Q1.
कर्मवीर हँस – हँस के क्या चबा लेते हैं ?
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
गन्ना
-
(B)
चावल
-
(C)
मकई
-
(D)
लोहे का चना
Q2.
सभ्यता एवं संस्कृति के रक्षक और निर्माणकर्ता हैं
-
(A)
कृषक
-
(B)
कर्मवीर
-
(C)
साधू
-
(D)
वीर
Q3.
कर्म के प्रति निष्ठा ही व्यक्ति की निर्धारित करती है
-
(A)
असफलता
-
(B)
सफलता
-
(C)
अशिक्षा
-
(D)
विफलता
Q4.
परिश्रम के द्वारा मनोवांछित लक्ष्य कौन प्राप्त करता है ?
-
(A)
दूसरों पर आश्रित रहने वाला
-
(B)
कर्मवीर
-
(C)
परिश्रम नहीं करने वाला
-
(D)
ईश्वर पर भरोसा करने वाला
Q5.
कर्मवीर चिलचिलाती धूप को क्या बना देते हैं ?
-
(A)
बादल
-
(B)
चाँदनी
-
(C)
अंधकारमयी
-
(D)
छाया
Q6.
जंगलों में भी महामंगल कौन रचा देते हैं ?
-
(A)
धर्मवीर
-
(B)
कर्मवीर
-
(C)
दानवीर
-
(D)
शूरवीर
Q7.
‘ कर्मवीर ‘ शीर्षक कविता किस भाषा में लिखी गयी है ?
-
(A)
अवधि
-
(B)
भोजपुरी
-
(C)
खड़ी हिन्दी
-
(D)
मैथिली
Q8.
‘ साध्य की महत्ता तभी है , जब उसका साधन भी महान हो ‘ उक्ति है
-
(A)
विवेकानंद की
-
(B)
रवीन्द्रनाथ टैगोर की
-
(C)
दयानंद सरस्वती की
-
(D)
महात्मा गाँधी की
Ans: (D) -
महात्मा गाँधी की
Q9.
व्यक्ति की कैसी निष्ठा उसके सफलता का निर्धारण करती है ?
-
(A)
दयारहित
-
(B)
पश्चातापपूर्ण
-
(C)
कर्म के प्रति
-
(D)
अभावपूर्ण
Q10.
सब जगह सब काल में कौन फले – फूले मिलते हैं ?
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
वचनवीर
-
(B)
दानवीर
-
(C)
बलवीर
-
(D)
कर्मवीर
Q11.
अयोध्या सिंह उपाध्याय लिखित शीर्षक पाठ है
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
सभी
-
(B)
कर्मवीर
-
(C)
तू जिन्दा है तो
-
(D)
ईदगाह
Q12.
कर्मवीर ‘ पुरुष क्या करते हैं ?
-
(A)
कर्मवीर पुरूषार्थी होते हैं
-
(B)
हीरा को कोयला बनाते हैं
-
(C)
बेकार की बातों में समय बर्बाद करते हैं
-
(D)
झूठी कल्पना का हवाई महल बनाते हैं
Ans: (A) -
कर्मवीर पुरूषार्थी होते हैं
Q13.
‘ कर्मवीर ‘ की क्या पहचान है ?
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
जो कर्म के प्रति निष्ठा रखते हैं
-
(B)
आज का काम कल पर टालते हैं
-
(C)
भाग्य को कोसते रहते हैं
-
(D)
भाग्य के भरोसे बैठे रहते हैं
Ans: (A) -
जो कर्म के प्रति निष्ठा रखते हैं
Q14.
‘ कर्मवीर ‘ कविता के आधार पर आप अपना आदर्श किसे मानते हैं ?
-
(A)
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
-
(B)
सुभाषचन्द्र बोस
-
(C)
जवाहर लाल नेहरू
-
(D)
महात्मा गाँधी
Existing Comments
No comments yet.
Submit feedback for the post: