Q(1).
पृथ्वी तल की ओर स्वतंत्रतापूर्वक गिरती किसी वस्तु की कुल ऊर्जा का मान -
(A)
घटता जाता है
(B)
स्थिर रहता है
(C)
शून्य हो जाता है
(D)
बढ़ता जाता है
Show Answer
Q(2).
यदि एक वस्तु का द्रव्यमान आधा तथा वेग दुगुना कर दिया जाता है तो इसकी गतिज ऊर्जा का मान पहले की अपेक्षा होगा-
(A)
चार गुना
(B)
दुगुना
(C)
आधा
(D)
आठ गुना
Show Answer
Q(3).
दूध से क्रीम/दही से मक्खन का निकालना किस सिद्धान्त पर कार्य करता है -
(A)
अपकेन्द्री बल
(B)
अभिकेन्द्री बल
(C)
घर्षण बल
(D)
गुरुत्वाकर्षण बल
Show Answer
Q(4).
निम्न में से किस इंजन का कार्य न्यूटन के तीसरे नियम पर आधारित है -
(A)
जेट इंजन एवं रॉकेट
(B)
कार इंजन
(C)
हवाई जहाज इंजन
(D)
उक्त कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A)
जेट इंजन एवं रॉकेट
Q(5).
एक 2 kg द्रव्यमान के पिण्ड में विद्यमान ऊर्जा होगी, जब उसे धरती से 5m की ऊँचाई पर रखा गया हो (g = 10 m/s² )
(A)
150 J
(B)
200 J
(C)
50 J
(D)
100 J
Show Answer
Q(6).
100 °C और प्राकृतिक दबाव (1.013 x 10⁵ Nm⁻² ) पर 0.1 ग्राम पानी के नमूने को 100°C पर भाप में बदलने के लिए 54 कैलोरी ऊष्मा ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यदि उत्पादित भाप का आयतन 167.1 cc है, तो नमूने की आंतरिक ऊर्जा में परिवर्तन है –
(A)
42.2 जूल
(B)
84.5 जूल
(C)
104.3 जूल
(D)
208.7 जूल
Show Answer
Q(7).
‘OTEC’ का अर्थ है -
(A)
ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन
(B)
ऑइल एण्ड थर्मल एनर्जी कन्ज़र्वेशन
(C)
ऑइल एण्ड थर्मल एवोल्यूशन कन्वेन्शन
(D)
ओशन एण्ड टाइड इलेक्ट्रिक कन्जर्वेशन
Show Answer
Ans: (A)
ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन
Q(8).
यदि कोई वस्तु स्वतंत्र रूप से पृथ्वी पर गिरती है, तो उसकी कुल ऊर्जा -
(A)
घटती है
(B)
पहले बढ़ती है, फिर घटती है
(C)
स्थिर रहती है
(D)
बढ़ती है
Show Answer
Q(9).
40 कि.ग्रा. द्रव्यमान वाली एक लड़की 6 m/s के क्षैतिज वेग से घर्षणरहित पहियों वाली स्थिर गाड़ी पर कूदती है। यदि गाड़ी का द्रव्यमान 4 कि.ग्रा. है, तो निकाय का अंतिम वेग होगा, (क्षैतिज दिशा में कोई बाह्य बल कार्यरत नहीं है) -
(A)
6m/s
(B)
4m/s
(C)
5.25m/s
(D)
5.45m/s
Show Answer
Q(10).
1000 kg द्रव्यमान की एक कार का वेग 36km/h से 54 km/h तक बढ़ाने में किया गया कार्य है।
(A)
31.25 kJ
(B)
62.50 kJ
(C)
125 kJ
(D)
250 kJ
Show Answer
Q(11).
बाँध में संग्रहित जल के द्वारा धारण की गई ऊर्जा है:
(A)
विद्युत ऊर्जा
(B)
रासायनिक ऊर्जा
(C)
स्थितिज ऊर्जा
(D)
गतिज ऊर्जा
Show Answer
Q(12).
बिजली पैदा करने के लिए विशाल तरंगों के पास कौन सी ऊर्जा है -
(A)
ऊष्मा ऊर्जा
(B)
गतिज ऊर्जा
(C)
सौर ऊर्जा
(D)
स्थितिज ऊर्जा
Show Answer
Q(13).
यदि किसी वस्तु की चाल अधी कर दी जाये, तो गतिज ऊर्जा -
(A)
आधी रह जाती है
(B)
एक चौथाई रह जाती है
(C)
दुगनी हो जाती है
(D)
चार गुणी हो जाती है
Show Answer
Ans: (B)
एक चौथाई रह जाती है
Q(14).
सूर्य में कौन-सा परमाणु ईंधन होता है -
(A)
हीलियम
(B)
यूरेनियम
(C)
हाइड्रोजन
(D)
अल्फा कण
Show Answer
Q(15).
गतिज और स्थितिज ऊर्जा का योग ________ देता है।
(A)
यांत्रिक ऊर्जा
(B)
ऊष्मीय ऊर्जा
(C)
विद्युत ऊर्जा
(D)
चुंबकीय ऊर्जा
Show Answer
Q(16).
यदि किसी वस्तु के वेग को दूना कर दें, तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी -
(A)
समान
(B)
दुगुनी
(C)
चौगुनी
(D)
आठ गुनी
Show Answer
Q(17).
निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है -
(A)
बहता हुआ पानी
(B)
खीचा हुआ धनुष
(C)
चली हुई गोली
(D)
चलता हथौड़ा
Show Answer
Q(18).
सूर्य में निरंतर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता है -
(A)
नाभिकीय संलयन
(B)
नाभिकीय विखण्डन
(C)
रेडियो सक्रियता
(D)
कृत्रिम रेडियो सक्रियता
Show Answer
Q(19).
प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को क्या कहा जाता है -
(A)
कार्य
(B)
दाब
(C)
ऊर्जा
(D)
त्वरण
Show Answer
Q(20).
किसी वस्तु में उसकी गति के कारण उपस्थित ऊर्जा को क्या कहते हैं -
(A)
चुंबकीय ऊर्जा
(B)
भू-तापीय ऊर्जा
(C)
गतिज ऊर्जा
(D)
स्थितिज ऊर्जा
Show Answer
No comments yet