इस पोस्ट में 100+ भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर, Important GK Questions, GK MCQ Practice Set से संबंधित सभी Important GK Questions का संग्रह है | ये Important GK Questions के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है। यहां जैसे ही आप किसी भी पोस्ट के Start Test बटन को क्लिक करेंगे उसके बाद वह पोस्ट खुलेगा जिसमें आपको प्रश्न और उसके चार-चार विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमें केवल एक ही उत्तर सही होगा आपको सही उत्तर देखने के लिए Show Answer का बटन दबाना पड़ेगा जिससे उस प्रश्न का उत्तर दिख जाएगा |
साथ ही साथ उसी पोस्ट में सभी प्रश्नों को देखने के बाद आपको MCQ Test मिलेगा जितने प्रश्नों को आपने इस पोस्ट में देखा है | जिससे आपकी तैयारी और भी आसान हो जाएगी और तैयारी करने में मजा भी आएगा | ये सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित प्रश्न हैं जो कि परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं | यह प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो UPSC, BPSC, SSC, RAILWAY, SSC CGL, Banking Exam और भी सभी सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं |
अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Student को शेयर करें |
Total ( 50 ) Questions Duration: 30 Minutes
Q1. ध्वनि की तीव्रता कहते हैं |
Ans: (A) - किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकंड में गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा
Q2. निम्न मे से उच्च ताप वाले अतिसम्वाहक है ?
Ans: (C) - मिट्टी के ओक्साइड
Q3. गतिज ऊर्जा किसे कहते है|
Ans: (C) - किसी वस्तु में उसकी गति के कारण निहित ऊर्जा को
Q4. लेन्स कि क्षमता का SI मात्रक
Ans: (D) - डाइऑप्टर
Q5. किसी धातु को तार मे परिवर्तित करने की क्रि्या क्या कहलाती है ?
Ans: (C) - तन्यता
Q6. विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते है
Ans: (B) - जनित्र
Q7. वह न्यनतम दुरी जिस पर रखी कोई वस्तु बिना किसी तनाब के अत्यधिक स्पष्ट देखी जा सकती है|
Ans: (A) - 40 cm तक
Q8. आइजक न्यूटन ने गणित कि नई शाखा क़ी खोज क़ी | जिसे क्या कहते है ?
Ans: (B) - कलन
Q9. निम्न मे से अद्रश्य कण कौन सा है?
Ans: (D) - न्युट्रिनो
Q10. लेन्स का केन्द्रिय विन्दु क्या कहलाता है ?
Ans: (C) - प्रकाशिक केन्द्र
Q11. निम्न मे से किस धातु अयस्क मे लोहा नही होता है ?
Ans: (A) - कैसिटेराइट
Q12. कुछ पदाथ॔ कठोर, चमकीले, आघातवर्ध,तन्य,ध्वानिक और उष्मा तथा विजली के सुचा्लक होते है |
Ans: (C) - धातु
Q13. रेटिना पर किसी वस्तु का उलटा तथा वास्त्विक प्रेतिबिबं बनाता है-
Ans: (C) - अभिनेत्र -लेंस
Q14. न्यट्रोन की खोज किसने की ?
Ans: (C) - जे.चैडविक
Q15. एल्कोहोल पानी क़ीअपेक्षा अधिक वाष्पशिल होता है क्यो कि ?
Ans: (B) - इसका कव्थनांक पानी से कम है |
Q16. लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है ?
Ans: (A) - डाइऑपटर
Q17. ध्वनि की गति सबसे तेज किस माध्यम में चलती है?
Ans: (A) - ठोस
Q18. सूर्य हमे वास्तविक सूर्योदय से लगभग कितने मिनिट पूर्ब दिखाई देने लगता है?
Ans: (C) - 2 मिनिट पूर्ब
Q19. चुंबक के चारो और का क्षेञ जिसमे उसके बल का संसूचन किया जा सकता है कहलाता है|
Ans: (B) - चम्बकीय क्षेञ
Q20. इंद्रधनुष सदैव किस दिशा में बनता है |
Ans: (A) - सूर्य के विपरीत दिशा में
Q21. सामान्यतया क्वार्ट्ज घडियो आदि मे प्रयुक्त होने वाले क्वार्ट्ज क्रिस्ट्ल रासायनिक रूप से किस के बने होते है?
Ans: (C) - सिलिकन डाइ ओक्साइड
Q22. प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर नेत्र मे प्रबेश क्ररता है इस झिली को कहते है |
Ans: (D) - कोर्निया
Q23. प्रत्यास्थता गुणांक की विमा होती है ?
Ans: (C) - दाब की
Q24. किसी लेन्स मे बाहर की अोर उभ्ररे दो गोलिया पृष्ठ उसे कहते है-
Ans: (C) - दो- उतल लेन्स
Q25. विद्युत-चुंबकीय विकिरण के रूप में ऊर्जा की न्यूनतम मात्रा का उत्सर्जन होता है उसे कहते है|-
Ans: (A) - कवांटम
Q26. जल के अपचयन से प्राप्त गैस होती है ?
Ans: (A) - H2
Q27. जब प्रक़ाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम मे प्रवेश करता है तो उस माध्यम को क्य़ा क़हा जाता है ?
Ans: (A) - अपवर्तन
Q28. सुर्य का प्रकाश सात वेर्णो से मिलकर बना | यह विचार किस विज्ञानिक के दिमाग में आया |
Ans: (B) - न्यूटन
Q29. निम्न मे से किस के कारण नाभिकीय विखन्डन की क्रि्या होती है ?
Ans: (A) - प्रोटोन
Q30. आइजक न्यूटन का जन्म कहाॅ हुआ था ?
Ans: (A) - इंग्लॅण्ड में वूल्स्थोर्पे
Q31. एक बोतल मे 30 डेग्री सेल्सियस पर जल भरा है | बोतल क़ा ढक्कन चन्द्रमा पर खोलने पर ?
Ans: (C) - जल उबलने लगेगा
Q32. तारे टिमटिमाते क्यों प्रतीत होते है |
Ans: (C) - तारो के प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण
Q33. कोर्निया के पीछे एक सरचना होती है जिसे कहते है
Ans: (A) - परितारिका
Q34. सामान्य ताप एंव दाब (NTP ) पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है ?
Ans: (C) - 22.4 लीटर
Q35. आवर्ती के SI मात्रक का नाम किसके सम्मान में रखा गया |
Ans: (C) - हैनरिच रुडोल्फ हर्ट्ज़
Q36. वायुमण्डल मे किस गैस की उपस्थिति के कारण वायु मे पीतल का रन्ग फीका पड जाता है ?
Ans: (B) - हाइड्रोजन सल्फाइड
Q37. टरबाइन की आवश्यक चाल को बनाए रखने के लिए पवन की चाल कितनी होनी चाहिए-
Ans: (C) - 15 km/h
Q38. अभिकेन्द्र बल किसे कहते है-
Ans: (A) - केंद्र की ओर लगने वाला बल
Q39. दो पृषठो से घिरा हुआ कोई पारर्दर्शि माध्यम,जिसका एक या दोनो पृषठ गोलिया है |
Ans: (A) - लेन्स
Q40. तरंग का प्रत्यास्थता गुणांक संख्यात्मक तौर पर उस प्रतिबल के बराबर है जो |
Ans: (D) - तार की लम्बाई100% बढा दे
Q41. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता हैः
Ans: (C) - पक्षमाभी
Q42. ध्वनि की प्रबलता है
Ans: (C) - ध्वनि के लिए कानों की संवेदनशीलता की माप
Q43. अभिनेत्र लेंस की वह क्षमता जिसके कारण वह अपनी फोकस दूरी को समायोजित कर लेता है कहलाती हैै |
Ans: (B) - समंजन
Q44. जब बल लगाने से लम्बाई मे वृद्धि होती है, तो विकृति कहलाती है ?
Ans: (A) - अनुदैधर्य
Q45. परमाणु के अंदर न्यूट्रॉन की उपस्थिति की खोज किसने की ?
Ans: (C) - चैडविक
Q46. ब्लू्टूथ टेक्नोलोजी उपयोग मे आती है ?
Ans: (B) - उपकरणो के मध्य वायरलैस सम्पर्क मे
Q47. अन्तर आंण्विक बल होता है ?
Ans: (C) - बहुत कम परास का
Q48. निम्न मे से मार्श गैस कॉन सी है ?
Ans: (C) - CH4
Q49. नेत्र गोलक की आकृति लगभग गोलाकार होती है तथा इसका व्यास होता है
Ans: (D) - लगभग 2.3
Q50. 5 लिटर बैन्जीन का भार ?
Ans: (B) - गर्मी की अपेच्छा जाडो मे अधिक होता है
Vikas
Hello friends, myself Vikas. I am graduate and currently serving as a soldier. As the Writer and Founder of this blog, I share valuable information related to Current Affairs, Online Tests, and Test Series through this website.