Q1.
दूध से दही बनना कैसा परिवर्तन है?
-
(A)
इनमें से कोई नही
-
(B)
भौतिक
-
(C)
दोनों भौतिक और रासायनिक
-
(D)
रासायनिक
Q2.
चिप्स की थैली में चिप्स को उपचयन से बनाने के लिए कौन–सी गैस भरी होती है?
-
(A)
ऑक्सीजन
-
(B)
नाइट्रोजन
-
(C)
मिथेन
-
(D)
हीलियम
Q3.
AB + CD → AD + CB, अभिक्रिया का नाम बताएँ
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
इनमें से कोई नहीं
-
(B)
संयोजन
-
(C)
वियोजन
-
(D)
उभयविस्थापन
Q4.
कली चूना पर जब जल डाला जाता है, तब अभिक्रिया होती है
महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
विस्फोटक
-
(B)
इनमें कोई नहीं
-
(C)
ऊष्माक्षेपी
-
(D)
ऊष्माशोषी
Q5.
नम वायु की उपस्थिति में लोहे की बनी नई वस्तुओं पर कुछ समय पश्चात जंग लग जाता है जिससे काफी क्षति होती है। इस क्रिया को कहते हैं
-
(A)
संक्षारण
-
(B)
अपचयन
-
(C)
उदासीनीकरण
-
(D)
अपघटन
Q6.
वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य–सामग्री को जब लंबे समय तक रख दिया जाता है तो वह विकृतगंधी हो जाता है। इसका कारण है उसका
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
अपचयित हो जाना
-
(B)
अपघटित हो जाना
-
(C)
उपचयित हो जाना
-
(D)
उदासीन हो जाना
Ans: (C) -
उपचयित हो जाना
Q7.
क्लोरोफिल और सूर्य-प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते हैं। यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
अवक्षेपण
-
(B)
संयोजन
-
(C)
अपघटन
-
(D)
प्रकाश-रासायनिक
Ans: (D) -
प्रकाश-रासायनिक
Q8.
श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
-
(A)
ऊष्माशोषी
-
(B)
उपचयन
-
(C)
ऊष्माक्षेपी
-
(D)
संयोजन
Q9.
अभिक्रिया, CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है?
-
(A)
उपचयन अभिक्रिया
-
(B)
विस्थापन अभिक्रिया
-
(C)
अपचयन अभिक्रिया
-
(D)
रेडॉक्स अभिक्रिया
Ans: (D) -
रेडॉक्स अभिक्रिया
Q10.
समीकरण 2Cu + O2 → 2CuO किस प्रकार की अभिक्रिया है?
-
(A)
उदासीनीकरण
-
(B)
अपघटन
-
(C)
अवक्षेपण
-
(D)
ऑक्सीकरण
Q11.
निम्नांकित में कौन उपचायक है?
-
(A)
CO
-
(B)
O2
-
(C)
H2
-
(D)
H2S
Q12.
लोहे पर जंग लगने की क्रिया को क्या कहते हैं?
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
विस्थापन
-
(B)
विकृतगंधिता
-
(C)
इनमें से कोई नहीं
-
(D)
संक्षारण
Q13.
अम्ल और क्षार के बीच अभिक्रिया होने पर लवण एवं जल बनते हैं। यह अभिक्रिया कहलाती है
-
(A)
अपघटन
-
(B)
अवक्षेपण
-
(C)
संयोजन
-
(D)
उदासीनीकरण
Q14.
निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ सूर्य-प्रकाश के प्रभाव से अपघटित हो जाता है?
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
AgBr
-
(B)
KCl
-
(C)
NaCl
-
(D)
HCl
Q15.
निम्नलिखित में कौन–सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है?
-
(A)
कोयला
-
(B)
मोमबत्ती
-
(C)
मेथेन गैस
-
(D)
किरोसिन
Q16.
चाँदी के संरक्षारण के फलस्वरूप उसपर किस रंग की परत बनती
-
(A)
काली
-
(B)
उजली
-
(C)
हरी
-
(D)
लाल
Q17.
निम्न में से कौन अवकारक है?
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
O2
-
(B)
H2S
-
(C)
CO
-
(D)
H2
Q18.
अभिक्रिया, 2PbO(s) + C(s) → 2Pb(s) + CO2(g) के लिए निम्नांकित में कौन कथन सत्य है?
-
(A)
CO2 उपचयित हो रहा है।
-
(B)
सीसा अपचयित हो रहा है।
-
(C)
लेड ऑक्साइड अपचयित एवं कार्बन उपचयित हो रहा है।
-
(D)
इनमें कोई भी नहीं
Ans: (C) -
लेड ऑक्साइड अपचयित एवं कार्बन उपचयित हो रहा है।
Q19.
लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से निम्नांकित में कौन–सी क्रिया होती है?
-
(A)
क्लोरीन गैस और फेरिक हाइड्रॉक्साइड बनता है।
-
(B)
हाइड्रोजन गैस एवं फेरस क्लोराइड बनता है।
-
(C)
कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
-
(D)
फेरिक लवण एवं जल बनता है।
Ans: (B) -
हाइड्रोजन गैस एवं फेरस क्लोराइड बनता है।
Q20.
अभिक्रिया, Fe2O3 + 2Al → Al2O3 + 2Fe किस प्रकार की अभिक्रिया है?
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
संयोजन अभिक्रिया
-
(B)
विस्थापन अभिक्रिया
-
(C)
वियोजन अभिक्रिया
-
(D)
द्विविस्थापन अभिक्रिया
Ans: (B) -
विस्थापन अभिक्रिया
Q21.
वे अभिक्रियाएँ जिनके घटित होने में ऊर्जा अवशोषित होती है, कहलाती हैं
-
(A)
योगशील अभिक्रिया
-
(B)
ऊष्माशोषी अभिक्रिया
-
(C)
प्रतिस्थापन अभिक्रिया
-
(D)
उपचयन अभिक्रिया
Ans: (B) -
ऊष्माशोषी अभिक्रिया
Q22.
रासायनिक समीकरण में जलीय विलयन को किस प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है?
-
(A)
(l)
-
(B)
(g)
-
(C)
(aq)
-
(D)
(s)
Q23.
लाल तप्त लोहा पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर निम्नांकित में कौन सा यौगिक बनता है?
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
Fe(OH)3
-
(B)
Fe2O3
-
(C)
Fe3O4
-
(D)
FeO
Q24.
प्राकृतिक गैस (CH4) का दहन है
-
(A)
संश्लेषण प्रतिक्रिया
-
(B)
विस्थापन प्रतिक्रिया
-
(C)
ऊष्माक्षेपी
-
(D)
इनमें कोई नहीं
Q25.
अभिक्रिया जिसमें आयनों का आदान–प्रदान होता है, कहलाती है
-
(A)
अवक्षेपण
-
(B)
अपघटन
-
(C)
संयोजन
-
(D)
द्विविस्थापन
Q26.
शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
उदासीनीकरण
-
(B)
ऑक्सीकरण
-
(C)
अवकरण
-
(D)
इनमें से कोई नहीं
Q27.
निम्नांकित में कौन–सा युग्म एकल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?
-
(A)
FeSO4 विलयन एवं सिल्वर धातु
-
(B)
AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु
-
(C)
NaCl विलयन एवं कॉपर धातु
-
(D)
MgCl2 विलयन एवं ऐलुमिनियम धातु
Ans: (B) -
AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु
Q28.
H2S + I2 → 2HI + S में कौन उपचायक है?
-
(A)
S
-
(B)
HI
-
(C)
I2
-
(D)
H2S
Q29.
निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीकारक है?
-
(A)
H2S
-
(B)
CO
-
(C)
H2
-
(D)
O2
Q30.
रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेनेवाले पदार्थों को कहते हैं
अति महत्वपूर्ण प्रश्न
-
(A)
अभिक्रिया
-
(B)
इनमें सभी
-
(C)
अभिकारक
-
(D)
प्रतिफल
Existing Comments
No comments yet.
Submit feedback for the post: