस
(C)
नाइट्रोजन गैस
(D)
अमोनिया गैस
Show Answer
Q(108).
लोहा अभिक्रिया करता है–
(A)
ठण्डे जल के साथ
(B)
भाप के साथ
(C)
गर्म जल के साथ
(D)
सभी के साथ
Show Answer
Q(109).
मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह–
(A)
क्षारीय है
(B)
अम्लीय है
(C)
उदासीन है
(D)
इनमें से सभी उत्तर सही हैं
Show Answer
Q(110).
कॉपर वायु में उपस्थित आर्द्र कार्बन डाइऑक्साइड के साथ अभिक्रिया करता है जिससे उसके सतह के भूरे रंग का चमक समाप्त होकर हरे रंग की परत चढ़ जाती है। यह हरा रंग क्या है?
(A)
कॉपर ऑक्साइड
(B)
कॉपर क्लोराइड
(C)
कॉपर कार्बोनेट
(D)
कॉपर नाइट्रेट
Show Answer
Q(111).
टाइटेनियम, क्रोमियम, मैंगनीज तथा जिरकोनियम धातुओं को कहा जाता है–
(A)
महत्त्वपूर्ण धातु
(B)
सामरिक धातु
(C)
प्राचीनतम धातु
(D)
कोई नहीं
Show Answer
Q(112).
धातु द्वारा त्यागी गई इलेक्ट्रॉनों की संख्या को उस धातु तत्त्व का क्या कहा जाता है?
(A)
संयोजकता
(B)
आयनों की संख्या
(C)
प्रोटॉनों की संख्या
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (D)
इनमें से कोई नहीं
Q(113).
निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है?
(A)
AL
(B)
Na
(C)
Cu
(D)
Fe
Show Answer
Q(114).
विद्युत संयोजक यौगिक गलित अवस्था में विद्युत का चालन करता है, क्योंकि
(A)
उनके आयनों के बीच ताप के कारण स्थिर–वैद्युत आकर्षण बल कमजोर पड़ जाता है
(B)
विद्युत आकर्षण बल अधिक बढ़ जाता
(C)
विद्युत आकर्षण बल में कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D)
सभी कथन सत्य हैं
Show Answer
Ans: (A)
उनके आयनों के बीच ताप के कारण स्थिर–वैद्युत आकर्षण बल कमजोर पड़ जाता है
Q(115).
विद्युत संयोजक यौगिक कार्बन डाइसल्फाइड में
(A)
घुलनशील होते हैं
(B)
अल्पघुलनशील होते हैं
(C)
बिलकुल अघुलनशील होते हैं
(D)
घुलनशील नहीं होते हैं
Show Answer
Ans: (D)
घुलनशील नहीं होते हैं
Q(116).
सक्रियता श्रेणी के मध्य में स्थित धातुओं का निष्कर्षण किया जा सकता है–
(A)
धातु को ऑक्साइड में बदल कर
(B)
धातु को ऑक्साइड में बदल कर कार्बन द्वारा अपचयन करने पर
(C)
धातु के ऑक्साइड को ऐलुमिनियम द्वारा अपचयित करने पर
(D)
विस्थापन द्वारा
Show Answer
Ans: (B)
धातु को ऑक्साइड में बदल कर कार्बन द्वारा अपचयन करने पर
Q(117).
सल्फर के अयस्क के नाम क्या हो सकते हैं?
(A)
सल्फाइड
(B)
हाइड्रोजन सल्फाइड
(C)
फेरस सल्फाइड
(D)
कॉपर सल्फेट
Show Answer
Q(118).
ऑक्साइड अयस्क को समृद्ध करने के लिए इसे किया जाता है
(A)
द्रवचालित धुलाई
(B)
फेनप्लवन प्रक्रम
(C)
विद्युत चुम्बकीय पृथक्करण
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (B)
फेनप्लवन प्रक्रम
Q(119).
अम्लीय SO4 के विलयन का विद्युत अपघटन कराने पर शुद्ध ताँबा जमा होता है–
(A)
कैथोड पर
(B)
एनोड पर
(C)
‘A’ और ‘B’ दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(120).
क्रायोलाइट अयस्क है
(A)
ताँबा का
(B)
लोहा का
(C)
मैग्नीशियम का
(D)
एल्युमिनियम का
Show Answer
Existing Comments
No comments yet.