Q1.
मंद प्रकाश में किसकी शिथिलता से पुतली पूर्ण रूप से फैल जाती है।
Most Imp
(A)
कॉर्निया
(B)
परितारिका
(C)
एरिस
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q2.
पुतली के साइज को नियंत्रित करने वाला गहरा पेशीय डायफ्राम क्या कहलाता है ?
(A)
परितारिका
(B)
अभिनेत्र लेंस
(C)
नेत्र पटल
(D)
रेटिना
Show Answer
Q3.
आँख व्यवहार होता है-
Most Imp
(A)
अवतल दर्पण की तरह
(B)
उत्तल लेंस की तरह
(C)
समतल दर्पण की तरह
(D)
इनमें कोई नहीं
Show Answer
Ans: (B) -
उत्तल लेंस की तरह
Q4.
दृष्टि निर्बंध सिद्धांत का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
(A)
चलचित्र प्रक्षेपन में
(B)
फोटोग्राफी कैमरे में
(C)
सूक्ष्मदर्शी में
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A) -
चलचित्र प्रक्षेपन में
Q5.
कॉर्निया के पीछे एक संरचना होती है उसे—
(A)
पुतली
(B)
नेत्र पटल
(C)
रेटिना
(D)
परितारिका
Show Answer
Q6.
यदि किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है, तो वह व्यक्ति किस दृष्टि दोष से पीड़ित है?
(A)
दूर-दृष्टि दोष से
(B)
निकट-दृष्टि दोष से
(C)
जरा-दूरदर्शिता से
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A) -
दूर-दृष्टि दोष से
Q7.
सिग्नलो की व्याख्या कहां होती है
Most Imp
(A)
मस्तिष्क में
(B)
पुतली में
(C)
रेटिना में
(D)
कॉर्निया में
Show Answer
Q8.
नेत्र गोलक के गोल होने पर देख पाते हैं
Most Imp
(A)
निकट की वस्तुओं को
(B)
दूर की वस्तुओं को
(C)
25 cm की दूरी पर की वस्तुओं को
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (A) -
निकट की वस्तुओं को
Q9.
आँख की पुतली किस प्रकार कार्य करती है ?
Most Imp
(A)
दृक तंत्रिका की भाँति
(B)
पुतली की भाँति
(C)
परितारिका की भाँति
(D)
परिवर्ती द्वारक की भाँति
Show Answer
Ans: (D) -
परिवर्ती द्वारक की भाँति
Q10.
मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?
Most Imp
(A)
उत्तल
(B)
अवतल
(C)
बलयाकार
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q11.
कॉर्निया के पीछे क्या है जो काले रंग की पेशियों का समुच्चय है-
(A)
परितारिका
(B)
नेत्र पटल
(C)
दृष्टि पटल
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q12.
एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है।
Show Answer
Q13.
किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन को कहा जाता है
(A)
कोलॉइड
(B)
पुंज
(C)
प्रकाश
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q14.
विद्युत सिग्नल कौन उत्पन्न करता है
Most Imp
(A)
परितारिका
(B)
प्रकाश सुग्राही
(C)
पुतली
(D)
इनमें सभी
Show Answer
Ans: (B) -
प्रकाश सुग्राही
Q15.
निकट दृष्टिदोष उत्पन्न होने का क्या कारण है ?
Most Imp
(A)
अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना
(B)
अभिनेत्र लेंस की वक्रता का घट जाना
(C)
नेत्र गोलक की लम्बाई घट जाना
(D)
सभी कथन सत्य हैं
Show Answer
Ans: (A) -
अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना
Q16.
निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का व्यवहार होता है ?
Most Imp
(A)
उत्तल
(B)
अवतल
(C)
समतल
(D)
सभी
Show Answer
Q17.
आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है
Most Imp
(A)
परितारिका
(B)
पक्ष्माभी पेशियाँ
(C)
पुतली
(D)
लेंस
Show Answer
Q18.
वस्तु को हटा लेने के बाद भी नेत्र पटल पर प्रतिबिम्ब कितने सेकेण्ड तक रहता है ?
Most Imp
(A)
1/10s
(B)
1/20s
(C)
1/16s
(D)
1/5s
Show Answer
Q19.
नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है-
(A)
नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
(B)
अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(C)
कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(D)
इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Ans: (C) -
कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
Q20.
नेत्र गोलक का व्यास लगभग होता है
Most Imp
(A)
2.3 cm
(B)
2.4 cm
(C)
3.3 cm
(D)
3.4 cm
Show Answer
Existing Comments
No comments yet.
Submit feedback for the post: