Q(1).
आयु में वृद्धि होने पर मानव नेत्र में समंजन क्षमता घट जाती है यह दोष कहलाती है
(A)
अबिंदुकता
(B)
दीर्घ दृष्टि दोष
(C)
लघु दृष्टि दोष
(D)
जरा दृष्टि दोष
Show Answer
Q(2).
कॉर्निया में दोष अर्थात् उसके पूर्णतः गोलीय न होने के कारण किस प्रकार का नेत्र दोष होता है?
(A)
अबिंदुकता
(B)
दीर्घ दृष्टि दोष
(C)
जरा दृष्टि दोष
(D)
लघु दृष्टि दोष
Show Answer
Q(3).
अबिन्दुकता नेत्र दोष वाले व्यक्ति के चश्मे में किस तरह के लेंस से दोष का निवारण होता है?
(A)
अवतल लेंस
(B)
बेलनाकार लेंस
(C)
उत्तल लेंस
(D)
द्विफोकसी लेंस
Show Answer
Q(4).
दोष रहित नेत्र 25 cm और अनंत के बीच रखी वस्तु को आसानी से देख पाता है, इसके बीच की दूरी को कहते हैं
(A)
दृष्टि परिसर
(B)
अनंत बिन्दु परिसर
(C)
निकट बिन्दु परिसर
(D)
कोई नहीं
Show Answer
Q(5).
मानव नेत्र दो हैं अतः इनका दृष्टि क्षेत्र होगा
(A)
180°
(B)
150°
(C)
160°
(D)
120°
Show Answer
Q(6).
दूर-दृष्टिवाली आँखें साफ-साफ देख सकती
(A)
दूर की वस्तुओं को
(B)
निकट की वस्तुओं को
(C)
बड़ी वस्तुओं को
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A)
दूर की वस्तुओं को
Q(7).
दीर्घ दृष्टिदोष होने का क्या कारण है?
(A)
अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का घटना
(B)
नेत्र गोलक का बड़ा हो जाना
(C)
अभिनेत्र लेंस की वक्रता का घटना
(D)
अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का अत्यधिक हो जाना
Show Answer
Ans: (D)
अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का अत्यधिक हो जाना
Q(8).
अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है
(A)
पुतली द्वारा
(B)
दृष्टिपटल द्वारा
(C)
पक्ष्माभी द्वारा
(D)
परितारिका द्वारा
Show Answer
Ans: (C)
पक्ष्माभी द्वारा
Q(9).
रेटिना प्रकाश को परिवर्तित करता है—
(A)
विद्युत ऊर्जा में
(B)
विद्युत सिगनल में
(C)
वास्तविक प्रतिबिम्ब में
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (B)
विद्युत सिगनल में
Q(10).
नेत्र दान करने वाले व्यक्ति की आयु सीमा होगी
(A)
10 वर्ष
(B)
25 वर्ष
(C)
60 वर्ष
(D)
इनमें से सभी
Show Answer
Q(11).
मृत्यु के पश्चात् कितने घंटे के अंदर नेत्र निकाल लेना चाहिए?
(A)
2 से 3 घंटे के भीतर
(B)
4 से 6 घंटे के भीतर
(C)
8 से 10 घंटे के भीतर
(D)
10 से 12 घंटे के भीतर
Show Answer
Ans: (B)
4 से 6 घंटे के भीतर
Q(12).
इनमें से कौन व्यक्ति नेत्र दान कर सकता है?
(A)
संक्रामक रोग से पीडित
(B)
मधुमेह का रोगी
(C)
दमे का रोगी
(D)
(B) एवं (C) दोनों
Show Answer
Ans: (D)
(B) एवं (C) दोनों
Q(13).
कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्नल में उपयोग होता है?
(A)
नीला रंग
(B)
बैंगनी रंग
(C)
लाल रंग
(D)
पीला रंग
Show Answer
Q(14).
श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो रंग सबसे अधिक विचलित होता है, वह है-
(A)
लाल
(B)
पीला
(C)
बैंगनी
(D)
नीला
Show Answer
Q(15).
प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर नेत्र में प्रवेश करता है। इस झिल्ली को कहते हैं
(A)
नेत्र पटल
(B)
कॉर्निया
(C)
परितारिका
(D)
पुतली
Show Answer
Q(16).
प्रिज्म से होकर सूर्य का श्वेत प्रकाश गुजरने पर श्वेत प्रकाश सात रंगों में विच्छेदित हो जाता है। इसमें लाल रंग के प्रकाश का, विचलनं–
(A)
बैंगनी प्रकाश से कम है।
(B)
हरे प्रकाश से कम है
(C)
आसमानी से कम है
(D)
सभी रंगों से कम है
Show Answer
Ans: (D)
सभी रंगों से कम है
Q(17).
चूजे के दृष्टिपटल में कौन-सी कोशिकाएँ नहीं होती हैं
(A)
संशलाका कोशिकाएँ
(B)
शंकु कोशिकाएँ
(C)
ऊपर दिए दोनों
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(18).
सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोला दिखता है
(A)
गोलाकार
(B)
अण्डाकार
(C)
चपटा
(D)
घनाकार
Show Answer
Q(19).
काँच का अपवर्तनांक किस वर्ण के लिए अधिकतम है?
(A)
लाल
(B)
पीला
(C)
बैंगनी
(D)
आसमानी
Show Answer
Q(20).
लाल गुलाब को हरे प्रकाश में देखा जाए तो यह कैसा प्रतीत होगा?
(A)
पीला
(B)
बैंगनी
(C)
काला
(D)
नीला
Show Answer
Q(21).
प्रकाश का प्राथमिक वर्ण कौन है?
(A)
लाल
(B)
नीला
(C)
हरा
(D)
तीनों
Show Answer
Q(22).
पेशियों के शिथिल होने पर अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी लगभग होती है
(A)
3.5 cm
(B)
2.5 cm
(C)
4.2 cm
(D)
2.7cm
Show Answer
Q(23).
अति सूक्ष्म कण किस तरह के प्रकाश को प्रकीर्ण करते हैं?
(A)
लाल
(B)
पीला
(C)
नीला
(D)
बैंगनी
Show Answer
Q(24).
किसी प्रिज्म से होकर गुजरने वाली प्रकाश के लिए आपतन कोण (i) और अपवर्तन कोण (r) हो, तो निर्गत कोण का मान क्या होगा?
(A)
Lr के बराबर होगा
(B)
Lr से छोटा होगा
(C)
Li + Lr के बराबर होगा
(D)
Li के बराबर होगा
Show Answer
Ans: (D)
Li के बराबर होगा
Q(25).
वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है?
(A)
1 मिनट
(B)
2 मिनट
(C)
3 मिनट
(D)
4 मिनट
Show Answer
Q(26).
उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाई देता है:
(A)
पीला
(B)
लाल
(C)
नीला
(D)
काला
Show Answer
Q(27).
Å (एंगस्ट्रान) का मान क्या होता है?
(A)
10-10 m
(B)
10-8 m
(C)
10-11 m
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(28).
‘प्रिज्म से प्रकाश की कौन सी परिघटना घटती है?
(A)
परावर्तन
(B)
अपवर्तन
(C)
वर्ण विक्षेपण
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(29).
नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है?
(A)
निकट-दृष्टि दोष
(B)
दूर-दृष्टि दोष
(C)
जरा-दूरदर्शिता
(D)
इनमें कोई नहीं
Show Answer
Q(30).
किस दृष्टि-दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के आगे बनता है?
(A)
निकट-दृष्टि दोष में
(B)
दूर-दृष्टि दोष में
(C)
जरा-दूरदर्शिता में
(D)
इनमें कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A)
निकट-दृष्टि दोष में
Q(31).
नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है।
(A)
निकट-दृष्टि दोष
(B)
दूर-दृष्टि दोष
(C)
जरा-दृष्टि दोष
(D)
वर्णांधता
Show Answer
Q(32).
तारों के टिमटिमाते प्रतीत होने का कारण है
(A)
वायुमंडलीय अपवर्तन
(B)
वायुमंडलीय वर्ण-विक्षेपण
(C)
वायुमंडलीय प्रकीर्णन
(D)
इनमें कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A)
वायुमंडलीय अपवर्तन
Q(33).
एक प्रिन्म द्वारा श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम में वर्ण-विक्षेपण जिस घटना के कारण होता है, वह घटना है।
(A)
परावर्तन
(B)
अपवर्तन
(C)
विकीर्णन
(D)
कोई नहीं
Show Answer
Q(34).
किसी कण पर पड़कर प्रकाश के एक अंश के विभिन्न दिशाओं में छितराने को कहते हैं
(A)
प्रकाश का परावर्तन
(B)
प्रकाश का अपवर्तन
(C)
प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण
(D)
प्रकाश का प्रकीर्णन
Show Answer
Ans: (D)
प्रकाश का प्रकीर्णन
Q(35).
सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई पड़ता है, क्योंकि वायुमंडल के कण
(A)
लाल रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं
(B)
नारंगी रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं
(C)
नीले रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं
(D)
पीले रंग को बहुत कम प्रकीर्णित कर देते हैं
Show Answer
Ans: (C)
नीले रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं
Q(36).
आँख व्यवहार होता है-
(A)
अवतल दर्पण की तरह
(B)
उत्तल लेंस की तरह
(C)
समतल दर्पण की तरह
(D)
इनमें कोई नहीं
Show Answer
Ans: (B)
उत्तल लेंस की तरह
Q(37).
एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है।
Show Answer
Q(38).
यदि किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है, तो वह व्यक्ति किस दृष्टि दोष से पीड़ित है?
(A)
दूर-दृष्टि दोष से
(B)
निकट-दृष्टि दोष से
(C)
जरा-दूरदर्शिता से
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A)
दूर-दृष्टि दोष से
Q(39).
किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन को कहा जाता है
(A)
कोलॉइड
(B)
पुंज
(C)
प्रकाश
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(40).
नेत्र गोलक का व्यास लगभग होता है
(A)
2.3 cm
(B)
2.4 cm
(C)
3.3 cm
(D)
3.4 cm
Show Answer
Q(41).
विद्युत सिग्नल कौन उत्पन्न करता है
(A)
परितारिका
(B)
प्रकाश सुग्राही
(C)
पुतली
(D)
इनमें सभी
Show Answer
Q(42).
सिग्नलो की व्याख्या कहां होती है
(A)
मस्तिष्क में
(B)
पुतली में
(C)
रेटिना में
(D)
कॉर्निया में
Show Answer
Q(43).
मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?
(A)
उत्तल
(B)
अवतल
(C)
बलयाकार
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(44).
पुतली के साइज को नियंत्रित करने वाला गहरा पेशीय डायफ्राम क्या कहलाता है ?
(A)
परितारिका
(B)
अभिनेत्र लेंस
(C)
नेत्र पटल
(D)
रेटिना
Show Answer
Q(45).
आँख की पुतली किस प्रकार कार्य करती है ?
(A)
दृक तंत्रिका की भाँति
(B)
पुतली की भाँति
(C)
परितारिका की भाँति
(D)
परिवर्ती द्वारक की भाँति
Show Answer
Ans: (D)
परिवर्ती द्वारक की भाँति
Q(46).
कॉर्निया के पीछे एक संरचना होती है उसे—
(A)
पुतली
(B)
नेत्र पटल
(C)
रेटिना
(D)
परितारिका
Show Answer
Q(47).
निकट दृष्टिदोष उत्पन्न होने का क्या कारण है ?
(A)
अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना
(B)
अभिनेत्र लेंस की वक्रता का घट जाना
(C)
नेत्र गोलक की लम्बाई घट जाना
(D)
सभी कथन सत्य हैं
Show Answer
Ans: (A)
अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना
Q(48).
निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का व्यवहार होता है ?
(A)
उत्तल
(B)
अवतल
(C)
समतल
(D)
सभी
Show Answer
Q(49).
आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है
(A)
परितारिका
(B)
पक्ष्माभी पेशियाँ
(C)
पुतली
(D)
लेंस
Show Answer
Q(50).
नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है-
(A)
नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
(B)
अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(C)
कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (C)
कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
Q(51).
मंद प्रकाश में किसकी शिथिलता से पुतली पूर्ण रूप से फैल जाती है।
(A)
कॉर्निया
(B)
परितारिका
(C)
एरिस
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(52).
नेत्र गोलक के गोल होने पर देख पाते हैं
(A)
निकट की वस्तुओं को
(B)
दूर की वस्तुओं को
(C)
25 cm की दूरी पर की वस्तुओं को
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A)
निकट की वस्तुओं को
Q(53).
वस्तु को हटा लेने के बाद भी नेत्र पटल पर प्रतिबिम्ब कितने सेकेण्ड तक रहता है ?
(A)
1/10s
(B)
1/20s
(C)
1/16s
(D)
1/5s
Show Answer
Q(54).
दृष्टि निर्बंध सिद्धांत का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
(A)
चलचित्र प्रक्षेपन में
(B)
फोटोग्राफी कैमरे में
(C)
सूक्ष्मदर्शी में
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A)
चलचित्र प्रक्षेपन में
Q(55).
कॉर्निया के पीछे क्या है जो काले रंग की पेशियों का समुच्चय है-
(A)
परितारिका
(B)
नेत्र पटल
(C)
दृष्टि पटल
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q(56).
जो नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है।
(A)
दूर-दृष्टि दोष
(B)
निकट-दृष्टि दोष
(C)
जरा-दृष्टि दोष
(D)
वर्णाधंता
Show Answer
Q(57).
किस दृष्टि-दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के आगे बनता है?
(A)
निकट-दृष्टि दोष में
(B)
दूर-दृष्टि दोष में
(C)
जरा-दूरदर्शिता में
(D)
इनमें कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A)
निकट-दृष्टि दोष में
Q(58).
नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है।
(A)
निकट-दृष्टि दोष
(B)
दूर-दृष्टि दोष
(C)
जरा-दृष्टि दोष
(D)
वर्णाधंता
Show Answer
Q(59).
चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है-
(A)
नीला
(B)
उजला
(C)
लाल
(D)
काला
Show Answer
Q(60).
श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना है?
(A)
तीन
(B)
चार
(C)
पाँच
(D)
सात
Show Answer
Q(61).
दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है?
(A)
बैंगनी
(B)
लाल
(C)
नीला
(D)
पीला
Show Answer
Q(62).
इन्द्रधनुष का वनना किस परिघटना पर आधारित है?
(A)
प्रकाश का परावर्तन
(B)
प्रकाश का अपवर्तन
(C)
प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (C)
प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
Q(63).
जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है।
(A)
दूर दृष्टि दोष
(B)
निकट दृष्टि दोष
(C)
जरादृष्टि दोष
(D)
वर्णान्धता
Show Answer
Q(64).
किसी कोलायडी विलयन में निलंबित कणो से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है-
(A)
वायुमंडलीय प्रभाव
(B)
किंडल प्रभाव
(C)
टिंडल प्रभाव
(D)
क्वींटल प्रभाव
Show Answer
Q(65).
सामान्य मानव नेत्र को दूर बिन्दु-
(A)
25 सेमी पर होता है
(B)
25 मिमी पर होता है
(C)
25 मी० पर होता है
(D)
अनंत पर होता है
Show Answer
Q(66).
मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं?
(A)
कॉर्निया
(B)
परितारिका
(C)
पुतली
(D)
रेटिना या दृष्टिपटल
Show Answer
Ans: (D)
रेटिना या दृष्टिपटल
Q(67).
तारों के टीमटीमाने की व्याख्या किस सिद्धांत पर आधारित है?
(A)
अपवर्तन के सिद्धांत
(B)
प्रकीर्णन के सिद्धांत
(C)
वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत
(D)
इनमें कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A)
अपवर्तन के सिद्धांत
Q(68).
नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है?
(A)
निकट-दृष्टि दोष
(B)
दूर-दृष्टि दोष
(C)
जरा-दूरदर्शिता
(D)
इनमें कोई नहीं
Show Answer
Q(69).
नेत्र में किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब होता है।
(A)
काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
(B)
काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
(C)
वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
(D)
वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
Show Answer
Ans: (C)
वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
Q(70).
जो नेत्र निकट स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है।
(A)
दूर-दृष्टि दोष
(B)
निकट-दृष्टि दोष
(C)
जरा-दृष्टि दोष
(D)
वर्णाधता
Show Answer
Q(71).
श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है, तब जो रंग (वर्ण) सबसे अधिक विचलित होता है, वह है।
(A)
नीला
(B)
लाल
(C)
बैंगनी
(D)
नीला और लाल दोनो
Show Answer
Q(72).
अपने लेंस की फोकस-दूरी को बदलकर दूर या निकट की वस्तु को साफ-साफ देख सकने के आँख के गुण को कहते हैं।
(A)
दूरदृष्टिता
(B)
समंजन-क्षमता
(C)
निकटदृष्टिता
(D)
जरा-दूरदर्शिता
Show Answer
Q(73).
जरा-दूरदर्शिता से पीड़ित व्यक्तिं का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है?
(A)
अवतल
(B)
बाइफोकल
(C)
अपसारी
(D)
अभिसारी
Show Answer
Q(74).
एक स्वस्थ मानव नेत्र के लिए निकट तथा दूर बिंदु क्रमशः होते हैं।
(A)
0 एवं 25 m
(B)
0 एवं अनंत
(C)
25 cm एवं 250 cm
(D)
25 cm एवं अनंत
Show Answer
Q(75).
विभिन्न दूरियों पर की वस्तुओं के प्रतिबिम्ब को फोकस करने के लिए आँख के लेंस की फोकस-दुरी परिवर्तित होती है।
(A)
पुतली द्वारा
(B)
रेटिना द्वारा
(C)
सिलियरी पेशियों द्वारा
(D)
आइरिस द्वारा
Show Answer
Ans: (C)
सिलियरी पेशियों द्वारा
No comments yet