Q(1). 
                                                                पृथ्वी तल की ओर स्वतंत्रतापूर्वक गिरती किसी वस्तु की कुल ऊर्जा का मान -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            घटता जाता है                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            स्थिर रहता है                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            शून्य हो जाता है                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            बढ़ता जाता है                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(2). 
                                                                यदि एक वस्तु का द्रव्यमान आधा तथा वेग दुगुना कर दिया जाता है तो इसकी गतिज ऊर्जा का मान पहले की अपेक्षा होगा-                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            चार गुना                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            दुगुना                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            आधा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            आठ गुना                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(3). 
                                                                दूध से क्रीम/दही से मक्खन का निकालना किस सिद्धान्त पर कार्य करता है -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            अपकेन्द्री बल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            अभिकेन्द्री बल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            घर्षण बल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            गुरुत्वाकर्षण बल                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(4). 
                                                                निम्न में से किस इंजन का कार्य न्यूटन के तीसरे नियम पर आधारित है -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            जेट इंजन एवं रॉकेट                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            कार इंजन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            हवाई जहाज इंजन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            उक्त कोई नहीं                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                                
                                                                    Ans: (A)  
                                                                    जेट इंजन एवं रॉकेट                                                                
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(5). 
                                                                एक 2 kg द्रव्यमान के पिण्ड में विद्यमान ऊर्जा होगी, जब उसे धरती से 5m की ऊँचाई पर रखा गया हो (g = 10 m/s² )                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            150 J                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            200 J                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            50 J                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            100 J                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(6). 
                                                                100 °C और प्राकृतिक दबाव (1.013 x 10⁵ Nm⁻² ) पर 0.1 ग्राम पानी के नमूने को 100°C पर भाप में बदलने के लिए 54 कैलोरी ऊष्मा ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यदि उत्पादित भाप का आयतन 167.1 cc है, तो नमूने की आंतरिक ऊर्जा में परिवर्तन है –                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            42.2 जूल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            84.5 जूल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            104.3 जूल                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            208.7 जूल                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(7). 
                                                                ‘OTEC’ का अर्थ है -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            ऑइल एण्ड थर्मल एनर्जी कन्ज़र्वेशन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            ऑइल एण्ड थर्मल एवोल्यूशन कन्वेन्शन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            ओशन एण्ड टाइड इलेक्ट्रिक कन्जर्वेशन                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                                
                                                                    Ans: (A)  
                                                                    ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन                                                                
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(8). 
                                                                यदि कोई वस्तु स्वतंत्र रूप से पृथ्वी पर गिरती है, तो उसकी कुल ऊर्जा -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            घटती है                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            पहले बढ़ती है, फिर घटती है                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            स्थिर रहती है                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            बढ़ती है                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(9). 
                                                                40 कि.ग्रा. द्रव्यमान वाली एक लड़की 6 m/s के क्षैतिज वेग से घर्षणरहित पहियों वाली स्थिर गाड़ी पर कूदती है। यदि गाड़ी का द्रव्यमान 4 कि.ग्रा. है, तो निकाय का अंतिम वेग होगा, (क्षैतिज दिशा में कोई बाह्य बल कार्यरत नहीं है) -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            6m/s                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            4m/s                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            5.25m/s                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            5.45m/s                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(10). 
                                                                1000 kg द्रव्यमान की एक कार का वेग 36km/h से 54 km/h तक बढ़ाने में किया गया कार्य है।                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            31.25 kJ                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            62.50 kJ                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            125 kJ                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            250 kJ                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(11). 
                                                                बाँध में संग्रहित जल के द्वारा धारण की गई ऊर्जा है:                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            विद्युत ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            रासायनिक ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            स्थितिज ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            गतिज ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(12). 
                                                                बिजली पैदा करने के लिए विशाल तरंगों के पास कौन सी ऊर्जा है -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            ऊष्मा ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            गतिज ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            सौर ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            स्थितिज ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(13). 
                                                                यदि किसी वस्तु की चाल अधी कर दी जाये, तो गतिज ऊर्जा -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            आधी रह जाती है                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            एक चौथाई रह जाती है                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            दुगनी हो जाती है                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            चार गुणी हो जाती है                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                                
                                                                    Ans: (B)  
                                                                    एक चौथाई रह जाती है                                                                
                                                             
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(14). 
                                                                सूर्य में कौन-सा परमाणु ईंधन होता है -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            हीलियम                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            यूरेनियम                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            हाइड्रोजन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            अल्फा कण                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(15). 
                                                                गतिज और स्थितिज ऊर्जा का योग ________ देता है।                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            यांत्रिक ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            ऊष्मीय ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            विद्युत ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            चुंबकीय ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(16). 
                                                                यदि किसी वस्तु के वेग को दूना कर दें, तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            समान                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            दुगुनी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            चौगुनी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            आठ गुनी                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(17). 
                                                                निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            बहता हुआ पानी                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            खीचा हुआ धनुष                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            चली हुई गोली                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            चलता हथौड़ा                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(18). 
                                                                सूर्य में निरंतर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता है -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            नाभिकीय संलयन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            नाभिकीय विखण्डन                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            रेडियो सक्रियता                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            कृत्रिम रेडियो सक्रियता                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(19). 
                                                                प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को क्या कहा जाता है -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            कार्य                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            दाब                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            त्वरण                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer 
                                                            
                                                            
                                                                                                                            
                                                         
                                                      
                                                                                                            
                                                            
                                                                Q(20). 
                                                                किसी वस्तु में उसकी गति के कारण उपस्थित ऊर्जा को क्या कहते हैं -                                                                 
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                            
                                                                
                                                                                                                                            
                                                                            (A) 
                                                                            चुंबकीय ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (B) 
                                                                            भू-तापीय ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (C) 
                                                                            गतिज ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                            
                                                                            (D) 
                                                                            स्थितिज ऊर्जा                                                                         
                                                                                                                                     
                                                             
                                                              Show Answer